K.D.Bhatt

K.D.Bhatt Krishna Dutt Bhatt Pharmacist in the Department of Medical Health & Family Welfare District Chamoli

27/09/2024
30/08/2024

*डॉक्टर ऑफ फार्मेसी बनेंगे भारत सरकार में फार्मेसिस्ट,*
*स्वागत योग्य कदम*
सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम फार्मेसिस्ट (एलोपैथिक) रिक्रूटमेंट रूल 2024 अधिसूचित
****
सम्मानित मित्रों,
अवगत कराना है कि
केंद्र सरकार द्वारा ' सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम फार्मेसिस्ट (एलोपैथिक) रिक्रूटमेंट रूल 2024' अधिसूचित कर फार्मेसिस्ट के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम योग्यता में बदलाव कर बैचलर फार्मेसी के साथ डॉक्टर ऑफ फार्मेसी (फार्म डी) को सम्मिलित किया है । CGHS फार्मेसिस्ट संघ और सभी साथियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं ।
💐
भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य योजना में नई भर्ती नियमावली बनाई गई है, केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी नियमावली दिनांक 24 जून 2024 को भारत के राजपत्र साप्ताहिक 11- 17 अगस्त अंक में अधिसूचित किया गया है ।
पूर्व की भर्ती नियमावली के अनुरूप फार्मेसिस्ट भर्ती हेतु न्यूनतम योग्यता डिप्लोमा इन फार्मेसी और 2 वर्ष का अनुभव या बैचलर इन फार्मेसी निर्धारित थी । केंद्र सरकार द्वारा योग्यता में वृद्धि करते हुए नई नियमावली बनाई जिसमे डॉक्टर ऑफ फार्मेसी ( फार्म डी), और बैचलर फार्मेसी को न्यूनतम योग्यता बनाया गया ।
ज्ञात हो कि डॉक्टर ऑफ फार्मेसी 6 वर्षीय उच्च फार्मेसी शिक्षा है, जो भारत में फार्म डी विनिमय वर्ष 2008 द्वारा संचालित की गई है।
चिकित्सा , स्वास्थ्य क्षेत्र में फार्मेसिस्ट की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है, अब आवश्यकता है कि उच्च योग्यता को आधार बनाकर स्वास्थ्य को सुदृढ़ किया जाए । ओपीडी के साथ इंडोर भर्ती मरीजों में भी फार्मेसिस्ट की
महत्वपूर्ण भूमिका है । विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार द्वारा क्लिनिकल फार्मेसी, फार्माकोविजिलेंस , फार्माकोथेरेपी प्रबंधन, औषधि और औषधीय सामग्री का प्रबंधन, प्रोक्यूरमेंट, वितरण, भंडारण, मरीजों की काउंसलिंग के साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा, रोगों से बचाव आदि में फार्मेसिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका निर्धारित की गई है ।
निश्चित ही उच्च योग्यता धारक फार्मेसिस्ट , डॉक्टर ऑफ फार्मेसी की नियुक्ति होने से स्वास्थ्य विभाग में विहंगम परिवर्तन दिखेगा ।
माननीय प्रधानमंत्री जी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी से यह अनुरोध किया है कि कार्यरत फार्मेसिस्टो हेतु सेवाकाल में उच्च शिक्षा की व्यवस्था की जाए और कार्य अनुभव के आधार पर निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रैक्टिकल डिग्री/ मास्टर/ डॉक्टरेट दिया जाए ।
मित्रों,
आप सभी सहमत होंगे कि इस संशोधन से संवर्ग को बड़ी सफलता मिली है , इससे सम्मान तो बढ़ेगा साथ ही वेतन आयोग और सरकार के समक्ष मजबूती से वित्तीय और प्रशासनिक मांगें रखी जा सकेगी ।

सुनील यादव
पूर्व चेयरमैन
उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल
अध्यक्ष
फार्मेसिस्ट फेडरेशन

26/08/2024

श्री कृष्ण अवतरण दिवस पर बहुत-बहुत शुभकामनायें ओर
हार्दिक बधाईयां ।

25/08/2024

Shri Shiv Gopal Mishra, National Secretary of the Joint Consultative Machinery, would be thinking now - that his mind would never have imagined that the old pension scheme would be restored. It is the greatness of Shri Vijay Kumar Bandhu National President of NMOPS and pioneer of pension restoration, who awakened the sleeping minds of all government employees across the country and assured them that pension is their constitutional right and it will continue. If Shri Vijay Kumar Bandhu had given up like others, the discussion on the Unified Pension Scheme with the Prime Minister would not have happened today. I thank and congratulate Shri Vijay Kumar Bundh ji. - Krishan Dutt Bhatt, Narayanbagar, Uttarakhand."

25/08/2024

मिश्रा जी तब कोशों दूर थे उनके दिमाग की कभी ये उपज नहीं रही होगी कि पुरानी पेंशन बहाल होगी ये तो धन्य हो उस महान पुरुष प्रेरणा श्रोत पेंशन बहाली के जनक NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बन्धु जिसने देश के सभी सरकारी कर्मचारीयों के सोये दिमाग को जगाया ओर भरोषा दिलाया कि पेंशन कर्मचारीयों का संवैधानिक हक वह मिलकर रहेगा अगर बन्धु जी सबकी तरह सो जाता तो मिश्रा की वार्ता आज प्रधानमंत्री से न होती मैं पेंशन पुरुष श्री विजय कुमार बन्धु जी को धन्यवाद ओर बधाईयां देता हूँ ।

25/08/2024

पुरानी पेंशन बहाली की निरन्तर मांग करते आये देश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को Unified Pension Scheme के नाम पर यह पेंशन देना कर्मचारियों के साथ छलावा है धोखा है पुरानी पेंशन बहाली के जनक व प्रेरणास्रोत NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बन्धु जी को भी शिव गोपाल मिश्रा के साथ सही व उचित निर्णय हेतु मीटिंग में बुलाया जाना चाहिए था।

17/08/2024

जी राणा जी नमस्कार अब बोलना है तो क्या बोलना बोलने के लिए विभाग ने कुछ नहीं छोड़ा है जो फार्मेसी अधिकारी हमारे पीड़ित हैं उनके संज्ञान में लाना है कि स्थानांतरण एक्ट 2017 का अवलोकन शायद बहुत कम लोगों ने किया है शायद किया है तो जानकारी का पूर्ण अभाव है औचित्यपूर्ण /ऑथेंटिक और पुष्ट है कि महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इन ट्रांसफरों में घोर अनियमितताएं और लापरवाही की है इस ग्रुप के माध्यम से आप सभी लोगों को बताना चाहता हूं की पैरामेडिकल संवर्ग चाहे वे फार्मेसी अधिकारी, स्टाफ नर्स हो या डेंटल वाले जितने लोग भी पैरामेडिकल के अंतर्गत आते हैं उन सभी पर कुठाराघात हुआ है अधिकारियों की लापरवाही से जो लोग पात्रता रखते थे वह ट्रांसफर से वंचित हैं मित्रों आपको बताना चाहता हूं ट्रांसफर लिस्ट/ट्रांसफर आदेश जारी होने से एक माह पहले स्थानांतरण चाहने वाले कार्मिकों की पात्रता सूची वेबसाइट पर अपलोड करनी होती है जिसमें दुर्गम से सुगम,सुगम से दुर्गम तथा निजी अनुरोध की पात्रता को प्रदर्शित किया जाता है लेकिन मित्रों बड़े खेद का विषय है ऊपर वाला ही जानता है कि ऐसा क्यों नहीं हुआ इसमें सीधे-सीधे उच्च अधिकारी संदेह के घेरे में आते हैं इसमें मेरी सिर्फ और सिर्फ राय है कि जिन फार्मेसी अधिकारी भाइयों और बहनों के साथ अन्याय हुआ है कहने का अभिप्राय है कि जो फार्मे अधि0 पात्रता रखते थे लेकिन उन्हें अपात्र घोषित किया गया इस मुद्दे पर चाहे तो ऐसे लोग कोर्ट जा सकते हैं मैं श्री जयप्रकाश जी भट्ट जी से कहना चाहूंगा कि वह महानिदेशक महोदय से आस्वस्थ होना चाहें कि ट्रांसफर से पूर्व पात्रता सूची वेबसाइट पर क्यों नहीं प्रदर्शित की गई मित्रों मेरा ट्रांसफर 2 साल पूर्व हो चुका है मेरा कोई ट्रांसफर संबंधी कोई आवेदन नही है मेरा उद्देश्य अपने संवर्ग की लोगों को सही जानकारी और उनकी उनके अधिकारों के प्रति सजग करना है और कुछ नहीं i जो लोग को पीड़ित और कुंठित महसूस कर रहे हैं वे न्याय की शरण ले सकते हैं आपका स्नेही और शुभ चिंतक रामराज बंगारी🙏

25/07/2024

सुप्रसिद्ध कथा व्यास शिवराम भट्ट जी की आवाज में ।। है मेरी आंखीऊं का रतन, कान्हा से जगी से Shivram Bhatt

शुभ प्रभात मित्रों ।
19/05/2024

शुभ प्रभात मित्रों ।

25/02/2024

Success is never achieved by the size of brain but it's always achieved by the size of Thoughts
Good Morning

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when K.D.Bhatt posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share