03/08/2025
एरोविक्स क्लब मेघदूत ने बनाया मित्रता दिवस
सदस्यों ने दी एक दूसरे को बधाई
इंदौर। एरोबिक्स क्लब मेघदूत द्वारा आज मेघदूत उपवन में मित्रता दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में सभी साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मित्रता दिवस की एक-दूसरे को बधाई दी क्लब के मुख्य प्रशिक्षक जितेन्द्र मेश्राम कोषाध्यक्ष राजिंदर भाटिया,एडमिन माया मेश्राम ने बताया कि मित्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में डीएसपी शैलजा भदौरिया ने सभी को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि ये परिवार एक पसीना बहाने वाला परिवार है जो सभी के साथ खुशियां बांटता है यदि आपके मित्र हैं तो आप सबसे अधिक धनवान हैं और आप धनी हैं तो एक-दूसरे के साथ आत्मीयता प्रेम बनाए रखें एक-दूसरे के सहयोग में खड़े हों और समय पर अपने मित्रों का सहयोग करें,साथ दें।
क्लब की सदस्य अंजलि बर्मन और रचना गोयल ने इस अवसर पर एक शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
मित्रता दिवस के मौके पर हर आयु वर्ग के लोग एक-दूसरे के साथ खुश नजर आए और सभी ने अपनी भावनाएं साझा की आज का दिन एक विशेष दिन के रूप में मनाया गया क्लब के मुख्य प्रशिक्षक जितेंद्र मेश्राम ने सभी से कहा कि एक-दूसरे के साथ जुड़े रहें इस बड़ी उम्र में आपके साथ दोस्त हैं यह बहुत बड़ी बात है वरना सब अपने अपने कार्यों में व्यस्त हो जाते हैं परिवार के सदस्यों के पास वरिष्ठ परिजनों के लिए समय नहीं होता। ऐसे में मित्रता बनाए रखना बेहद आवश्यक है क्योंकि बढ़ती उम्र में मित्रों का साथ बेहद कारगर होता है। इस अवसर पर मेंटर प्रकाश पूनम भगत,प्रेम नारायण सूर्य वंशी, मीना चंद्र शेखर खन्ना,नंदना मनीष पाल,सविता अग्रवाल,नेहा भावसार सहित बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित थे। संचालन एडमिन आशा कोष्टा ने किया
क्लब के सदस्य उज्ज्वल शेंडे ने सभी का आभार व्यक्त किया।