Prabha Shankar Prajapati

Prabha Shankar Prajapati medical health intertenment

 #उत्तराखंड  मे चलेगी ट्रेन  #केदारनाथ धाम जाना होगा आसानऋषिकेश से कर्णप्रयाग के लिए ट्रैक बिछाने का काम तेजी से चल रहा ...
19/10/2024

#उत्तराखंड मे चलेगी ट्रेन #केदारनाथ धाम जाना होगा आसान
ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के लिए ट्रैक बिछाने का काम तेजी से चल रहा है 2026 के अंत तक आप दिल्ली से सीधे #कर्णप्रयाग जा सकेगे
125 किमी लंबे इस रेल प्रोजेक्ट में से 105 किमी का हिस्सा 35 पुल और 17 सुरंग बनी हैं. इसमें देवप्रयोग और लछमोली के बीच 15.1 किमी लंबी सुरंग भी शामिल है, जो उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी सुरंग भी बनने वाली है.

इस स्टेशन पर कुल 13 स्टेशन होंगे. इनके नाम ऋषिकेश, मुनि की रेती, शिवपुरी, मंजिलगांव, सकनी, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, #श्रीनगर, धारी, #रुद्रप्रयाग, घोलतीर, घोचर और #कर्णप्रयाग है. कर्णप्रयाग उतरने के बाद आप आगे गाड़ी पकड़कर बदरीनाथ और केदारनाथ जा सकेंगे.
#उत्तराखंड #देवभूमि #ऋषिकेश railway
जय देवभूमि जय उत्तराखंड 🙏🙏🙏

01/09/2024
मेरा  #गांव अब उदास रहता है.. ✍️लड़के जितने भी थे मेरे गांव में।जो बैठते थे दोपहर को आम की छांव में।बड़ी रौनक हुआ करती थ...
27/08/2024

मेरा #गांव अब उदास रहता है.. ✍️

लड़के जितने भी थे मेरे गांव में।
जो बैठते थे दोपहर को आम की छांव में।
बड़ी रौनक हुआ करती थी जिनसे घर में
वो सब के सब चले गए शहर में।
ऐसा नही कि रहने को मकान नही था।
बस यहां रोटी का इंतजाम नहीं था।
हास परिहास का आम तौर पर उपवास रहता है।
मेरा #गांव अब उदास रहता है।।

बाबू जी ठंड में सिकुड़े और पसीने मे नहाए थे।
तब जाकर तीन कमरे किसी तरह बनवाए थे।
अब तीनों कमरे खाली हैं मैदान बेजान है।
छतें अकेली हैं गलियां वीरान हैं।।
मां का शरीर भी अब घुटनों पर भारी है।
पिता को हार्ट और डाईविटीज की बीमारी है।
अपने ही घर में मां बाप का वनवास रहता है।
मेरा #गांव अब उदास रहता है।।

छत से बतियाते पंखे, दीवारें और जाले हैं।
कुछ मकानों पर तो कई वर्षों से तालें हैं।।
बेटियों को ब्याह दिया गया ससुराल चली गई।
दीवाली की छुरछुरी होली का गुलाल चली गई।
मोहल्ले मे जाओ जरा झांको कपाट पर।
बैठे मिलेंगे अकेले बाबू जी, किसी कुर्सी किसी खाट पर।।
सावन के झूले उतर गए भादों भी निराश रहता है।
मेरा #गांव अब उदास रहता है।।

कबड्डी वालीबाल अंताक्षरी, सब वक्त की तह में दब गए।
हमारे गांव के लड़के कमाने अहमदाबाद जब गए।।
अब रामलीला दुर्गापूजा की वो बात नही रही।
गर्मियों मे छतों पर हलचल की रात नही रही।।
दालान में बैठे बुजुर्ग भी स्वर्ग सिधार गए।
जो जीत गए थे मुश्किलों से वो बीमारियों से हार गए।।
ये अंधी दौड़ तरक्कियों की गांव सूना कर गई।
खालीपन का घाव अब तो दोगुना कर गई।
जाने वाले चले गए, कहां कोई अनायास रहता है।
मेरा #गांव अब उदास रहता है।।

#गांव
R S MOTAR की ✍️.. से
#एक
#मेरा #घर

1895 में ओटोमन्स के खिलाफ लड़ाई में जाने से पहले दो अर्मेनियाई महिलाएं अपनी राइफलों के साथ पोज देती हुईं।      #इतिहास  ...
23/08/2024

1895 में ओटोमन्स के खिलाफ लड़ाई में जाने से पहले दो अर्मेनियाई महिलाएं अपनी राइफलों के साथ पोज देती हुईं।
#इतिहास
🇦🇲

कौन हैं मेजर गौरव चौधरी, क्यों हैं चर्चा में?मेजर गौरव चौधरी. यह नाम इंटरनेट की दुनिया में काफी समय से चर्चा में है. कही...
18/08/2024

कौन हैं मेजर गौरव चौधरी, क्यों हैं चर्चा में?
मेजर गौरव चौधरी. यह नाम इंटरनेट की दुनिया में काफी समय से चर्चा में है. कहीं उनके लुक्स की चर्चा है. कोई उनके व्यक्तित्व का मुरीद है. आए दिन मेजर गौरव चौधरी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. आखिर कौन हैं मेजर गौरव चौधरी और उनके चर्चा में होने की वजह क्या है? जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब-कौन हैं मेजर गौरव चौधरी?
मेजर गौरव चौधरी फिलहाल राष्ट्रपति स्टाफ में एडीसी पद (एड-डी-कैंप) पर कार्यरत हैं. उन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी और इंडियन मिल्ट्री एकेडमी से पढ़ाई की है. वह पैराशूट रेजिमेंट की 10वीं बटालियन में सेवा दे चुके हैं.

हमारे त्योहार स्वदेशी है तो मीठा भी स्वदेशी ही होना चाहिये न की विदेशी।7गुलाब हलवा पाली कामारवाड़ जंक्शन कि काली मैनाबूंद...
26/07/2024

हमारे त्योहार स्वदेशी है तो मीठा भी स्वदेशी ही होना चाहिये न की विदेशी।

7गुलाब हलवा पाली का
मारवाड़ जंक्शन कि काली मैना
बूंदी
खीर
बर्फी
घेवर
चूरमा
रबड़ी
रेबड़ी
फीणी
जलेबी
आम रस
कलाकंद
रसगुल्ला
रसमलाई
नानखटाई
मावा बर्फी
पूरण पोली
मगज पाक
मोहन भोग
मोहन थाल
खजूर पाक
मीठी लस्सी
गोल पापड़ी
बेसन लड्डू
शक्कर पारा
मक्खन बड़ा
काजू कतली
सोहन हलवा
दूध का शर्बत
गुलाब जामुन
गोंद के लडडू
नारियल बर्फी
तिलगुड़ लडडू
आगरा का पेठा
गाजर का हलवा
50 तरह के पेडे
50 तरह की गज़क
20 तरह का हलवा
20 तरह के श्रीखंड

इससे भी अधिक मिठाई बनाने वाले देश में

'कुछ मीठा हो जाये' ---के नाम पर केवल "चाॅकलेट"...

विचारणीय ...
#रक्षाबंधन
आ रहा ध्यान में रहे

याद रहे हम भाईयो को अपनी रीति रिवाज वाली मिठाईयां ही खिलाना

ये अंग्रेजो वाली चॉकलेट नही 🙏🙏🙏
जय श्री राम 🙏😇

25/07/2024

Adresse

Democratic Republic Of The

Téléphone

+918381829217

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Prabha Shankar Prajapati publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter La Pratique

Envoyer un message à Prabha Shankar Prajapati:

Partager