05/07/2022
'हमसफर रिश्ता' - जाट समाज के लिए पूर्णतः समर्पित मैरिज ब्यूरो है। इसका प्रधान कार्यालय जोधपुर में है। जाट समाज के युवक-युवतियां जो अपने लिए सजातीय जीवनसाथी चाहते हैं और ऐसे माता-पिता जो अपने बच्चों के लिए जाट समाज में वैवाहिक रिश्ता ढूंढ रहे हैं। वे अपना रजिस्ट्रेशन humsafarrishta.com पर करवा सकते हैं। यहां उनके लिए सजातीय रिश्तों के अनेक अवसर मिलेंगे। साथ ही समाज से ताल्लुक रखने वाले विधुर-विधवा और तलाकशुदा व्यक्ति भी यहां अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह उनके लिए भी जीवनसाथी ढूढ़ने का एक बेहतरीन जरिया है।
सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र में कार्यरत नौकरीपेशा, स्वयं का रोजगार करने वाले, दुकानदार, व्यापार और कृषि व्यवसाय करने वाले व्यक्ति देश-विदेश में कहीं भी निवास करते हैं। जोधपुर व आसपास के मारवाड़ क्षेत्र में जाट समाज में सजातीय रिश्ते की इच्छा रखते हैं। 'हमसफर रिश्ते' - जाट समाज मैरिज ब्यूरो पर अपना ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह तेजी से बदलते सामाजिक परिवेश में वैवाहिक रिश्ते ढूढ़ने का उत्तम मंच और माध्यम है।
पेशेवर कार्यप्रणाली :- 'हमसफर रिश्ता' - जाट समाज मैरिज ब्यूरो ट्रेडिशनल तौर-तरीकों के साथ-साथ पेशेवर तरीके से काम करता है। यहां रजिस्टर्ड आवेदक की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है। किसी भी पक्ष के साथ छल-कपट नहीं हो इसके लिए मल्टी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया रखी गई है। रजिस्ट्रेशन के बाद मैचिंग पक्षकारों के बीच मीटिंग करवाई जाती है। उसके बाद पक्षकारों की मांग के अनुसार शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय, जन्म प्रमाण, जाति, चरित्र, मेडिकल, फैमिली बैकग्राउंड व अन्य दावों के लिए वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अपनाई जाती है।
Humsafar Rishta is the Best Jat Marriage Bureau In Jodhpur, Rajasthan for every jat samaj boy, girl, bachelor, widow, divorce, etc. Register Fast