Electropathy Jaipur EDr. Hemant Sethia

  • Home
  • Electropathy Jaipur EDr. Hemant Sethia

Electropathy Jaipur EDr. Hemant Sethia It is an institution in which you will be able to know about the medical sciences of Electropathy and get all latest legal updates & news.

02/02/2025

चिकित्सा क्षेत्र में अब इलेक्ट्रोपैथी का समय आ रहा, यह प्रभावी चिकित्सा के रूप में उभरेगी: विधायक गोपाल शर्मा
राजस्थान स्वास्थ्य सेवा अभियान के तहत विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस एवं काउंट सीजर मेटी जी के 216 वें जन्मदिन के अवसर पर 216 निशुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला में 117वां इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर ग्रीन वैली स्कूल सोडाला में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक Gopal Sharma जी ने बताया कि मनुष्य द्वारा बनाई गई किसी चीज से किसी बीमारी का परमानेंट इलाज नहीं हो सकता। यह शरीर पंच तत्वों से बना है। ऐसे में पंचतत्वों या पंचतत्वों की सहयोगी वस्तुओं से ही पंचतत्व से बनें शरीर की बीमारियों का इलाज संभव हैं। इसी सिद्धांत पर इलेक्ट्रोपैथी आधारित है। इस चिकित्सा पद्धति में 114 पेड़ पौधों के रसों से बनी 38 दवाइयों से इलाज किया जाता है।
#सेवाभारती

आइए .....गुरुग्राम (हरियाणा) में  25 - 26 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले ज्ञान मंथन में सहभागी बने और अपनी व्यावहारिक इल...
15/01/2025

आइए .....
गुरुग्राम (हरियाणा) में 25 - 26 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले ज्ञान मंथन में सहभागी बने और अपनी व्यावहारिक इलेक्ट्रोपैथी प्रेक्टिस को और श्रेष्ठ बनाने हेतु अपने अनुभव एवं ज्ञान का आदान-प्रदान करें।

12/01/2025

124वें इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन
इलेक्ट्रोपैथी दवाएं रोगों में कारगर, इसका अधिक से अधिक लाभ ले : विधायक कालीचरण सर्राफ

124वां इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर मालवीय नगर में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मालवीयनगर विधायक कालीचरण सर्राफ रहे। समारोह के विशिष्ठ अथिति उपमहापौर पुनीत कर्णावत और पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा रहीं। यह शिविर श्री उत्तम कल्याण ट्रस्ट और आयोनिक हेल्थ एवं एजुकेशन रिसर्च संस्थान के सहयोग से आयोजित किया। शिविर संयोजक ई. डॉ. नगेन्द्र शर्मा रहे।
विधायक कालीचरण सर्राफ ने इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्दति को सबसे सरल, सबसे सुरक्षित और सबसे कारगर चिकित्सा पद्धति बताया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोपैथी में इलेक्ट्रिक करंट जैसा कुछ नहीं है। इसमें पेड़ पौधों के रस के द्वारा इलाज किया जाता है। यह कई असाध्य रोगों, कई प्रकार के जोड़ों के दर्द में लाभकारी है। राज्य के सभी नागरिकों को इसका लाभ मिले इसी भावना के साथ साल 2018 में इलेक्ट्रोपैथी एक्ट को पारित कराने का सौभाग्य भी मुझे ही प्राप्त हुआ।

श्री सेठिया ने नर सेवा नारायण सेवा के भाव को सर्वोपरि बताते हुए आज के दौर में इलेक्ट्रोपैथी की महत्वता सभा में मौजूद आगंतुकों को समझाई। उन्होंने साल 2004 में जयपुर में आयोजित एक सेमीनार में इलेक्ट्रोपैथी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जज शिवराज वी पाटिल द्वारा दिए गए बयान का भी उल्लेख किया। उस बयान में सुप्रीम कोर्ट जज ने बताया था कि इलेक्ट्रॉपैथी क्विकर, चीपर और सेफर है। यह जल्दी आराम देती है सुरक्षित और कम खर्चीली है। सुप्रीम कोर्ट के जज ने विश्वास जताया था कि भारत में एक समय ऐसा भी आएगा जब इलेक्ट्रोपैथी प्रमुख चिकित्सा पद्धति के रूप में जानी जाएगी।

अपने संबोधन में उपमहापौर पुनीत कर्णावत ने जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डो में इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित करवाने में सहयोग देने का एलान किया। उन्होंने कहा, "आज एलोपैथिक चिकित्सा बहुत महंगी होती जा रही है इसलिए सामान्य ज़न को ऐसी चिकित्सा पद्धति की आवश्यकता है जो कम खर्चे में हो, जिसका कोई दुष्प्रभाव भी ना हो और सकारात्मक परिणाम आए। निश्चित रूप से इलेक्ट्रोपैथी इसका एक आधार बनेगी।"
उत्तम कल्याण ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित पुस्तक "हम कितने शाकाहारी" का कार्यक्रम में विमोचन कर सभी को नि:शुल्क वितरण किया गया

कार्यकर्म के अंत में ई डॉ नगेन्द्र शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया और इस सेवा कार्य में योगदान देने के लिए सभी आयोजनकर्ताओं का आभार जताया। शिविर में 100 से अधिक रोगियों ने परामर्श लिया और स्वास्थ्य लाभ उठाया। शिविर समन्वयक पार्षद ओम स्वामी, महेश मंगल, रामप्रसाद शर्मा रहे। इस शिविर में ई डॉ कुलदीप कुमार, ई डॉ रमेश कुमार सैनी, ई डॉ नगेंद्र शर्मा, ई डॉ अमरचंद कुमावत और ई डॉ पूजा कसेरा ने अपनी सेवाएं दी।
CMO Rajasthan Kalicharan saraf
Dr. Prem Chand Bairwa


11/01/2025

भविष्य में स्वास्थ्य जगत में प्रभावी बनेगी इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति : विधायक कालीचरण सर्राफ

जयपुर । राजस्थान स्वास्थ्य सेवा अभियान के तहत विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस एवं काउंट सीजर मेटी जी के 216 वें जन्मदिन के अवसर पर 128वां इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर महेश नगर में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मालवीयनगर विधायक कालीचरण सर्राफ रहे। यह शिविर श्री अग्रवाल समाज सेवा समिति, श्री अग्रवाल समाज सेवा समिति ट्रस्ट और मोनार्क इलेक्ट्रोपैथी क्लिनिक के सहयोग से आयोजित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ ने चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए आभार जताया और विश्वास जताया कि आने वाले कुछ सालों में इलैक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्दति सफलता की नयी ऊंचाइयों को छूएगी।
श्री सराफ ने मालवीय नगर विधानसभा के 26 के 26 वार्डो में इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर लगाने की भी घोषणा की।
इ.डॉ सेठिया ने मेटी जी का जीवन परिचय देते हुए बताया कि इस पद्दत्ति को विकसित करने के पीछे मेटी जी की यह भावना थी कि चूंकि मानव का भोजन वनस्पतियों, पेड़ पौधों से मिलता है इसलिए बीमारियों का इलाज भी पेड़ पौधों के रसों से ही होना चाहिए।कार्यकर्म के अंत में मुकेश अग्रवाल ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया और इस सेवा कार्य में योगदान देने के लिए सभी आयोजनकर्ताओं का आभार जताया। शिविर में सैकड़ों रोगियों ने परामर्श लिया और स्वास्थ्य लाभ उठाया। विशिष्ट सहयोगी मुकेश गुप्ता, जुगल किशोर, केके सिंघल, एमएल गुप्ता, दीपक कुमार सिंघल, प्रकाश अग्रवाल और लोकेन्द्र कुमार गर्ग रहे। इस शिविर में ई डॉ कुलदीप कुमार, ई डॉ रमेश कुमार सैनी, ई डॉ नगेंद्र शर्मा, ई डॉ रूप नारायण सिंह और ई डॉ मनीष शर्मा ने अपनी सेवाएं दी।
CMO Rajasthan Kalicharan saraf


विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस की आप सबको अनंत शुभकामनाएं।महात्मा काउंट सीजर मेटी की 216 वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनको  शत शत...
11/01/2025

विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस की आप सबको अनंत शुभकामनाएं।
महात्मा काउंट सीजर मेटी की 216 वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनको शत शत सादर नमन।
इस शुभ दिवस को मानक मानकर राजस्थान 216 इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविरों की विशाल शृंखला के साथ इस पद्धति को जन - जन तक ले जाने में आगे बढ़ रहा है।
CMO Rajasthan Dr. Kailash Verma


विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस - 11 जनवरी राजस्थान स्वास्थ्य सेवा अभियान इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला आज- कल - प...
10/01/2025

विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस - 11 जनवरी
राजस्थान स्वास्थ्य सेवा अभियान
इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला आज- कल - परसों
जयपुर - 2, बांसवाड़ा- 2, झुंझुनू - 1, उदयपुर- 2, अजमेर- 2, भीलवाड़ा- 1, चूरू- 1, भरतपुर- 1, जोधपुर - 2, कोटा - 2 , गंगापुर सिटी - 1
बस एक ही धुन जय जय इलेक्ट्रोपैथी
CMO Rajasthan




Address


302023

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Electropathy Jaipur EDr. Hemant Sethia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Electropathy Jaipur EDr. Hemant Sethia:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram