30/07/2022
डॉ. उपाध्याय एक ऐसी संस्था जो भारत में पहली बार शुगर को जड़ से ख़त्म करने के लिए ठाना और आपके लिए तैयार किया शुगर का ऐसा दवा जो आपकी शुगर की समस्या को जड़ से ख़त्म करने में कारगर है:- शुगर आज के समय में हर घर की समस्या हो चुकी है। आपको बताते चले शुगर जिसे मधुमेह या डायबिटीज़ के नाम से भी जानते है। जो हमारे शरीर में उपस्थित रक्त में- ग्लूकोज या शुगर का स्तर बढ़ जाने की वजह से होता है। ग्लूकोज हमारे शरीर को हमारे भोजन के द्वारा मिलता है और इस ग्लूकोज को इंसुलिन नामांक हार्मोन्स कोशिकाओं तक पहुंचाने का कार्य करता है। ताकि उन्हें ताकत मिल सके। तो हमें मधुमेह बीमारी को समझने से पहले इंसुलिन का महत्व समझना होगा। इंसुलिन एक ऐसा हार्मोन्स होता है। जो शरीर में कार्बोहाइड्रेड और वसा के पाचन को नियंत्रित करता है। इंसुलिन के बिना ग्लूकोज शरीर में प्रवेश नहीं कर सकता है। यह रक्तवाहिकायो ( खून की नली या रास्ते ) में एकत्रित हो जाता है। ऐसे में व्यक्ति को वो शक्ति नहीं मिल पाती जो उसे मिलनी चाहिए। इससे व्यक्ति मधुमेह (शुगर,डायबिटीज) से ग्रस्त हो जाता है।