Vivek Srivastava Vikku

Vivek Srivastava Vikku Health Adviser- VIOM Healthcare

General secretory -Navratan Foundations

Founder General Secretory-

रोज़ाना एक सेब खाओ – डॉक्टर को दूर भगाओ , ये तो पुराना हो गया ये रहा नया👇1. हर दिन एक नारंगी – त्वचा रोग विशेषज्ञ से छुट...
13/08/2025

रोज़ाना एक सेब खाओ – डॉक्टर को दूर भगाओ , ये तो पुराना हो गया ये रहा नया👇

1. हर दिन एक नारंगी – त्वचा रोग विशेषज्ञ से छुटकारा।
(An orange a day keeps the dermatologist away.)

👉 त्वचा की मरम्मत करता है और चमक बढ़ाता है।

2. हर दिन एक केला – हृदय रोग विशेषज्ञ से दूरी।
(A banana a day keeps the cardiologist away.)

👉 ब्लड प्रेशर नियंत्रित करता है और स्ट्रोक का जोखिम घटाता है।

3. हर दिन थोड़ा पपीता – पेट के डॉक्टर को कहिए अलविदा।
(A small papaya a day keeps the gastroenterologist away.)

👉 पेट फूलना कम करता है और पाचन को बेहतर बनाता है।

4. हर दिन एक टुकड़ा अनानास – जोड़ दर्द से राहत।
(A slice of pineapple a day keeps the rheumatologist away.)

👉 सूजन कम करता है और सर्जरी के बाद की रिकवरी में मदद करता है।

5. हर दिन एक गाजर – आंखों के डॉक्टर से बचाव।
(A carrot a day keeps the ophthalmologist away.)

👉 विटामिन A की पूर्ति कर आंखों की रक्षा करता है।

6. हर दिन एक अखरोट – न्यूरोलॉजिस्ट से दूरी बनाए।
(A walnut a day keeps the neurologist away.)

👉 मस्तिष्क की शक्ति बढ़ाता है और उम्र के साथ धीमे होने से बचाता है।

7 हर दिन थोड़ी ब्रोकली – कैंसर विशेषज्ञ से दूरी।
(A broccoli a day keeps the oncologist away.)

👉 कैंसर से बचाव और लिवर की सुरक्षा करता है।

8. हर दिन मुट्ठी भर बादाम – हार्मोन से जुड़ी बीमारियों से बचाव।
(A handful of almonds keep the endocrinologist away.)

👉 इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाता है और खराब कोलेस्ट्रॉल घटाता है।

9 हर दिन एक आँवला – इम्युनिटी का सच्चा रक्षक।
(An amla a day keeps the immunologist away.)

👉 रोग प्रतिरोधक क्षमता, त्वचा और बालों को मज़बूत करता है।

10 हर दिन एक खजूर – यूरिन संबंधी समस्याओं से बचाव।
(A date a day keeps the urologist away.)

👉 मूत्र मार्ग को स्वस्थ रखता है।

अब डॉक्टर की नहीं, थाली की सुनो।

VIOM Healthcare

प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल News 18 India के वरिष्ठ सम्पादक और "भैया जी कहिन" जैसे लोकप्रिय कार्यक्रम के प्रस्तोता आदरणीय प्रत...
12/08/2025

प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल News 18 India के वरिष्ठ सम्पादक और "भैया जी कहिन" जैसे लोकप्रिय कार्यक्रम के प्रस्तोता आदरणीय प्रतीक त्रिवेदी जी आपको जन्मदिवस की असीम बधाई, अनंत शुभकामनाएं। ईश्वर आप को स्वस्थ, सानंद रखें और आपके रचनात्मक सरोकार सदैव जीवंत बने रहें।
हम सभी तराई परिवार/सीतापुर वासियों को आप पर गर्व है🙏
Prateek Trivedi 'News 18 india'
Prateek Trivedi

प्रिय साथियों,नवरत्न फाउंडेशन्स का सदैव से हीं प्रयास रहा है कि सामाजिक उत्थान के लिए नित्य नए प्रयास करते रहना चाहिए और...
10/08/2025

प्रिय साथियों,

नवरत्न फाउंडेशन्स का सदैव से हीं प्रयास रहा है कि सामाजिक उत्थान के लिए नित्य नए प्रयास करते रहना चाहिए और यदि कोई दूसरा समाज में कुछ अच्छा कर रहा हो तो निश्चित तौर पर उनके संग खड़े रहकर उनके सार्थक प्रयासों को सफल बनाने को तत्पर भी रहना चाहिए ।

हर वर्ष तकरीबन 38,000 लोग Drowning(तालाब,ताल, कुण्ड, झील,कुएँ इत्यादि में डूब कर मर जाना) में डूब कर मर जाते हैं। ऐसी हीं दुखद घटना इन दिनों सामने आई है जब युवा अद्वैत जी जो कि संगीत से जुड़े एक तेजी से उभरते कलाकार थे ड्राउनिंग(गहरे तालाब में डूबने से) में जान चली गई ।लेकिन उनके माता-पिता श्रीमती रेनू कौल वर्मा एवं श्री सुरेश वर्मा जी और परिवार जन ने एक बीड़ा उठाया जिसमें वे युवाओं को ड्राउनिंग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने व लड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।* इस मिशन की शुरुआत उन्होंने युवाओं के लिए एक ऐसा मंच प्रदान कर किया है जिसमें युवा सुर के महासागर में डूबे तो जरूर , लेकिन स्वयं को विभिन्न झंझावातों से उबारने के लिए- वह महासागर होगा संगीत ।

इस दंपति ने संगीत के ऐसे मंच की रूपरेखा तैयार की है जो संगीत प्रतियोगिता के रूप में सामने आई है जिसका शीर्षक है अद्वैत-ए सिंफनी म्यूजिक अवार्ड 2025 जिसे वे अपनी संस्था HBA Foundation के अंतर्गत लेकर आ रहे हैं ।

इसके लिए आपको निम्न बातों को ध्यान में रखकर गायन की वीडियो भेजनी है ...
●सभी वीडियो MP4 फॉर्मेट में अधिक से अधिक 5MB की लिमिट में 15 अगस्त 2025 तक प्रविष्टि के रूप में भेजनी होगी।
●आयु सीमा 15 से 19 वर्ष की तय की गई है
●यह वीडियो सत्यापित हो कि आपके द्वारा ही गया गया है।
●स्टूडियो रिकॉर्डिंग ना होकर ,ये सामान्य रिकॉर्डिंग में होनी चाहिए
●अपनी प्रविष्टि आपको www.advaithaverva.com पर अपलोड करनी है
●सभी प्राप्त प्रविष्टियों में 20 उत्कृष्ट प्रविष्टियां स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा चयनित होंगी* जिसका मंचन फाइनल में *6 सितंबर 2025 आजाद भवन, आईटीओ में किया जाएगा

इस फाइनल में क्रमशः तीन विजेताओं की घोषणा की जाएगी जिन्हें इनाम स्वरूप नगद राशि क्रमशः 51000/-, 31000/- व 21000/- शील्ड और प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत की जाएगी।

तो फिर देर किस बात की? यदि आपके आसपास भी कोई ऐसा गायकी में हुनरमंद युवा साथी हो तो उन्हें हम तक जरूर पहुंचाएं।

नवरत्न फाउंडेशन्स परिवार

New Launch of a revolutionary service on preventive    by Navratan foundations and DayaRani. Please call on 7011540309  ...
10/08/2025

New Launch of a revolutionary service on preventive by Navratan foundations and DayaRani.

Please call on 7011540309 for details .

Request share in your network so that those who need help can avail this service .

Make mental wellness a priority 🙏

Navratan foundations

उदयपुर फाइल्स के इस पोस्टर से जिनको तकलीफ है बस वो इतना बता दें इसमें गलत क्या है और झूठ क्या है? देश इस पोस्टर पर अपनी ...
06/08/2025

उदयपुर फाइल्स के इस पोस्टर से जिनको तकलीफ है बस वो इतना बता दें इसमें गलत क्या है और झूठ क्या है? देश इस पोस्टर पर अपनी राय कमेंट में दे।

अब रिलीज होगी देशभक्त Amit Jani
की सत्य उजागर करने वाली फिल्म देश को बधाई। अब होगा न्याय राजस्थान के उस टेलर के साथ जिसकी नृशंस हत्या कुछ मुसलमानों ने अपने मजहब के नाम पर की थी। जय हिंद जय हिंदू 🚩

अच्छी खबर ये है कि उदयपुर फाइल्स में लगे 6 कट्स अब नहीं लगेगें... बिना कट्स के रिलीज होगी फिल्म, केंद्र सरकार ने 6 कट्स लगाने का फैसला वापस ले लिया है, अब माहौल ऐसा बना दो कि 8 अगस्त को मूवी को कोई रोक ही ना पाए

कन्हैया लाल, शंभु नाथ, के ऊपर एक इनकी फिल्म आ रही है,,।
अब हिट करवाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
देश के युवाओं से आग्रह है
अन्य मूवी पर आंसू बहना बंद करके,
अब थोड़ा आंसू रोक कर रखो 8 अगस्त को उदयपुर फाइल आ रही है


नाम था डॉ. ए.के. रैरु गोपाल,लेकिन लोग प्यार से कहते थे – “2 रुपये वाले डॉक्टर साहब” (₹2 फीस पर 50 वर्षों तक इंसानियत की ...
06/08/2025

नाम था डॉ. ए.के. रैरु गोपाल,

लेकिन लोग प्यार से कहते थे – “2 रुपये वाले डॉक्टर साहब” (₹2 फीस पर 50 वर्षों तक इंसानियत की सेवा)

एक दिन एक मरीज़ थोड़ा हिचकिचाते हुए डॉक्टर साहब से बोला

“डॉक्टर साहब, आजकल तो पर्चा ही 500 रुपये का होता है…

आप सिर्फ़ दो रुपये क्यों लेते हैं?”

डॉ. रैरु गोपाल हल्के से मुस्कुराए।
सुनते ही बोले

“मैं मरीज की बीमारी देखता हूँ, जेब नहीं।”

उनकी जेब भले खाली रही हो,
पर उनका क्लिनिक और दिल
हमेशा इंसानियत से भरे रहे। ऐसी महान् आत्मा से हम सबक़ को सीखने की ज़रूरत
है | 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

राजा हर प्रसाद जी की स्मृति में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनवाया गया स्मारक जो कि खैराबाद नगर क्षेत्र जिला सीतापुर में उ...
04/08/2025

राजा हर प्रसाद जी की स्मृति में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनवाया गया स्मारक जो कि खैराबाद नगर क्षेत्र जिला सीतापुर में उनकी गौरव गाथा का चिन्ह है और हर कायस्थ से कह रहा है कि जब भी वक्त पड़ा तो हमने क्षत्रिय धर्म का भी निर्वाह किया।

लखीमपुर बस अड्डा के लिए रास्ता साफ, भंसडि़या में 17 बीघा जमीन बनेगा नया बस अड्डा, शहर वासियों को मिलेंगी जाम से निजात।
03/08/2025

लखीमपुर बस अड्डा के लिए रास्ता साफ, भंसडि़या में 17 बीघा जमीन बनेगा नया बस अड्डा, शहर वासियों को मिलेंगी जाम से निजात।

कविता दीदी द्वारा आम की गुठलियों से तैयार आम के पौधों को पापा जी द्वारा अपने कैमा गांव के खेत में रोपित किया, यह खेत कभी...
31/07/2025

कविता दीदी द्वारा आम की गुठलियों से तैयार आम के पौधों को पापा जी द्वारा अपने कैमा गांव के खेत में रोपित किया, यह खेत कभी आम की ही बाग हुआ करती थी।

"एक पेड़ मां के नाम"


Kavita Srivastava

अल्कोहल का सेवन करने वाले ,ज्यादा मात्रा में नॉनवेज /फास्ट फूड खाने वाले इसे जरूर देखें ...फैटी लिवर (Fatty Liver) एक स्...
14/02/2025

अल्कोहल का सेवन करने वाले ,ज्यादा मात्रा में नॉनवेज /फास्ट फूड खाने वाले इसे जरूर देखें ...

फैटी लिवर (Fatty Liver) एक स्थिति है जिसमें लिवर में अधिक वसा (fat) जमा हो जाती है। यह स्थिति कई कारणों से हो सकती है, जैसे अधिक शराब का सेवन, मोटापा, डायबिटीज, और गलत आहार,ज्यादा मात्रा में मिर्च-मसाला खाना ,कोलेस्ट्रॉल हाई होना

फैटी लिवर के कुछ सामान्य लक्षण इस भाग ( पार्ट- 1) में शेयर कर रहा हूं अगले भाग ( पार्ट -2) में इसके रोकथाम और उपचार को देखेंगे

1. थकान और कमजोरी - अधिक थकान महसूस होना, जिसके कारण सामान्य गतिविधियाँ भी कठिन लगने लगती हैं।
2. पेट में दर्द - पेट के दाएं हिस्से में हल्का या गंभीर दर्द होना।
3. नौसिया और उल्टी, बार-बार एसिडिटी होना
4. भूख न लगना - खाने में रुचि कम
5. पीलेपन का अनुभव- आंखों और त्वचा का पीला पड़ना, जो जिगर की समस्याओं का संकेत हो सकता है।
6. पेट में सूजन - पेट का फूलना या सूजन आना।
7. पैरों में सूजन
8. वजन का बढ़ना - शरीर का वजन अचानक बढ़ना, खासकर पेट के आसपास।
9. लिवर में सूजन - लिवर के बढ़ने और सूजन का अनुभव होना।

note-यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। यह पोस्ट गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक से विचार विमर्श करके शेयर की गई है I

आमलेट खाने के लिए ज्यादा देर इंतजार नहीं करना होगा, आठ आमलेट एक साथ बन सकते है वो भी मक्खन की भरपूर मात्रा में,ग्रेटर नो...
01/02/2025

आमलेट खाने के लिए ज्यादा देर इंतजार नहीं करना होगा, आठ आमलेट एक साथ बन सकते है वो भी मक्खन की भरपूर मात्रा में,
ग्रेटर नोएडा निकट दादरी में

Address

Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vivek Srivastava Vikku posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Vivek Srivastava Vikku:

Share