02/11/2025
यशोदा मेडिसिटी का ऐतिहासिक उद्घाटन!
मुझे यह बताते हुए गर्व है कि मैं भी यशोदा मेडिसिटी (यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स) परिवार का हिस्सा हूँ , 4 साल यथार्थ अस्पताल ग्रुप के साथ काम करने के बाद यह फैसला लिया,
26 अक्टूबर 2025 को, माननीय भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा यशोदा मेडिसिटी के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहा।
1200-बेड, 65+ विशेषज्ञताएँ... यह भारत में स्वास्थ्य सेवा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
माननीय श्री राजनाथ सिंह, श्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी, माननीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी और अन्य सभी गणमान्य हस्तियों का आशीर्वाद मिलना हमारी टीम के लिए प्रेरणादायक है।
हम मिलकर एक स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस आयोजन में पूरे क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, जन सेवक, समाजसेवी, डॉक्टर्स व कॉर्पोरेट के सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।
गौतमबुद्ध नगर के सांसद व पूर्व मंत्री डॉ महेश शर्मा जी,
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदरणीय गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी
प्रसिद्ध गायिका श्रीमती मालिनी अवस्थी जी,
नारी प्रगति फाउंडेशन अपनी पूरी टीम के साथ श्रीमती मीनाक्षी त्यागी, श्रीमति वनिता जी व मेरी धर्मपत्नी श्रीमती आकांक्षा श्रीवास्तव जी ,मलयालम संस्था की संयोजक श्रीमती राजेश्वरी त्यागराजन जी ,
नवरत्न फाउंडेशन व गाजियाबाद चित्रगुप्त महासभा से आदरणीय अनुरंजन जी पूरी टीम के साथ, श्री कमलेश कर्ण जी, विकल कुलश्रेष्ठ जी, धीरज सहाय जी, शैलेंद्र जी सपरिवार ।
डॉ नामित वार्ष्णेय जी, उत्तराखंड समिति , आदरणीय आदित्य गिडयाल जी, टेन न्यूज से श्री गजानन माली जी,
तराई वेलफेयर से श्री पवन तिवारी जी और श्री अनुराग श्रीवास्तव जी
ऐस सिटी ए ओ ए से श्री सौरभ अग्रवाल जी,
श्री सागर सरकार जी
नोफा से आदरणीय राजेश सहाय जी,
आचार्य श्री गौतम ऋषि जी,
नोएडा इंटरपिनियर एसोसिएशन से श्री विपिन मल्हन जी पूरी टीम के साथ व हजारों सम्मानित अतिथि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बने।
Dr. Mahesh Sharma
Gopal krishna Agarwal
Malini Awasthi
Minakshii Tyagi
Gajanan Mali
Aditya Ghildyal
Rajeswary Thyagarajan
Vikal Kulshreshtha
Shailendra Bhagwant Shrivastava
Rajesh Sahay
Guruji Gautam Rishi
Akansha Srivastava
Kamlesh Kumar
Namit Varshney