08/01/2026
पेट में गैस, अपच और भारीपन बना रहता है?
अगर खाना ठीक से नहीं पचता, पेट फूलता है या बार-बार गैस बनती है, तो पाचन कमजोर होने का संकेत हो सकता है।
पिप्पली चूर्ण को शहद के साथ रोज सुबह लेने से पाचन अग्नि मजबूत होती है और खाना जल्दी व सही तरीके से पचता है।
यह उपाय पेट की गैस, अपच, एसिडिटी और भारीपन में धीरे-धीरे राहत देता है।
नियमित सेवन से पेट हल्का महसूस होता है और भूख भी खुलकर लगती है।
कैसे लें (सही तरीका):
• ¼ चम्मच पिप्पली चूर्ण
• 1 चम्मच शुद्ध शहद
• दोनों को मिलाकर सुबह खाली पेट लें
• ऊपर से गुनगुना पानी पी सकते हैं
फायदे:
• पाचन तंत्र मजबूत होता है
• गैस, अपच और पेट फूलना कम होता है
• पेट हल्का और साफ महसूस होता है
• भूख में सुधार आता है
सावधानियां:
• ज्यादा मात्रा में न लें
• गर्भवती महिलाएं पहले सलाह लें
• पेट में जलन ज्यादा हो तो मात्रा कम रखें