Shalin's - Homeopathy Treatment

  • Home
  • Shalin's - Homeopathy Treatment

Shalin's - Homeopathy Treatment Aryan's Concept - Homeopathy Treatment and Medicine.

17/04/2017
07/03/2017
Wishing you and your family good health, happiness, success and prosperity in the coming year! Have a great start to a g...
01/01/2017

Wishing you and your family good health, happiness, success and prosperity in the coming year! Have a great start to a great year!
By,
Aryan's Concept

01/12/2016
10/11/2016

अगर आपसे नोट बदलने के दौरान बैंक निर्धारित फार्म के साथ आपकी आईडी की फोटोकापी मांगता है , तो आप उस फोटोकापी पर दिनांक और एमाउंट अवश्य लिख दें ।
अन्यथा बैंक द्वारा आपकी आईडी को कई बार फोटोस्टेट करके दूसरे की ब्लैकमनी बदलने का प्रयास किया जा सकता है।

****जनहित में जारी****

आपका शुभचिंतक

12/05/2015

..5 BEST HOMEOPATHIC MEDICINES FOR KIDNEY STONES..
1- BERBERIS VULGARIS-One of the best Homeopathic medicines for kidney Stones on left side
2- LYCOPODIUM- One of the best Homeopathic medicines for kidney stones in the right kidney.
3- CANTHARIS- One of the best Homeopathic medicines for kidney stones with burning in urine
4- SARSAPARILLA- One of the best Homeopathic medicines for kidney stones with white sand in urine
5- BENZOIC ACID - One of the best Homeopathic medicines for kidney stones with intense odor in urine. (DO NOT TAKE MEDICINE WITHOUT DOCTOR ADVICE)

Before taking all this medicine please visit our Expert Homoeopathy Doctors.

by,
Aryan's Concept - Total Healthcare Centre

20/04/2015

BREAST CANCER PATIENTS YOUR KIND ATTENTION PLEASE!

Broccoli and broccoli sprouts produce a compound that appears to target breast cancer cells, but this is in a test tube. How do we even know we absorb sulforaphane into our bloodstream? And even if we do, how much do we have to eat to arrive at these test tube concentrations where it counts—in breast tissue itself.

An innovative group at Hopkins figured it out: let’s find women scheduled for breast reduction surgery, and an hour before they go into the operating room, have them drink some broccoli sprout juice. And that’s what they did.

They collected breast tissue from 8 women an hour after broccoli, and here’s what they found. An averaging of 2 picomoles per milligram in their left breasts and 1.45 in their right.

So now, for the first time ever, not only do we know that the broccoli we eat ends up in the right place, but we know the final tissue concentration.

To continually bathe the tissues of your breast at this concentration you’d have to eat… a cup and a quarter. In other words it’s doable—I just put them in my salad OR GREEN JUICE SMOOTHIE IF I WERE YOU!

Broccoli sprouts may be able to improve survival rates of bladder cancer patients, boost liver detoxification, and target breast cancer stem cells. Broccoli sprouts have a higher nutrient level than broccoli supplements, and raw broccoli has more sulfuraphane than cooked.

Raw broccoli sprouts are not associated with food poisoning like alfalfa sprouts. In one study, seemed to protect skin cells from sun damage. The good news is you can grow your own broccoli sprouts at home at a lower cost than buying them in the store. However, very high amounts of broccoli sprouts can be toxic!

In terms of sulphuraphane content, that’s equivalent to eating about 27 cups of COOKED broccoli, so that’s like going to the store and buying broccoli for a penny a cup.

15/04/2015

Book Your Appointment in Advance with our Expert Psychiatrist Doctor in Aryan's Concept Total Healthcare Center.
Every Thursday at 5 pm to 10 pm in Bangalore & Noida.
Call for Appointments - 08861632159
(Consultation and Treatments Charges Apply)

13/04/2015

बड़े काम की छोटी छोटी बातें -
व्यक्ति फल खाता है, परंतु यह नहीं जानता कि कैसे खायें। पका हुआ केला शहद के साथ खायें, अति स्वास्थ्यवर्धक होगा। अधपका केला नहीं खाना चाहिए।केले को दूध के साथ मिलाकर शेक न बनायें
बल्कि पहले दो केले खाये फिर उपर से गर्म दूध पियें देह मांसल(पुष्ठ) होगी।
-गर्भनिरोधक- मासिक धर्म से शुद्ध होने पर (पांचवें दिन से) चमेली की एक कली (चमेली का फूल, जो खिला न हो) पानी के साथ रोज लगातार तीन दिन तक निगलने से एक वर्ष तक गर्भनिरोधक का काम करेगा।
-जब नींद न आये- पैर के नाखूनों पर तेल लगायें।
भांग पीस कर तलुवों पर लगायें, जल्द नींद आ जायेगी।
-तुलसी के एक मुट्ठी भर पत्ते तकिये के नीचे रख दें।
-नेत्रज्योति- रोज नहाने से पूर्व पांव के अंगूठों में सरसों का तेल मलें, नेत्रज्योति बुढ़ापे तक कमजोर नहीं होगी।
-मोतियाबिंद- रोज माथे पर असली चंदन घिस कर लगायें, मोतियाबिंद नहीं होगा।
-दीर्घायु- जिस दिन बच्चा पैदा हो, उस दिन से 10 दिन तक लगातार बच्चे को असली सोने के चावल का आठवां भाग घिस कर थोड़ा सा जल मिला कर चटायें।
-जब बाल अधिक झड़ते हों- तांबे की कटोरी में दही डाल कर उसमें तांबे के तीन-चार छोटे-छोटे टुकड़े डाल दें। 3-4 दिन बाद उन टुकड़ों से दही को घिसें, अब दही हरे रंग की हो जायेगी। इस दही को अच्छी तरह सिर पर मलें, आधे घंटे बाद बालों को रीठी शिकाकाई से धो लें।
-घर के चूहे भगायें- घर में एक चूहे को किसी तरह पकड़ कर नीले रंग में रंग दें। इससे होगा यह कि बाकी चूहे उसे देख कर घर से बाहर भाग जायेंगे।
-आंखें दुखना- यदि यह महसूस हो कि आंखों में दर्द होने वाला है या फिर दर्द आरंभ हो गया हो, तो ऐसी स्थिति में उसी समय उसी ओर के कान में रुई ठूंस लें। यदि दोनों आंखों में दर्द है, तो दोनों कानों में रुई ठूंस लें। 2-3 घंटे के लिए दर्द ठीक हो जायेगा।
-हर प्रकार की खांसी दूर करें- गुदा पर दिन भर में 3-4 बार तेल चुपड़ते रहें, खांसी दूर हो जायेगी।
-पसली में दर्द- हींग को गरम पानी में घोल कर दर्द वाली पसली पर लेप करें, पसली का दर्द ठीक होगा।
-दाद, खाज, सिर की गंज- पका हुआ केला (केले का गूदा) नींबू के रस में पीस कर मलहम की तरह प्रभावित जगह पर लेप करें। इससे दाद, खाज, गंज में लाभ होगा।
- खूनी बवासीर में भुने हुए चने गरम-गरम खाने से आराम मिलता है
-जब दस्त हो रही हो- तो लौकी का रायता खायें।
-पैर के तलवे में जलनहो रही हो तो लौकी को काट कर तलवे पर मलें।
- हल्के दस्त में काली चाय (बिना दूध) में नींबू निचोड़ कर पियें।
-हृदय रोगियों के लिए पेय-जामुन, आम, अर्जुन की छाल ले कर दरदरा
कूट लें रात को एक गिलास पानी में उसे भिगो दें ,सुबह इसे छान
कर एक चम्मच शहद के साथ मिला कर इसे पी जायें,
यदि साथ ही मधुमेह भी हो, तो शहद न डालें, बल्कि रात में उस गिलास में मेथी के दाने भी भिगो दें। मेथी मधुमेह को नियंत्रित करता है। -जुकाम के रोगी को हर चीज गर्म ही खानी चाहिये, जैसे, खाना, चाय, कॉफी, सूप, दाल आदि। पीने का पानी गुनगुना होना चाहिये। अचार,
चटनी, फ्रिज में रखी कोई चीज या ठंडी चीज न लें।
-जिन बच्चों का कद धीरे-धीरे बढ़ता हो (ज्यादातर 8-10 साल की उम्र के
बीच के बच्चों के लिए)- एक खजूर, चार काली किशमिश, एक कप साफ
पानी में रात को भिगोयें। सुबह दूध के साथ उन्हें खाने को दें या दूध में
डाल कर खाने को दें, नुस्खा कारगर है।
तोतलापन-इस समस्या से जूझने वाले बच्चों को कुछ समय तक रोज एक
हरा ताजा आंवला खिलायें। लाभ होगा।
-आम टॉनिक (शक्ति व स्फूर्तिदायक)आम के 11 ऐसे पत्ते, जो पेड़ पर लगे-
लगे ही पीले पड़ गये हों, उन्हें एक लीटर पानी में 4-5 इलायची डाल कर
तब तक पकायें, जब तक पानी आधा न रह जाये। फिर उसे उतार कर
इच्छानुसार दूध, चीनी डाल कर चाय की तरह पियें। ऐसा करने से कमजोरी
दूर होगी।
-कमजोर नजर के लिये पिसी बादाम, सौंफ और मिश्री, इन तीनों को सौ-सौ
ग्राम ले करएक साथ पीस लें फिर टाइट ढक्कन वाली शीशी में बंद कर रख
लें। रोज रात एक चम्मच भर कर दूध के साथ सेवन करें, इससे नेत्रदृष्टि
अच्छी हो जायेगी।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shalin's - Homeopathy Treatment posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share