Bhartiya NeuroTherapy

Bhartiya NeuroTherapy Neurotherapy is an ancient Indian rehabilitative blood circulation therapy based on the vedic principles & philosophy.

This natural healing therapy deals with nerves, muscles, joints and blood & lymphatic channels.

27/08/2025

For Typhoid
By- NT Jitendra ji

I- 1 pt LIV x 6
1 मिनट बाद
II- Cauda Equina
1 मिनट बाद
III -1pt Gal, 1pt Spl, 1pt Liv, 1pt Mu x 3
1 मिनट बाद
IV-1pt Gal, 1pt Liv, 1pt Gas - i x 3
1 मिनट बाद

V- 1pt Liv x 6

*For typhoid fever*

(7)liver middle point

हर एक घंटे में दे सकते है

By Sr Nt- SUDHAKAR JI

21/08/2025

*Update*

*For - Vitiligo/White spot/White patches*
1. मछली के साथ दूध लेने से ल्युकोडरमा ,खटाई के साथ दूध लेने से भी यह आता है ।
2. .बावची का पाउडर लेना है और जितना पेस्ट बनाना है उतनी मात्रा के अनुसार लेना है फिर गौ अर्क को लेना है उसमें पानी मिला लेना है फिर उस गौ अर्क को लेकर बावची के पाउडर में मिला लेना है और उसको पेस्ट बना ले और फिर उसे प्रभावित जगह पर लगाकर सुबह-सुबह की धूप में बैठना है ।आधा घंटा कम से कम धूप में बैठना है ।
3. रात के समय इनके ऊपर गाय का घी अप्लाई करे उससे पहले पानी से गीला कर ले ।
4. एक अंजीर 2 हरी छोटी इलायची लेनी है और सुबह-सुबह खाली पेट एक साथ खा लेना है । 1 से 2 साल तक लेना है ।
5. शरीर पर कोई साबुन का प्रयोग नही करना है ।
6. शरीर पर नहाने से पहले 1 कटोरी गाय का कच्चा दूध से मालिश करनी है । फिर नहा लेना है । उसके बाद गुलाब जल पूरे शरीर में लगा लेवे।
7. इस बीमारी के मरीज के मोशन में म्युकस आता है । उसे (5)Pan (3)Mu (5)Liv x 3 अन्य ट्रीट के साथ जरूर देना है । हफ्ते में 3-4 बार 2 चम्मच पानी में मिलाकर इसबघोल की भूसी लेनी है रात में । इससे आंतड़ी की म्युकस मेंम्ब्रेन को मजबूत करेगा और मोशन में म्युकस आना बंद हो जायेगें।
*ये टारगेट ट्रीटमेंट करने से पहले मरीज का पेट सेट कर ले ।*

*Line Of Treatment*

For Four Days
(3)Neclace Point
(½) Ku 20 sec (6)Medulla (2)Thrd ‘P’ (2)Thrd
P heparin
(8)Medulla x 2

For Next four Days
(15)Medulla
(15)Medulla (½) Ku 20 sec (10)Medulla(6)Gas only 3 Point x 2
P Heparin
(1)Gal (4)Liv (8)Th+ch (Block Thymus)
(12)Medulla
(12)Medulla (8) Rt Parkhoo (8)Lt Parkhoo

For Next Four Days
(1)Liv -3 Point x 4 Treatment
(8) Rt Parkhoo (8)Lt Parkhoo

For Next Four Days
(20) TF Gal (6)NNS Gal
(1)Gal x 2 Treatment

This sequence of treatment ,A,B,C and D ,has to be changed every four Day’s Other Treatment of Melanocyte - 1/2 ku 40 sec (6)Medulla (4)Thrd'P' [For Trial]

18/08/2025

🍎 सेब और प्रकृति के अनुसार प्रभाव

1. वात प्रकृति वाले

सेब (विशेषकर खट्टा या अधपका) वात को बढ़ाता है → गैस, कब्ज, पेट में मरोड़, जोड़ों में दर्द हो सकता है।

कच्चा सेब या रात को खाना वात वालों के लिए अच्छा नहीं है।

इन्हें मीठा, पका हुआ, भाप में पकाया या सेब का चटनी/सेब उबालकर खाना अधिक हितकारी है।

---

2. पित्त प्रकृति वाले

हरे या खट्टे सेब पित्त बढ़ा सकते हैं → जलन, एसिडिटी, सिरदर्द, चिड़चिड़ापन।

पित्त वालों के लिए मीठे लाल सेब (पके हुए) उत्तम माने जाते हैं।

पित्त वाले को खाली पेट खट्टा सेब नहीं खाना चाहिए।

---

3. कफ प्रकृति वाले

मीठे, भारी और अधिक मात्रा में सेब खाने से कफ बढ़ सकता है → बलगम, आलस्य, वजन बढ़ना।

कफ वालों को सेब कच्चा या सलाद में (कम मात्रा में) ठीक है, पर मीठा और ज्यादा मात्रा में नहीं।

खासकर रात में कफ वालों को सेब नहीं खाना चाहिए।

---

🔑 निष्कर्ष

वात प्रकृति → कच्चा/खट्टा सेब न खाएँ।

पित्त प्रकृति → हरा/खट्टा सेब न खाएँ।

कफ प्रकृति → मीठा और ज्यादा मात्रा में सेब न खाएँ।

👉 यानी, हर प्रकृति वाला सेब खा सकता है, लेकिन रूप और मात्रा अलग-अलग होनी चाहिए।

ठीक है 🙏
मैं आपको सेब खाने का सही समय और संयोजन (किसके साथ न खाना चाहिए) विस्तार से बता देता हूँ:

---

🍎 सेब खाने का सही समय

1. सुबह नाश्ते में (सबसे उत्तम समय)

सुबह पका हुआ मीठा सेब खाना सबसे ज़्यादा लाभकारी है।

इसमें फाइबर और प्राकृतिक शुगर होती है जो दिनभर ऊर्जा देती है।

वात, पित्त, कफ – सभी प्रकृति वालों के लिए सुबह सबसे अच्छा समय है।

2. भोजन से 1–2 घंटे पहले

फल हमेशा भोजन से पहले या बीच-बीच में लेना अच्छा है।

खाने के तुरंत बाद फल खाना पाचन में बाधा डालता है।

3. रात को सेब नहीं

रात को सेब खाने से गैस, पेट भारीपन, कफ और नींद में बाधा आ सकती है।

खासकर वात और कफ वालों को रात को बिल्कुल नहीं लेना चाहिए।

---

🍏 सेब किसके साथ नहीं खाना चाहिए (Wrong Combinations)

1. दूध के साथ नहीं

दूध + सेब = पाचन खराब, गैस, कब्ज और त्वचा रोग की संभावना।

आयुर्वेद में फल और दूध को विपरीत आहार माना गया है।

2. भोजन के तुरंत बाद नहीं

इससे पाचन धीमा होता है और भोजन सड़ने लगता है।

3. नमक के साथ नहीं

सेब में नमक डालकर खाना वात और पित्त को बढ़ा सकता है।

4. खट्टे फल या दही के साथ नहीं

इससे पेट में फर्मेंटेशन (खमीर उठना), गैस और एसिडिटी हो सकती है।

17/08/2025

Ibs patient को बेचैनी ghabrahat, behoshi बार बार रही थी

👉 *15 m×2 acetylcholine*
*👉8m ×2 trt =, चिंता + घबराहट (seratonine)*
*6medulla ×2 trt:- विश्राम + शांति(hypothalamus)*

Mild neutral × 6trt
Oxyen
M heparin emergency condition बिल्कुल ठीक हो गया

उनका body viral था इसलिए दो महीने तक viral, Adk ,6gasi
60Tf Liv × 3trt

उसके बाद एक महीने तक 1pt Liv × 6trt , infection & inflammation दिया patient 100% ibs से मुक्त हो गया

17/08/2025

*Skin allergy And Skin Problem or Morning sneezing*

T1 for 15 day's
I- Neutral
II-NAN
III- (1) Point Liv x6
IV- Inflammation Treatment formula
V- Kidney clear 1,3,5,7

T2
Working on digestion

*For Constipation*
Round Normal
Left side Treatment formula
*And other Treatment you can also apply*

*Target Treatment*
1. Skin allergy and skin disease Treatment
2. Vater New Gal

*Other Treatment for Trial*

*Trial fromula*
*For psoriasis*
*Made By* - Sr Nt Mukesh Banjara Ji
*From* - Surat Gujrat
T1
I- (2)Pan x 6
II- Metabolism Treatment
III- (6)Tf Gal:Liv (1) Point Gal (1) Point Liv x 3
IV- Acid Treatment
V- J Heparin
VI- Oxygen Treatment
VII- Full Kidney clear

T2
I- Vater New Gal

*Skin allergy And Skin Problem or Morning sneezing*
I- (2) pan x 6
II- (60) TF Gal: Liv x3
III- (6) Tf Gal (1) pt Gal (6) Tf Liv (1) pt liv x 6
IV- (1)Gal (1) Liv 3pt (1) Liv0(1) Mu0(2) chest only (5) Round arrow
V- (2) Gal (2) Liv 3pt (3) Liv0(3) Mu0(4) chest only (10) Round arrow
VI- (3) Gal (3) Liv 3pt (5) Liv0(5) Mu0(6) chest only (15) Round arrow
+ mukha dhoti Ha wali

31/07/2025

RA positive
CRP high ESR high
Diabetes
Hypothyroidism
Sleep disturbed
Periods irregular
Joints pain, stiffness and swelling

I. Neutral treatment
II. Ajay normal + (4) Thrd
III. ITF
Iv. (10) Pan Metabolism
V. (60) TF Gal liv wD x3
V. New Genes

KIDNEY clear twice a week

Ye 15 days dijiye ..uske baad hormonal treatment add karna hai.
Aap feedback dijiyega to accordingly changes karenge.

25/07/2025

Treatment for Herpes zosterI Viral Treatment
II. (4) Th
(8) Th
(12) Th
III. (1) pt liv x6
IV (7) Liv (middle)

23/07/2025

Treatment for AVN (Avascular necrosis) --
Set 1
1st trt- (2) Pan (½) Ku 6 sec (6) Adr (1) WD (6) Adr

IInd trt – i (15) Medulla (10) Pan (1) Pit (1) Th.Ch. (1) Thrd (6) Adr
ii (½) Ku 6 sec x trt
iii (1) WD (1) Pit (1) Rt. ov (1) Lt. Ov (1) Thrd (6) Adr
iv (1) Pit (4) Para (3) Gal (7) Liv (8) Lt. Parkhoo (6) Adr

After 15-20 days
Set 2
IIIrd trt – i (30) Medulla
ii (6) Adr x 2 trt
---------- 5 mint gap-------
iii (15) Lt Medulla (6) Swt (8) Lt. Parkhoo x 3 trt
iv (4) Para (7) Liv (8) Ch only (10) Adr
v A. heparin
vi (6) Adr x 2 trt
vii (1) Para (2) Pan (4) Liv x 3 trt
viii (8) Pan (6) WD (8) Ch. only (20) Round arrow

इसके लिए हमारे पास बेसिक trt तो है ही। जैसे NAN, Old UDF, LFB, B12 इत्यादि जो Vitamins की कमी को पूरा करेगा।

23/07/2025

*For High Prolactin*
I- (2)Pan x 6
II- (18)Pan
III- (20)Medulla

22/07/2025

🌹 *घर पर बनायें कफ सिरप।*

बदलते मौसम में सेहत का विशेष ध्यान रखना पड़ता है,क्योकि इस मौसम में सर्दी-जुकाम, खांसी, गले की खराश आदि समस्याएँ होने का खतरा बना रहता है. बहुत लोग सर्दी जुकाम हो जाने पर एंटी एंटीबायोटिक्स दवाओं का सेवन करते है पर हम आपको बता दे की ये आपकी सेहत पर बहुत बुरा असर डालती है, इसलिए इन दवाओं को लेने से अच्छा है की आप घर पर सर्दी-जुकाम को ठीक करने के लिए आयुर्वेदिक सिरप का इस्तेमाल करे. आप इसे घर पर ही बना सकते है. आज हम आपको घर पर ही कफ सिरप बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे है.

*आवश्यक सामग्री*

10-12 तुलसी के पत्ते, 3-4 लौंग, 2 चम्मच शहद , चुटकीभर सेंधा नमक, सोंठ और दालचीनी पाउडर, 2-3 काली मिर्च

*बनाने का तरीका*

कफ सिरप बनाने के लिए सबसे पहले तुलसी के थोड़े से पत्तो को लेकर धो ले,अब इसमें लौंग, सेंधा नमक, काली मिर्च, सोंठ और दालचीनी पाउडर मिला दे,अब इन सभी को एक साथ मिलाकर अच्छे से पीस लें. अब गैस पर एक बर्तन में एक गिलास पानी डालकर चढ़ा दे,जब ये पानी उबलने लगे तो इसमें तुलसी के पेस्ट डाल दे.जब पानी उबलते उबलते आधा रह जाएं तो इसे आंच से उतार ले.जब ये पानी ठंडा हो जाये तो इसमें शहद मिला दे. सिरप तैयार है. अब इसे एक कांच की शीशी में भरकर रख लें. सर्दी-जुकाम, गले में खराश होने पर इसका सेवन करें।

🌹🚩

21/07/2025

some interesting facts

1. Acidity is not only caused by improper diet but is more dominated by stress.

2. High blood pressure is not only caused by too much consumption of salty foods, but mainly due to not managing emotions.

3. Cholesterol is not only caused by fatty foods, but excessive laziness is more responsible.

4. Asthma is not only caused by the disruption in the supply of oxygen to the lungs, but frequent depressed emotions also make the lungs unstable.

5. Diabetes is not only caused due to excess consumption of glucose but over thinking and stubborn attitude also hampers the functioning of pancreas.

The true causes of any disease are:

ideological 50%

mental stress 25%

social 15%

physical 10%

If we want to be healthy, we need to correct the thoughts in our mind.

Address

Yamunanagar
135001

Opening Hours

Monday 9am - 8pm
Tuesday 9am - 8pm
Wednesday 9am - 8pm
Thursday 9am - 8pm
Friday 9am - 8pm
Saturday 9am - 8pm
Sunday 9am - 8pm

Telephone

+919555127290

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhartiya NeuroTherapy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Bhartiya NeuroTherapy:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram