
08/06/2025
उत्तर भारत, विशेषकर बिहार वो जगह है जहाँ न पैसा है, न शिक्षा है, पर कामना में कोई कमी नहीं है। हमने ये धारणा बना ली है कि जो कुछ भी पाना है, वो या तो शरीर से, या मानसिक कल्पना, अंधविश्वास और मन्नत माँगने से मिल जाएगा। आप गरीब और अशिक्षित हो — घर आते हो, बच्चों को मारते-पीटते हो और पत्नी का बलात्कार करते हो, वही चीज़ फिर फिल्मों में आ जाती है। शिक्षा और वास्तविक धर्म की ज़रूरत है। जिस दिन सचमुच ही साक्षर होने लग गए हमारे यूपी, बिहार, उस दिन भारत का और पूरी दुनिया का नक्शा बदल जाएगा।
उत्तर भारत, विशेषकर बिहार वो जगह है जहाँ न पैसा है, न शिक्षा है, पर कामना में कोई कमी नहीं है। हमने ये धारणा बना ली है क...