09/01/2025
सर्व कष्ट निवारण श्री शनिधाम के संस्थापक श्री हंसराज शास्त्री जी हैं। जिन्हें विश्व विख्यात ज्योतिषाचार्य के नाम से भी जाना जाता है। जिन्होंने देश-विदेश में महान व्यक्तियों की भविष्यवाणीयां कर अपनी ख्याती प्राप्त की है, जैसे:- बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की भविष्यवाणी सत्य प्रमाणित हुई है। उन्होंने जीवन की विभिन्न कठिनाइयों से राहत पाने के इच्छुक व्यक्तियों को सांत्वना और आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से श्री शनिधाम मंदिर की स्थापना की है। भारत में स्थित यह मंदिर हिंदू पौराणिक कथाओं में न्याय और अनुशासन से जुड़े देवता शनिदेव के भक्तों के लिए एक अभयारण्य के रूप में कार्य करता है। श्री हंसराज शास्त्री जी महाराज ज्योतिष की शिक्षाओं को बढ़ावा देने और आध्यात्मिक प्रथाओं और अनुष्ठानों के माध्यम से लोगों को उनकी परेशानियों का समाधान करने में मदद करने के अपने प्रयासों के लिए जाने जाते हैं। उनके काम ने कई अनुयायियों को आकर्षित किया है जो आशीर्वाद लेने और शांति पाने के लिए शनि धाम पर जाते हैं। अगर आप भी किसी समस्या से परेशान है जैसे:- शादी मे समस्या , ग्रह कलेश , काल सर्प दोष , पति पत्नी मे अनबन , सौतन से छुटकारा , पारिवारिक समस्या , किया कराया , खिलाया पिलाया , मांगलिक दोष , विदेश यात्रा में रूकावट आदि। समस्या के समाधान के लिए गुरु जी से मिले या नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
मिलें:- हर मंगलवार, शनिवार
समय:- सुबह 10:00 बजे से
शाम 6:00 बजे तक
निज मंदिर सेवक पुजारी जी
विश्व विख्यात ज्योतिषाचार्य
पंडित हंसराज शास्त्री जी
स्थान: सर्व कष्ट निवारण श्री शनि धाम
आगवाड़ी फाटक, बाईपास रोड, नीमकाथाना (राजस्थान)
सम्पर्क: +91-9711292269
www.pandithrshastri.com