Varanasi Cosmic Energy

  • Home
  • Varanasi Cosmic Energy

Varanasi Cosmic Energy A guru doesn’t take the burden from your shoulders, but helps you to strengthen your shoulders.

08/02/2025
01/12/2024

इसोप्निषद

30/11/2024

उपनिषद क्या होते है ।

24/11/2024

मैडिटेशन के १५ फायदे

22/11/2024

वेद पाठ ved path

शिखाबन्धन (वन्दन) आचमन के पश्चात् शिखा को जल से गीला करके उसमें ऐसी गाँठ लगानी चाहिये, जो सिरा नीचे से खुल जाए। इसे आधी ...
18/11/2024

शिखाबन्धन (वन्दन) आचमन के पश्चात् शिखा को जल से गीला करके उसमें ऐसी गाँठ लगानी चाहिये, जो सिरा नीचे से खुल जाए।
इसे आधी गाँठ कहते हैं। गाँठ लगाते समय गायत्री मन्त्र का उच्चारण करते जाना चाहिये ।
शिखा, मस्तिष्क के केन्द्र बिन्दु पर स्थापित है। जैसे रेडियो के ध्वनि विस्तारक केन्द्रों में ऊँचे खम्भे लगे होते हैं और वहाँ से ब्राडकास्ट की तरंगें चारों ओर फेंकी जाती हैं, उसी प्रकार हमारे मस्तिष्क का विद्युत् भण्डार शिखा स्थान पर है, उस केन्द्र में से हमारे विचार, संकल्प और शक्ति परमाणु हर घड़ी बाहर निकल-निकलकर आकाश में दौड़ते रहते हैं।
इस प्रवाह से शक्ति का अनावश्यक व्यय होता है और अपना कोष घटता है। इसका प्रतिरोध करने के लिये शिखा में गाँठ लगा देते हैं। सदा गाँठ लगाये रहने से अपनी मानसिक शक्तियों का बहुत-सा अपव्यय बच जाता है।

सन्ध्या करते समय विशेष रूप से गाँठ लगाने का प्रयोजन यह है कि रात्रि को सोते समय यह गाँठ प्रायः शिथिल हो जाती है या खुल जाती है। फिर स्नान करते समय केश-शुद्धि के लिये शिखा को खोलना पड़ता है। सन्ध्या करते समय अनेक सूक्ष्म तत्त्व आकर्षित होकर अपने अन्दर स्थिर होते हैं, वे सब मस्तिष्क केन्द्र से निकलकर बाहर न उड़ जाए इसलिये शिखा में गाँठ लगा दी जाती है।
इसमें गाँठ लगा देने से भीतर भरी हुई वायु बाहर नहीं निकल पाती। गाँठ लगी हुई शिखा से भी यही प्रयोजन पूरा होता है। वह बाहर के विचार और शक्ति समूह को ग्रहण करती है । भीतर के तत्त्वों का अनावश्यक व्यय नहीं होने देती ।
आचमन से पूर्व शिखा बन्धन इसलिये नहीं होता, क्योंकि उस समय त्रिविध शक्ति का आकर्षण जहाँ जल द्वारा होता है, वह मस्तिष्क के मध्य केन्द्र द्वारा भी होता है। इस प्रकार शिखा खुली रहने से दुहरा लाभ होता है । तत्पश्चात् उसे बाँध दिया जाता है।

Shikha Bandhan (Worship) After Achman, the Shikha should be wet with water and a knot should be tied in it in such a way that the end is open from the bottom.
This is called a half knot. While tying the knot, one should keep reciting the Gayatri Mantra.
The Shikha is situated at the center point of the brain. Just as there are tall pillars in the sound amplifier centers of radio and from there the broadcast waves are thrown all around, similarly the electric store of our brain is at the Shikha place, from that center our thoughts, resolution and power atoms keep coming out and running in the sky every moment.
This flow leads to unnecessary expenditure of energy and our reserves get depleted. To resist this, a knot is tied in the Shikha. By always keeping the knot tied, a lot of wastage of our mental powers is saved.
The purpose of tying a knot especially while doing Sandhya is that this knot often becomes loose or opens while sleeping at night. Then while taking bath, the Shikha has to be opened for cleaning the hair. While doing Sandhya, many subtle elements get attracted and settle inside, so that they do not fly out of the brain centre, a knot is tied in the Shikha.

By tying a knot in it, the air filled inside does not come out. The same purpose is fulfilled by the knotted Shikha. It absorbs the thoughts and energy from outside. It does not allow the unnecessary expenditure of the elements inside.

The Shikha is not tied before Aachman, because at that time, where the three types of power are attracted by water, it is also attracted by the middle centre of the brain. In this way, there is double benefit of keeping the Shikha open. Thereafter, it is tied.

17/11/2024

फायदा 1: शारीरिक लचीलापन बढ़ाना]योग करने से शरीर का लचीलापन बढ़ता है। इससे आपके मांसपेशियों में खिंचाव आता है और आप आसानी से शरीर को विभिन्न मुद्राओं में ढाल सकते हैं।[फायदा 2: मांसपेशियों को मजबूत बनाना]योग से शरीर की मांसपेशियाँ मजबूत होती हैं। इससे आपके शरीर की सहनशक्ति और शक्ति में वृद्धि होती है।[फायदा 3: श्वसन प्रणाली में सुधार]योग के माध्यम से श्वसन प्रणाली मजबूत होती है। प्राणायाम और अन्य श्वसन क्रियाएँ आपके फेफड़ों को स्वस्थ रखती हैं।[फायदा 4: तनाव और चिंता को कम करना]योग करने से तनाव और चिंता कम होती है। यह मानसिक शांति प्रदान करता है और आपके मानसिक स्वास्थ्य को सुधारता है।[फायदा 5: ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करना]योग के आसनों से शरीर में रक्त संचार बेहतर होता है। इससे अंगों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलता है और ऊर्जा का संचार होता है।[फायदा 6: पाचन तंत्र को सुधारना]योग से पाचन तंत्र मजबूत होता है। इससे खाना अच्छी तरह से पचता है और पेट से जुड़ी समस्याएं कम होती हैं। [फायदा 7: वजन कम करना]योग के नियमित अभ्यास से वजन को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है। यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और शरीर को संतुलित रखता है।[फायदा 8: रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि]योग से शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होती है, जिससे आप कई बीमारियों से बचे रहते हैं।[फायदा 9: मानसिक स्पष्टता और एकाग्रता]योग से दिमाग में स्पष्टता आती है और एकाग्रता बढ़ती है। इससे हम किसी भी कार्य में बेहतर ध्यान लगा पाते हैं।[फायदा 10: नींद में सुधार]योग से नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है। रात को अच्छी नींद आती है, जिससे सुबह तरोताजा महसूस होता है।[फायदा 11: बैलेंस और कोऑर्डिनेशन में सुधार]योग करने से शरीर का संतुलन और कोऑर्डिनेशन बढ़ता है, जिससे गिरने और चोट लगने की संभावना कम होती है।[फायदा 12: शरीर का पोश्चर सुधारना]योग से शरीर का पोश्चर ठीक होता है। इससे मांसपेशियों में खिंचाव आता है और पीठ दर्द जैसी समस्याएं दूर होती हैं।[फायदा 13: आत्मविश्वास में वृद्धि]योग से आत्मविश्वास बढ़ता है। खुद में सकारात्मक बदलाव देखने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।[फायदा 14: हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा]योग से दिल मजबूत होता है। नियमित योग अभ्यास से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है और दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है।[फायदा 15: मानसिक और शारीरिक संतुलन]अंत में, योग से मानसिक और शारीरिक संतुलन में सुधार होता है। इससे हम जीवन के हर पहलू में स्थिरता और संतुलन बनाए रख सकते हैं।

06/11/2024

Arti

पेंटिंग स्टूडेंट्स
16/10/2024

पेंटिंग स्टूडेंट्स

Address


Opening Hours

Monday 05:00 - 21:00
Tuesday 05:00 - 21:00
Wednesday 05:00 - 21:00
Thursday 05:00 - 21:00
Friday 05:00 - 21:00
Saturday 05:00 - 21:00
Sunday 05:00 - 21:00

Telephone

+919415269605

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Varanasi Cosmic Energy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Varanasi Cosmic Energy:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram