04/11/2024
India Canada Conflict: खबरदार जो इंडियंंस को धमकाया... मंदिर हमले पर मोदी सरकार ने ट्रूडो गवर्नमेंट को किया टाइट, हुआ एक और बड़ा खुलासा
कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर हमले को लेकर ने सख्त रुख अपना लिया है. विदेश मंत्रालय ने जस्टिन ट्रूडो सरकार को साफ-साफ चेतावनी दी है कि भारतीयों को धमकाया न जाए. हमारे राजदूतों को हमारे लोगों तक पहुंचने से न रोका. उन्हें किसी भी तरह प्रताड़ित न किया जाए. भारत सरकार ने पूजा स्थलों पर हमले तुरंत रोकने और दोषी खालिस्तानियों को तुरंत दबोचने की मांग की है. उधर, मंदिर पर हमले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. कनाडा के हिंदू फेडरेशन ने बताया कि 4 दिन पहले ही वहां की पुलिस को पत्र लिखकर हमले की आशंका जताई गई थी. सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई थी, इसके बावजूद सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, कल ओंटारियो के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों ने जिस तरह की हिंसा फैलाई, उसकी हम निंदा करते हैं. कनाडा सरकार यह सुनिश्चित करे कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए. हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं. विदेश मंत्रालय ने ट्रूडो सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को तक हमारे अधिकारियों की पहुंच सुनिश्चित की जाए और उन्हें किसी धमकी, उत्पीड़न और हिंसा के जरिए न रोका जाए.
चार दिन पहले ही बताया, फिर भी हुआ हमला
इस बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है. कनाडा के हिंदू फेडरेशन ने एक लेटर जारी कर बताया कि 30 अक्तूबर को ही स्थानीय पुलिस को एक शिकायत पत्र सौंपा गया था. उसमें दिवाली उत्सव के कारण 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मंदिरों के लिए पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई थी. लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया. इसकी वजह से हमले हुए. वहीं, वैंकूवर में गुरुद्वारे के ओर एक बफर जोन बनाया गया. भारी फोर्स लगाई गई. आखिर इस हमले का जिम्मेदार कौन है. दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.