
09/07/2025
डॉ. शेख मोहम्मद खान ने रचा कीर्तिमान, एक ही दिन में किए 10 जॉइंट रिप्लेसमेंट ऑपरेशन
जयपुर | सीकर रोड स्थित सीकेएस हॉस्पिटल के वरिष्ठ जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. शेख मोहम्मद खान ने चिकित्सा क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बनाते हुए एक ही दिन में 10 जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए। इनमें घुटना, कूल्हा रिप्लेसमेंट और एसीएल लिगामेंट सर्जरी शामिल थीं। हॉस्पिटल के ग्रुप सीईओ डॉ. शरीफ ने इसे आधुनिक सुविधाओं और टीमवर्क की मिसाल बताया। निदेशक डॉ. प्रकाश चांदवानी ने कहा कि यह उपलब्धि चिकित्सा जगत के लिए प्रेरणादायी है। गरीब व जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क इलाज कर चुके डॉ. शेख पूर्व में एसएमएस अस्पताल में भी सेवाएं दे चुके हैं।