18/10/2025
                                               द्वारा
भारत रत्न और मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध पूर्व राष्ट्रपति   की जयंती पर गवर्मेन्ट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को  #वैज्ञानिक_दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रेरित किया 
इस अवसर पर   स्कीम की जानकारी दी गई और   के सहयोग से   वितरित किया गया
गया एक सोच नई सोच संस्था के Founder & President Shashi Gupta ने बताया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साइंटिस्ट   ने शिरकत की
 यह कार्यक्रम स्कूल प्रिंसिपल   के नेतृत्व में किया और   ने इस कार्यक्रम को कॉर्डिनेट किया  
डॉ. दलबीर सिंह जी ने बताया कि विश्व में जितनी भी तरक्की हुई है उसका कारण वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने वाले वैज्ञानिक है वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जुड़े हुए लोगो ने अविष्कारों के माध्यम से मानव जीवन को सरल और समृद्ध बनाया उन्होंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी के मिसाइल और अंतरिक्ष कार्यक्रमों के योगदान का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को जिज्ञासु बनने, प्रयोग करने और असफलताओं से सीखने की सलाह दी
 इस अवसर पर शशी गुप्ता ने विद्यार्थियों को बताया कि अगर भारत को विश्व गुरु बनना है तो हर विद्यार्थी को सी वी रमन,श्री निवास रामानुजन, होमी जहांगीर भाभा, एपीजे अब्दुल कलाम, जगदीश चन्द्र बोस,हरगोविंद खुराना, अल्बर्ट आइंस्टीन, न्यूटन,गैलीलियो, थॉमस एडिसन,लुई पॉश्चर जैसे वैज्ञानिकों को फॉलो करना चाहिए इससे विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होगा और  पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सुधार और तकनीकी क्रांति से भारत प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा
 इस अवसर पर   ने एक सोच नई सोच संस्था द्वारा गर्मी की छुट्टियों में आयोजित सोशल इंटर्नशिप में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को जीवन मे मिलने वाले लाभों पर अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए
 इस अवसर पर सोहन लाल जी, सौरव सिंगला जी, विवेक जैन जी, भारती शर्मा जी, रेखा शर्मा जी और संगीता चावला जी आदि उपस्थित थे
Ek Soch Nai Soch NGO
Shashi Gupta
7015551486