02/08/2018
बताशे वाली गली “नेहा चौरसिया“
दोपहर के 3:00 बजते ही क्राइस्ट चर्च कॉलेज की घंटी रोज की तरह बजे और कॉलेज से सफेद नीली यूनिफार्म पहने दो चोटी वाली लड़कियां मेन गेट से हंसती मुस्कुराती बाहर आने लगी कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज के इलाके में हर शाम घंटी बजने के बाद ठीक सामने बताशे वाली गली गुलजार हो जाती वैसे तो उस गली में तमाम दुकानें थी इमली छोले भटूरे आइसक्रीम लइया चना लेकिन सब दुकानों पर भारी पड़ती थी पंडित जी के बताशे वाली दुकान इस दुकान के चर्चे दूर-दूर तक थे कभी-कभी लगता कि कानपुर चमड़ा और ठग्गू के लड्डू के लिए भी दुनिया भर में इतना मशहूर ना था जितना की यह बताशे की दुकान