Danvantri aushadhaley

Danvantri aushadhaley Ayurveda has eight ways to diagnose illness, called Nadi (pulse), Mootra (urine), Mala (stool), Jihv

14/07/2025

परम पूज्य दादा (रज्जू भैया)
आपकी पुण्यतिथि पर समर्पित अश्रु हार 😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭🙏🙏🙏🙏🙏
विश्व आयुर्वेद परिषद बनाने के लिए
आयुर्वेद जगत आपका सदैव ऋणी रहेगा
*******
आगे
आयुर्वेद के
विद्या भारती की तरह
अगणित नंदादीप के रूप में
NABH स्तर केअंतरंग अस्पताल बनें
******
ऐसी प्रेरणा वर्तमान परम पूज्य को आपकी तेज और तपस्या से मिले इस आशा को हम लगाए हुए बैठे हैं
****
आपके बाद हमारी कोई भी सुनने वाला नहीं है
आयुर्वेद संघ के एजेंडा में नहीं है
सरकार ने भी आयुर्वेद शब्द खत्म करके आयुष बना दिया है
ना कोई विभाग है
ना मंत्रालय है
ना मंत्री है
ना कोई अंतरंग अस्पताल है
जहां दुनिया का गंभीर इलाज रोगी आयुर्वेद के सिद्धांतों से स्वस्थ किया जा सके
तथा
एलोपैथी जैसी संपूर्ण सुविधा जहां उपलब्ध हों
*******"
हमें लॉलीपॉप पकड़ाने के लिए एक एम्स बना भी दिया गया है जो
एलोपैथी के एम्स के
एक विभाग से भी बहुत छोटा पड़ेगा
किसी भी आयुर्वेद के कॉलेज में
ना कोई ओपीडी चलती है
ना आईपीडी चलती है
विद्यार्थी रोगी को देख ही नहींपाता है
केवल डोनेशन देकर डिग्री लेकर अपने घर आकर बैठ जाता है
अपने दुर्भाग्य पर रोता है
क्या किया जाए
*******
कहीं भी न कोई साधन है
न कोई व्यवस्था है
********"
हमें एलोपैथी के बराबर बजट देते हुए
आयुर्वेद नाम से विभाग मंत्री मंत्रालय सब कुछ
अलग चाहिए
*******
और
जितनी भी सुख सुविधा साधन अस्पताल इंस्टिट्यूट एलोपैथी के हैं
वह सब हमें दिए जाएं
बाजार में नकली दावों की ही भरमार है
कोई दवाइयों का स्तर नहीं है
ना कोई सैंपलिंग होती है
ना कोई कानून का व्यावहारिक पालन होता है
********"
आयुर्वेद अपने दुर्भाग्य पर रो रहा है
ना विश्व आयुर्वेद परिषद को अखिल भारतीय स्तर संघ में मिल पाया है
ना कोई प्रतिनिधि जाता है
ना आयुर्वेद भारत की राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति घोषित हो रही है
******
क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है
आपने जो अभागे आयुर्वेद को
अपना संरक्षण
देकर आयुर्वेद को संजीवनी दी थी
वह संजीवनी अब नहीं मिल पा रही है
उल्टा जबरन सल्फास खिलाई जा रही है
********
हम लोग नहीं समझ पा रहे हैं
क्या करें कोई हमारी सुनने वाला नहीं है
मैं भी आजकल
विश्व आयुर्वेद परिषद में कुछ नहीं हूं
कम से कम कुछ नहीं तो मुझे भूत प्रेत के रूप में ही कुछ रखा जाना चाहिए था
अब भी मुझे कुछ बनाकर यह अस्पताल वाला काम करवा लिया जाए तो मैं अपने जीवन को धन्य समझूंगा
😭🙏❤️
दुखी आत्मा
6395063320
एवं
9456404916
वैद्य मोहन बृजेश आयुर्वेदाचार्य

08/07/2025

मेरा भोजन
********
पिछले तीन-चार महीने से एक नियम चलाया हुआ था
कि
दोपहर 12:00 बजे तक कुछ नहीं खाना है
केवल पानी पी सकते हैं
उसके बाद पहला भोजन
शाम को शौच
तब
दूसरा भोजन
आज
ऐसा मन कर रहा है
दिन भर कुछ नहीं खाया जाए
पानी से काम चलाया जाएगा
*******
रात्रि को एक भोजन लिया जाए
ऐसा मैंने पहले भी कई बार किया है
परिणाम बड़े ही सुखद रहे
देखता हूं क्या परिणाम आता है
********

विद्वज्जन मेरा मार्गदर्शन करें
जिज्ञासु ज्ञानार्जन करें
मोबाइल नंबर 6395063320
एवं
94564 04916
वैद्य मोहन बृजेश आयुर्वेदाचार्य

07/07/2025

छोंक में कोल्ड स्टोर
*****************
मैं अपने खेत पर कोई कोल्ड स्टोर बनाना चाहता हूं
जिसमें मैं आधे का भागीदार रहूंगा
शेष में जिसका जितना पर्सेंट लगेगा वह उतने परसेंट का साझेदार रहेगा
उत्साही सहयोगी बंधु
मेरे 6395063320
एवं
9456404916
मोबाइल
पर संपर्क करें
*******
आलोक -सबसे पहले एक ऐसे कार्यकर्ता मैनेजर की आवश्यकता है जो इस सब कार्य को संपादित कर सके और उसका जो वेतन जमा होगा उसके हिसाब से उसे भी शेयर मिल जाएगा नगद नौकरी और तनखा कुछ नहीं मिलेगी
*********
मेरे शेयर का जो पैसा आएगा+स्वेच्छा प्राप्त सहयोग से वहां
*******
गौशाला
*******
केवल वृद्ध गौ वंश ही रखे जाएगें
*********
रोगी सेवा
(कैंसर किडनी आदि लाइलाज रोगियों को नितांत निशुल्क रूप से आयुर्वेदिक चमत्कार से पूर्ण रूप में स्वस्थ कर घर भेजा जाएगा)
और
********
गेस्ट हाउस
******
बानप्रस्थऔर सन्यास आश्रम के
पूर्ण कालिक अन्य कार्यकर्ता जो सेवा में जीवन देना चाहें वह यहां रहकर संपूर्ण व्यवस्था संभालेंगे
********
तथा
कोई भी अपनी कन्या लेकर
बिना एक मुट्ठी चावल लिए आ सकता है
उसकी कन्या का
संपूर्ण विवाह संपन्न किया जाएगा
और
वह अपना कन्यादान करके चला जाए
उसे कोई पत्र पुष्प कुछ नहीं लाना है
सब कुछ यहां मिलेगा ऐसा मेरी इच्छा है
कितना भगवान पूरा करता है
यह भविष्य के गर्भ में है
मुझे आशा ही नहीं विश्वास है कि
हर शुभ कार्य अवश्य पूरा होता है
**********
***********
स्वप्न दृष्टा शेख चिल्ली
*********
*********
वैद्य मोहन बृजेश आयुर्वेदाचार्य

05/07/2025

मंजू रामू की जननि
गुड्डी प्रतिभा नाम।
सन्60 भड़रिया नौमि कूं
जन्मी कानऊ गांम।।
दौज फुलैरा 77
ब्याहीं मोहन छोंक।
22जनवरी 20कूं
भई भस्म की धोंक।।
6395063320
एवं
9456404916

25/06/2025

बाबा बागेश्वर धाम
और
संघ ने एलोपैथी और कैंसर के बड़े-बड़े अस्पताल बनाए हैं जब कि एलोपैथी के अस्पतालों की कमी नहीं है
और
एलोपैथी से कैंसर ही क्या माइग्रेन तक आज तक किसी का ठीक नहीं हुआ है
सिवाय पैसा बर्बाद होकर
मर के घर लौटना पड़ता है
यदि इतने बड़े अस्पताल
***********
आयुर्वेद के डाल दिए जाएं
*************
तो कैंसर तो क्या
प्रत्येक बीमारी का
प्रत्येक रोगी
रोग मुक्त होकर स्वस्थ जीवन जीते हुए अपने घर वापस आ सकता है
******6395063320
एवं 9456404916
वैद्य मोहन बृजेश आयुर्वेदाचार्य

20/06/2025

साभार
********
6395063320
एवं
9456404916
वैद्य मोहन बृजेश आयुर्वेदाचार्य
*****************/**
इस माह का विशेष पर्व योग दिवस २१ जून- रुकिये, समझिये! यदि आप योग करने, कराने जा रहे हैं!!

२१ जून को विश्व योग दिवस मनाया ही जाएगा। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रयास और इस आर्यावर्त्त के प्राचीन और अर्वाचीन योगियों के योगमय प्रसाद से अब भारतीय योग को विश्व में मान्यता मिली।
आपको जानकर अब तो और गर्व होगा कि पाकिस्तान ने भी योग कक्षाओं की आधिकारिक शुरुआत कर दी है। समाचारों में बताया गया कि भले ही पाकिस्तान अपने पड़ोसी भारत को नकारता रहा हो किन्तु दुनिया में प्रसिद्धि पा चुके भारतीय योग जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक चेतना प्रदान करता है उसे स्वीकारना ही पड़ा। यह है हमारे भारतीय विधाओं का महत्व।
आचार्य चरक ने भी योग को रोग के बचाव का साधन बताया है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस प्राच्य चिकित्सा वैज्ञानिक ने ‘तत्परता च योगे’ वाक्य को शारीर स्थान में उल्लेख किया है।
निश्चित् रूप से योग की स्वीकारता बढ़ी पर उसका मनमाना और अशास्त्रीय ढंग के प्रयोग से हानियाँ भी देखने को मिल रही हैं इसलिए योग सीखने और सिखाने वालों तथा करने और करवाने वालों को इस पर गम्भीर होना चाहिए।
कुछ वर्षों पूर्व हमारे यहाँ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक अधिकारी किडनी फेल्योर से ग्रस्त होकर चिकित्सा हेतु भर्ती हुए, हालत बड़ी खराब थी।
वे और उनके साथी भी बताते थे कि ये भाई साहब सूर्य नमस्कार आदि योग क्रियायें नियमित करते रहे फिर भी गंभीर रोग से ग्रस्त हो गये?
निश्चित् रूप से योग की स्वीकारता बढ़ी पर उसका मनमाना और अशास्त्रीय ढंग के प्रयोग से हानियाँ भी देखने को मिल रही हैं इसलिए योग सीखने और सिखाने वालों तथा करने और करवाने वालों को इस पर गम्भीर होना चाहिए।
अनेकों लोग आज भी हमें चिकित्सा में मिलते हैं जो कहते हैं कि हम बहुत अच्छे से योग करते हैं तब भी रोगी हो गये।
हमने अनेकों साधुओं को भी देखा जिन्हें योगासन का अभ्यास तो अच्छा है पर हमेशा रोगी रहते हैं, कोई न कोई दवा ढूँढ़ते हैं, ऐसा क्यों? तो इसका समाधान योगेश्वर भगवान् कृष्ण श्रीमद्भगवद् गीता में करते हैं-
य: शास्त्रविधिमुत्सृज्य वर्तते कामकारत:।
न स सिद्धिमवाप्नोति न सुखं न परां गतिम्।।
१६/२३।।
अर्थात् जो शास्त्र की विधि को त्याग कर मनमाने ढंग से (किसी क्षेत्र में) आचरण करता है वह न तो सफलता को प्राप्त कर पाता है न परम गति को और न सुख को।
आगे भगवान् कहते हैं कि अर्जुन! क्या करें क्या न करें इस पर जब अन्तर्द्वन्द्व चल रहा हो और मार्ग तय न हो पा रहा हो तो शास्त्र को प्रमाण मानकर शास्त्रीय विधान के अनुसार कर्म करो, इससे सफलता ही मिलेगी अन्यथा हानि होगी।
महर्षि पतंजलि ने प्रथम योग शास्त्र की रचना की जिसका नाम है पातञ्जल योग दर्शन। उसमें योग की सरल परिभाषा बतायी है कि जिससे चित्त वृत्तियों की चंचलता मिट सके उसका नाम योग है (पा.यो.द. १/२)।
सच में योग में इतनी सामर्थ्य है कि वह परमात्मा से विलग हुए इस जीवात्मा को परमात्मा में विलीन कर देता है इसी का नाम परम सुख या मोक्ष है।
सभी प्रकार की वेदनाओं की निवृत्ति कराने का सामर्थ्य केवल मोक्ष में है और मोक्ष का प्रवर्तन योग द्वारा ही संभव है। (च.शा. १/१३७)
योगेश्वर भगवान् कृष्ण कहते हैं कि योग का वास्तविक लक्ष्य है दु:ख संयोग से वियोग करा देना। (गीता ६/२३) अर्थात् वेदना से सर्वथा मुक्त करा देना।
सदैव ध्यान रखना चाहिए कि योग ऐसा विज्ञान नहीं है जो परोक्ष में परिणाम दायक हो या संभावनाओं पर आधारित या अगले जन्म में ही शुभ फल की बात करता हो बल्कि योग ऐसा विज्ञान है कि इसी जन्म में ही दु:ख की निवृत्ति, संतोष, सुख, शान्ति, उन्नति जैसे सुपरिणाम देता है। जब हम इसे समझ लें और आत्मसात कर लें। भगवान् कहते हैं-
इहैव तैर्जित: सर्गो येषां साम्ये स्थितं मन:।
निर्दोषं हि समं ब्रह्म तस्माद् ब्रह्मणि ते स्थिता:।।
गीता ५/१९।।
शक्नोतीहैव य: सोढुं प्राक्शरीर विमोक्षणात्।
कामक्रोधोद्भवं वेगं स युक्त: स सुखी नर:।।
गीता ५/२३।।
जिसने मन को ‘समत्व’ में स्थित कर लिया है उसने जीवित अवस्था में ही सम्पूर्ण संसार को जीत लिया है क्योंकि परमात्मा दोष रहित और सम है ऐसा व्यक्ति परमात्मा में ही स्थित हो जाता है।
सदैव ध्यान रखना चाहिए कि योग ऐसा विज्ञान नहीं है जो परोक्ष में परिणाम दायक हो या संभावनाओं पर आधारित या अगले जन्म में ही शुभ फल की बात करता हो बल्कि योग ऐसा विज्ञान है कि इसी जन्म में ही दु:ख की निवृत्ति, संतोष, सुख, शान्ति, उन्नति जैसे सुपरिणाम देता है। जब हम इसे समझ लें और आत्मसात् कर लें।
अपना कार्य करते हुए भी जो व्यक्ति साधना मार्ग में चलते-चलते इस शरीर के छूटने के पहले ही कामना, क्रोध आदि मनोविकारों की मार से विचलित न होने की क्षमता अर्जित कर लेता है, वही तो योगी है और सुखी है।
अब विचार करें कि कितना सरल, सहज है योगकर्म और कितना सुखद है परिणाम।
लेकिन अब दूसरे पक्ष पर भी विचार किया जाय कि इस समय योग तो जगह-जगह हो रहा है पर तब भी व्यक्ति बेचैन, अशांत और रोगी दिख रहा है।
सच तो यह है कि योग के नाम पर जो आज अध्िासंख्य दिख रहा है वह योग नहीं आसन है, योगासन है, प्राणायाम है, मुद्रायें हैं और भी कुछ हैं और उसमें भी नियमों की अनदेखी फिर वैâसे उसका प्रभाव दिखे या लाभ मिले।
इसलिए इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा करना आवश्यक हो गया कि चूक कहाँ हो रही है, जिससे कि योग का सम्यक् लाभ तो दूर पर हानि हो रही है।
योग की मुख्यत: दो धारायें हैं प्रथम हठयोग दूसरा राजयोग। प्रथम धारा हठयोग का उद्देश्य है कि शरीर को आध्यात्मिकता के मार्ग पर चलने योग्य या सक्षम बनाना।
सर्वाण्यापि हठाभ्यासे राजयोग फलावधि।
(ह.यो.प्र. १/६९)
पतञ्जलि के योग अर्थात् राजयोग पर चढ़ने के पूर्व हठयोग का पूर्वाभ्यास अवश्यक है। ‘ह’ को सूर्य तथा ‘ठ’ को चन्द्र के अर्थ में लिया गया है। सूर्य का तात्पर्य प्राणवायु से और चन्द्र का तात्पर्य अपानवायु से है तथा दोनों का प्राणायाम से निरोध करना ही हठयोग है।
वैदिक चिकित्सा विज्ञान आयुर्वेद का भी यही कहना है कि प्राण और अपानवायु को अवरोध रहित, संतुलित तथा अपने स्थान में स्थित रखकर ही दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन पाया जा सकता है। (च.चि.२८)।
आधुनिक चिकित्सा विज्ञान भी अब इसी अवधारणा को मान चुका है कि यदि रोगी में वायु (गैस) बढ़ेगी तो वह अपने को स्वस्थ नहीं महसूस करेगा तभी तो अब हर पर्चे में झ्Aर्‍-४० या रेवेप्राजोल सोडियम ± डोम्परिडोन जैसी दवायें धुआँधार लिखी जा रही हैं ताकि गैस, एसिड को दबाया जा सके।
यद्यपि ये दवायें किडनी की समस्या दे सकती है फिर भी डॉक्टर लिख रहे हैं और हम अज्ञानतावश खा रहे हैं जब किडनी फेल्योर हो जाती है तब कहते हैं कि यह वैâसे हो गया हमने तो ऐसा कुछ किया नहीं?
आईसीएमआर जैसी वैज्ञानिक संस्था भी पिछले माह डॉक्टरों द्वारा की जा रही इस घोर लापरवाही को सार्वजनिक कर चुकी है।
हठयोग में स्पष्ट बताया गया है कि पहले नौलि, धौति, बस्ति, नेति, कपालभाति और त्राटक इन षट्कर्मों के द्वारा शरीर का शोधन करना चाहिए ये क्रियायें मेद और कफ की अधिकता को हटाती हैं। जिन साधकों में शारीरिक दोष और धातु ‘सम’ (संतुलित) हों उनके लिए षट्कर्म आवश्यक नहीं है। इन षट्कर्म कराने में भी सावधानी की आवश्यकता होती है जैसे उर:क्षत, हृद्दौर्बल्य, वमन, स्वरभेद, मनोविभ्रम, ज्वर, अनिद्रा, रक्तपित्त, अम्लपित्त इन रोगों तथा वर्षा ऋतु में कपाल भाति तथा मस्तिष्क दौर्बल्य, नेत्रदाह, नासिका दाह, बाह्य और मध्य त्राटक निषेध माना है।
शरीर का शोधन करने से ऊर्जा का संचार होता है, जब शरीर सुनियंत्रित, सुसंगठित, ऊर्जस्वल होता है तब पतंजलि द्वारा निर्दिष्ट राजयोग में प्रवेश करना चाहिए। राजयोग में ऐसी आध्यात्मिक उर्वरा है जो प्रत्येक मानव के अंत:करण में विराजमान ज्ञानवृक्ष के मूल को अपनी उच्च प्रसादपूर्ण उर्जस्विता से ओत-प्रोत करता है।
शारीरिक स्वास्थ्य संतुलन की पद्धति हठयोग है और मानसिक उत्थान, संतुलन की पद्धति राजयोग है। राजयोगी मन पर अधिकार कर लेता है और मन पर अधिकार हो जाना ही सर्वस्व की प्राप्ति है तथा मन की दासता ही सर्वस्व पतन है।
जब हम योगसिद्धि के मार्ग में चलते हैं तो उसमें १३ बाधायें या विक्षेप आते हैं- १. व्याधि २. स्त्यान ३. संशय ४. प्रमाद ५. आलस्य ६. अविरति ७. अलब्ध भूमिकल्प ८. अनवस्थितत्व ९. दु:ख १०. दौर्मनस्य ११. भ्रान्तिदर्शन १२. अंगमेजयत्व १३. श्वास-प्रश्वास।
इन प्रतिबन्धक विघ्नों पर विजय प्राप्त करने और चित्त की प्रसन्नता के लिए ४ उपाय बताये गये हैं-
१. मैत्री- प्रत्येक व्यक्ति के साथ द्वेष और स्वार्थ रहित होकर अपनापन स्थापित करना।
२. करुणा- पीड़ित दु:खित मानव की पीड़ा का निवारण करना।
३. मुदिता- किसी की उन्नति, अच्छे कार्य को देखकर प्रसन्न होना भले ही वह विरोधी ही क्यों न हो।
४. उपेक्षा- दूषित लोगों, पापियों और गलत कार्य करने वालों के प्रति उपेक्षा का भाव रखना।
इन गुणों को अपनाने और बढ़ाने से योग सिद्धि में आने वाले सारे विघ्न दूर होते जाते हैं और योगसिद्धि प्राप्त होती है।
योगसिद्धि के लिए सुपात्र, सुयोग्य, उत्साही, उदार, सही खान-पान, जीवनशैली का पालन करने वाला शिष्य होना तथा श्रेष्ठ गुरु की खोज करना आवश्यक है। क्योंकि गुरु (आचार्य) का स्थान माता-पिता से भी उच्च होता है। गुरु (आचार्य) हमेशा अपने साधक शिष्य को इस सांसारिक चकाचौंध से ऊपर उठाकर परमात्मा की दिव्य ज्योति का दर्शन करने के लिए अभिप्रेरित करता है वह शिष्य को शिष्टाचार और ज्ञानार्जन का मार्ग देता है।
योगाभ्यास का श्रेष्ठ परिणाम तभी आता है जब साधक का अभ्यास निरन्तर और निर्बाध चलता रहे। वासना और सांसारिक विषयों का परित्याग कर गुरुसेवा पूर्वक शरीर, इन्द्रिय, मन, बुद्धि और आत्मा के संयुक्त प्रयत्न से व्यक्ति अपने को परमात्मा की खोज में लगा सकता है।
ध्यान रखें कि चित्तवृत्तियाँ बहुत चंचल और प्रवाहित हैं, उनके प्रवाह को रोकने के लिए पातञ्जल योग दर्शन १/२७ में ‘‘अभ्यासवैरागाभ्यां तन्निरोध:’’।। कहा गया है अर्थात् अभ्यास और वैराग्य दो ऐसे साधन हैं जो कि चित्तवृत्तियों की चंचलता के प्रवाह को मिटा देते हैं।
पातञ्जल योग दर्शन २/२९ में योग के आठ अंग एक क्रम से बताये हैं-
‘‘यमनियम आसन प्राणायाम प्रत्याहार ध्यान धारणा समाध्योऽष्टावङ्गानि।।’’
अर्थात् यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान, धारणा और समाधि।
योगाभ्यास का श्रेष्ठ परिणाम तभी आता है जब साधक का अभ्यास निरन्तर और निर्बाध चलता रहे। वासना और सांसारिक विषयों का परित्याग कर गुरुसेवा पूर्वक शरीर, इन्द्रिय, मन, बुद्धि और आत्मा के संयुक्त प्रयत्न से व्यक्ति अपने को परमात्मा की खोज में लगा सकता है।
यम- अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह ये यम हैं। किसी को भी मन, वाणी, कर्म से सताना न हो, तभी अहिंसाव्रत पूर्ण हो सकता है। कोई ऐसा कार्य न हो जाय जिससे किसी को पीड़ा हो जाये। मन, वाणी, कर्म से सत्य का आश्रय लिए रहना, जीवन खुली पुस्तक जैसा हो। अपनी इन्द्रियों को काबू में रखना, मन, वाणी कर्म से व्यर्थ में वीर्यपात या चाञ्चल्य, उत्तेजना न होने पाये इसका ध्यान रहे। गृहस्थ हैं तो भी केवल ऋतुभिलाषी हों, संतानोत्पत्ति का उद्देश्य हो, व्यर्थ की संचय प्रवृत्ति, लोभप्रवृत्ति या अपनी इन्द्रिय सुख के लिए साधनों का संचय या उपयोग न करें। संचय हो तो लोकहित के लिए अपने लोककर्म में लगे रहने पर शरीर रक्षा के साधन के रूप में हो ये ‘यम’ कहलाते हैं।
नियम- शौच, संतोष, तप, स्वाध्याय, ईश्वर प्रणिधान ये नियम कहलाते हैं। शरीर की भीतरी और बाहरी शुद्धता का नाम शौच है। न्याय पूर्वक अर्जित धन से आहार और जीवन यापन की व्यवस्था रखना, शुद्ध शाकाहार सात्विक आहार से मन और शरीर दोनों पवित्र रहते हैं। मिट्टी, जल आदि से शरीर की बाहरी पवित्रता तथा सद्चिन्तन, सद्विचार, सत्संगति भगवान् की आराधना तथा समाज की निष्काम सेवा तथा निष्कामभाव से सभी प्राणियों के प्रेम से मन पवित्र होता है।
जो प्राप्त है उसमें संतुष्टि रखना, संतोष से शांति और सुख प्राप्त होता है। सदैव ध्यान रखना चाहिए कि असंतोष दरिद्रता का सूचक है। तप से जीवन की ज्योति और आभा प्रकट होती है। ‘कायेन्द्रियशुद्धिरशुद्धिक्षयात्तपस:’ (पा.यो.द. २/४३)।
भगवान् ने जो कार्य हमें दिया है उसका अच्छे से निर्वाह और जीवन का वास्तविक उद्देश्य समझकर सही दिशा में चलना फिर इस मार्ग में आने वाली कठिनाइयों का सहन करने का नाम तप है। यह तप तीन प्रकार का है शारीरिक, मानसिक और वाचिक। दिव्यात्मा, गुरु, विप्र, तपस्वियों का सम्मान, सरलता, ब्रह्मचर्य और अहिंसा यह शारीरिक तप है। किसी को पीड़ा पहुँचाने वाली बात न करना, प्रिय, हितकर और यथार्थ भाषण करना, स्वाध्याय तथा ईश्वर नाम जप यह वाणी का तप है, मानसिक प्रसन्नता, शांति, मौनव्रत, भीतरी पवित्रता, मन का वश में रखना यह मानसिक तप है। (गीता १७)
यह निश्चित् समझें कि तप से शरीर, मन, बुद्धि पवित्र होती है और चारित्रिक शुद्धता आती है। ऐसे शास्त्र या साहित्य का अध्ययन करना जिससे कर्त्तव्य-अकर्त्तव्य का ज्ञान हो, विवेक जागृत हो। स्वाध्याय से मानसिक स्वास्थ्य, शांति और प्रसन्नता प्राप्त होती है। अष्टांग योग के नियम में ईश्वरप्रणिधान को रखा गया है।
भगवान् के नाम, रूप, लीला, धाम, गुण और प्रभाव का श्रवण, कीर्तन, मनन और ध्यान करना, समस्त कर्मों को भगवान् को समर्पित कर देना, हम अपने को भगवान् का यंत्र माने और भगवान् को यंत्री, यह वृत्ति ईश्वर प्रणिधान है, इसके बिना योग सिद्धि नहीं हो सकती।
जो अनिवार्य है, इसके बिना योगसिद्धि नहीं होती। भगवान् और गुरु की शरणागति से सांसारिक विघ्न बाधायें दूर होकर मन समाधिस्थ होने लगता है। यम-नियम के बाद ही आसन का क्रम आता है ‘स्थिरसुखमासनम्।’ (पा.यो.द. २/४६) निश्चल और सुख पूर्वक बैठने का नाम आसन है, इसका अभ्यास करना चाहिए। स्थिर और सुखकर स्थिति मानसिक संतुलन लाती है और मन की चंचलता दूर करती है। (पा.यो.द. २/४७)।
आसन शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही उपयोगी है, ये रक्तचाप, हृदयरोग, गलगण्ड, तमकश्वास, मधुमेह, कटिशूल, गृध्रसी आदि रोगों में भी प्रभाव रखते हैं पर इन्हें विशेषज्ञ की देख-रेख में करना और सीखना चाहिए।
इसके बाद चौथे क्रम में प्राणायाम का क्रम है। पतंजलि कहते हैं कि ‘‘प्राणवायु का शरीर में प्रविष्ट होना श्वास है और बाहर निकलना प्रश्वास है, इन दोनों की गति का विच्छेद हो जाना अर्थात् रुक जाना प्राणायाम का सामान्य लक्षण है। प्राणायाम में पूरक, कुम्भक, रेचक का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, श्वेताश्वतरोपनिषद् में शंकरभाष्य में स्पष्ट बताया गया है कि प्रथमं नाड़ी शोधन कर्त्तव्यम्, तत: प्राणायामेऽधिकार: पहले नाड़ी शोधन करें फिर प्राणायाम में अधिकार बनता है।
जो अनिवार्य है, इसके बिना योगसिद्धि नहीं होती। भगवान् और गुरु की शरणागति से सांसारिक विघ्न बाधायें दूर होकर मन समाधिस्थ होने लगता है। यम-नियम के बाद ही आसन का क्रम आता है ‘स्थिरसुखमासनम्।’ (पा.यो.द. २/४६) निश्चल और सुख पूर्वक बैठने का नाम आसन है, इसका अभ्यास करना चाहिए। स्थिर और सुखकर स्थिति मानसिक संतुलन लाती है और मन की चंचलता दूर करती है।
अतिभुक्तमभुक्तं च वर्जयित्वा प्रयत्नत:।
नाड़ी संशोधनं कुर्यादुक्तमार्गेण यत्नत:।।
अर्थात् अति भोजन और अभोजन की आदत को हर हाल में त्याग कर शास्त्रोक्त पद्धति से नाड़ी शोधन करें।
श्वेताश्वतोपनिषद् के शंकरभाष्य (८) में बताया गया है कि शुद्धि की पहचान नाड़ी है शरीर में हल्कापन आना एक अलग कांति, जठराग्नि की सम्यकता, नाद का सुनायी देना ये लक्षण आ जायें तो समझो कि नाड़ी शुद्धि हो गयी और हम प्राणायाम के अधिकारी हो गये।
हठयोग प्रदीपिका और घेरण्ड संहिता में प्राणायाम के कुछ नियम बताये गये हैं जिन्हें समझकर दृढ़ता से पालन करना चाहिए अन्यथा लाभ की जगह हानि झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए।
अथासने दृढे योग वशी हितमिताशन:।
गुरूपदिष्टमार्गेण प्राणायामान् समभ्यसेत्।।
अभ्यासकाले प्रथमे शस्तं क्षीराज्यभोजनम्।
ततोऽभ्यासे दृढीभूते न तादृक नियम संग्रह:।।
(ह.प्र.द्वि.उ. १ एवं १४)
ध्यान रहे प्राणायाम करने का स्थान साफ सुथरा, हवादार व शांत हो। केमिकल की गन्ध न हो, उस स्थान को प्राकृतिक धूप, गुग्गुल आदि से स्वच्छ कर लेना चाहिए। सिद्धासन या सुखासन में बैठकर रीढ़ और ग्रीवा सीधा रखें। प्राणायाम अभ्यासी का भोजन हितकर और संतुलित हो, मात्राधिक्यता न हो। गुरु द्वारा प्राणायाम मार्ग उपदिष्ट हो। प्राणायाम की साधना करने वाला सात्विक, पौष्टिक, गोघृत, गोदुग्ध, फलों को भोजन में अवश्य शामिल करें। कड़वे, तीखे, चटपटे, रूखे, उत्तेजक, गरिष्ठ असात्विक आहार का सेवन न करें।
जिसका आहार संयमित, सुपाच्य, सात्विक और संतुलित नहीं है और वह प्राणायाम की साधना करता है तो प्राणायाम उसे रोगी बनाये रखता है और मारक रोग तक उत्पन्न कर देता है। घेरण्ड संहिता में भी प्राणायाम के अभ्यासी के लिए गोदुग्ध, गोघृत युक्त संतुलित और भूख से कम भोजन का निर्देश है।
यदि प्राणायाम करने वाला मनमाना आहाराचरण करेगा तो निश्चित रूप से मोटापा, ब्लडप्रेशर, पेट के रोग, यकृत रोग, जोड़ों के दर्द, मूत्र रोग, स्मृतिभृंश और न जाने किन-किन रोगों से घिरा रहता है।
**********
साभार
वैद्य मोहन बृजेश आयुर्वेदाचार्य
6395063320
एवं
9456404916
*//////******

17/06/2025

अर्श मुक्ति
********
1-चाय आदि कोई नशा ना करें
2-दो बार भोजन के अलावा बिल्कुल कुछ भी ना खाएं
3-शाम को शौच जरूर जाएं
4-शौच के बाद फिटकरी का डेला लेकर पानी में भिगोकर मलद्वार पर खूब रगड़ना
5-कांकायन मोदक चूर्ण एक-एक चम्मच सुबह शाम
6-नारायण तेल से मलद्वार को जहां तक उंगली पहुंच जाए अच्छी तरह को सुबह शाम चुपड़ें
********
आलोक
*******
दवाइयां बाजार से ना लें
खुद बना लें
मुझसे पूछ लें
या मुझसे मंगा लें
भगवान ने चाहा तो ठीक हो जाओगे
****
6395063320
एवं
9456404916
वैद्य मोहन बृजेश आयुर्वेदाचार्य

11/06/2025

विश्व आयुर्वेद संस्थान
********11जून 2025
********************
विश्व आयुर्वेद संस्थान
के लिए
श्रीमान कैलाश नाथ सिंघल वृंदावन
******
ने राधा कुंड के पास
पेलखू ग्राम
पर इस्कॉन मंदिर के
पास काली सड़क के किनारे 3000 गज जमीन देने की सहर्ष घोषणा की है।
*******
इसी तरह उदार मना दानियों की
सूची हमारे पास जल्दी तैयार होने की आशा की जा रही है
********
जो श्रेणी वार इस प्रकार होगी
1-
संस्थापक ट्रस्टी
एक करोड़ से ऊपर दान कर्ता
********
2-संरक्षक ट्रस्टी
ग्यारह लाख से ऊपर दान कर्ता
******
3-कार्यकारी ट्रस्टी
सेवा कार्य में समय दान कर्ता
******
जैसे ही यह सूची मूर्त रूप लेने के लिए पर्याप्त सहयोगियों की हो जाएगी तो ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन करा कर भूमि की रजिस्ट्री कराकर निर्माण कार्य तथा कार्यालय शुरू कर दिया जाएगा
*******
आप सभी से नम्र निवेदन है
शीघ्रातिशीघ्र अपना स्वयं का तथा अपने नजदीकी सहयोगियों का नाम अग्रिम सूची में अंकित कराकर पुण्य के भागी बनें
**********
6395063320
एवं
9456404916
वैद्य मोहन बृजेश आयुर्वेदाचार्य
********
बताते चलें
विश्व आयुर्वेद संस्थान दुनिया में आयुर्वेद को वैज्ञानिक दर्जा दिलाने के लिए बनाया
जा रहा है
******
जहां प्रत्येक ला इलाज रोगी को वैज्ञानिक जांचों के साथ पूर्ण स्वस्थ कर
*****
उन्ही जांचों पर यह दिखा दिया जाएगा कि आयुर्वेद की
******
इन इन व्यवस्थाओं से इस रोगी को रोग मुक्त कर दिया गया
*****
तथा इसकी जीवनी शक्ति भी बढ़ाई गई
*****
जो प्रत्येक अंग का इतने प्रतिशत तक और बढ़ा दी गई
और
लगातार इसको पूर्ण स्वस्थ रखा जा सकता है
यह सब कार्य निःशुल्क रूप से किया जाएगा
******
समाज का और आपका सहयोग रहा
*****
भगवान की कृपा रही तो
निश्चित ही
यह सपना
पूरा होकर
और आयुर्वेद की वैज्ञानिकता दुनिया के सामने सिद्ध हो जाएगी
*****
इस तरह के
अगणित नंदादीप दुनिया के हर कोने-कोने में हमें जलाने हैं
आप कहीं भी भूमंडल पर इस तरह के संस्थान बनाने के लिए हमारा सहयोग कर सकते हैं
धन्यवाद

11/06/2025

विश्व आयुर्वेद संस्थान का संविधान:

*नाम और उद्देश्य*

1. नाम: विश्व आयुर्वेद संस्थान
2. उद्देश्य: आयुर्वेद के प्रचार और प्रसार के लिए काम करना, आयुर्वेद की वैज्ञानिकता को दुनिया के सामने रखना, और आयुर्वेद के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना।

*ट्रस्टी और हस्ताक्षर अथॉरिटी*

1. ट्रस्टी: श्रीमान रमेश भैया जी, श्रीमान गिरिजा शंकर जी, श्रीमान शरद तिवारी जी
2. हस्ताक्षर अथॉरिटी: तीनों में से कोई दो ट्रस्टी

*कार्य*

1. आयुर्वेद के क्षेत्र में अनुसंधान करना और इसके परिणामों को दुनिया के सामने रखना।
2. आयुर्वेद की शिक्षा प्रदान करना और इसके प्रचार के लिए कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित करना।
3. आयुर्वेद के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना और इसके लिए अस्पताल और क्लिनिक स्थापित करना।
4. आयुर्वेद के क्षेत्र में सहयोग और समन्वय के लिए अन्य संगठनों और संस्थानों के साथ काम करना।

*वित्तीय प्रबंधन*

1. ट्रस्ट के फंड का उपयोग आयुर्वेद के प्रचार और प्रसार के लिए किया जाएगा।
2. ट्रस्ट के फंड का उपयोग ट्रस्टी द्वारा निर्धारित उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
3. ट्रस्ट के फंड का लेखा-जोखा रखा जाएगा और वार्षिक ऑडिट किया जाएगा।

*निर्णय लेने की प्रक्रिया*

1. ट्रस्टी द्वारा लिए गए निर्णयों को बहुमत से पारित किया जाएगा।
2. ट्रस्टी द्वारा लिए गए निर्णयों को ट्रस्ट के उद्देश्यों के अनुसार होना चाहिए।
3. निर्णय लेने के लिए ट्रस्टी की बैठक बुलाई जाएगी और बैठक के मिनट्स रखे जाएंगे।

*संशोधन*

1. इस संविधान में संशोधन ट्रस्टी द्वारा किया जा सकता है।
2. संशोधन के लिए बहुमत की आवश्यकता होगी।
3. संशोधन के बाद संविधान का अद्यतन संस्करण तैयार किया जाएगा।

*विविध*

1. इस संविधान के तहत ट्रस्टी द्वारा लिए गए निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होंगे।
2. इस संविधान के तहत ट्रस्ट के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए ट्रस्टी द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

*स्वीकृति*

हम, ट्रस्टी, इस संविधान को स्वीकार करते हैं और इसके प्रावधानों का पालन करने का वचन देते हैं।

ट्रस्टी के हस्ताक्षर:

1. श्रीमान रमेश भैया जी
2. श्रीमान गिरिजा शंकर जी
3. श्रीमान शरद तिवारी जी

दिनांक: [दिनांक]

स्थान: [स्थान]

11/06/2025

विश्व आयुर्वेद संस्थान की प्रगति रिपोर्ट
***********
वृंदावन से हाथरस
आ गया हूं
वृंदावन पूरा कॉरिडोर के सदमे व सकते में है
अनिश्चितता का वातावरण बना हुआ है
अपने पैतृक गांव छोंक में ही
1-श्रीमान रमेश भैया जी
2-श्रीमान गिरिजा शंकर जी
3-श्रीमान शरद तिवारी
जी को ट्रस्टी बनाते हुए
सासनी उपनिबंधक कार्यालय
में ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन कराने का विचार है
******
आगे भगवान मालिक
यही तीनों लोग
अकाउंट में
हस्ताक्षर अथॉरिटी होंगे-------

10/06/2025

विश्व आयुर्वेद संस्थान
*********
क्यों आवश्यक है
********
आयुर्वेद ही वह विद्या है
जो मनुष्य को
रोग
बुढ़ापा
और
मृत्यु
से
मुक्त कर सकती है
*********
जबकि आज की चिकित्सा पद्धतियां
*****
प्रत्येक मनुष्य को रोग बुढ़ापा और मृत्यु के जाल में फंसाते हुए
केवल स्वयं का धनोपार्जन कर रही हैं
******
एक बार विचार करें
1-क्या कोई व्यक्ति किसी रोग से आज तक मुक्त हो पाया है
*****
2-फिर भी महंगी महंगी दवाई इलाज ऑपरेशन की बाढ़ आई हुई है
*****
आखिर धन का और जीवन का शोषण कराते कराते
मृत्यु को वरण कर लेता है
और हम ठगे से देखते रह जाते हैं
****
आयुर्वेद यह सब बदल कर रख देगा
इसीलिए आयुर्वेद को कोई भी सामाजिक संगठन भी आगे नहीं आने देना चाहता है
***
यहां तक कि कितने बड़े-बड़े धर्माचार्य भी
जैसे
बाबा बागेश्वर धाम कैंसर का एलोपैथी का अस्पताल बना रहे हैं
संघ भी बहुत बड़ा अस्पताल केशव माधव अस्पताल
छटीकारा मथुरा पर
एलोपैथी का बना रहा है
******
वाह रे स्वदेशी और भारतीय संस्कृति का
ढोल पीटने वालो
कोई आयुर्वेद का अस्पताल नहीं बनाया जा सकता है
******
जब कि पता है
एलोपैथी से आज तक कोई भी रोगी रोग निर्मूल
नहीं हो पाया है
और न स्वस्थ जीवन जीते हुए मृत्यु से बच पाया है।
******आज इतना एलोपैथी को प्रश्रय मिला हुआ है
यदि
इसका लाख वां अंश भी
आयुर्वेद को मिल जाए
तो समस्त भू मंडल पर
कोई भी मनुष्य
न बूढा होगा
ना बीमार होगा
न मरेगा
******
जैसे मैं अपनी अतिशयोक्ति पूर्ण बात को आपको समझाने का प्रयास कर रहा हूं
*****
हमने पहले दिन के बच्चे को आधुनिक मशीनों पर टेस्ट कराया पता चला कि यह शत प्रतिशत ठीक है इसका मतलब है यह 100 वर्ष जिएगा
*******
और एक50 वर्ष की व्यक्ति को टेस्ट कराया
पता चला 70% घिस चुका है इसका मतलब यह 30 वर्ष और जिएगा
******
अब इस 50वर्ष वाले से हम 10 वर्ष तक लग रहे
बराबर इसके पंचकर्म संशोधन आदि करते रहे
10 वर्ष बाद पता चला की 70% ही घिसा हुआ है
इसका मतलब है कि इसकी उम्र 60 वर्ष हो गई
और
70% घिसने का मतलब
कि अभी 30 वर्ष
और
जिऐगा
इसका मतलब इसकी उम्र हमने 90 वर्ष कर दी इसी तरह करते-करते अगले 10 वर्ष में वह हमने 70%
से 60% पर कर दिया
और
होते-होते 100 वर्ष का जब हो गया तो हमने उसको 100% सही कर दिया
तो वह क्यों
मरेगा
*****
इसीलिए यहां
***/
वेद
***/*
कहता है कि
मैं 100 वर्ष का जीवन
अदीन रह कर
जीऊं
और
यदि मेरी इंद्रियां सक्षम रहे हैं
तो
मैं
सैकड़ौं वर्ष जीऊं
*********
सैकड़ों वर्ष जीने की चर्चा को
आयुर्वेद
साकार करके दिखा सकता है
*****
कि मैं 100 वर्ष तक सभी इंद्रियों के सहित देखूं
सुनूं
बोलूं
चलूं
और यह सब ठीक रहे
तो सैकड़ौं वर्ष ----
*****
यह केवल
*****
विश्व आयुर्वेद संस्थान
******
के द्वारा ही संभव है
******
मैं वृंदावन आया हुआ हूं
*****
यहां लोगों से चर्चा
कर रहा हूं
*****
विश्व आयुर्वेद संस्थान
का
एक ट्रस्ट
बनाकर सरकार से जमीन लेकर यह सब किया जाए
******
यहां विजय कौशल जी महाराज और रितंभरा दीदी जैसे
विशाल काय संस्थान भी हैं
तो
*******
यह कोई बड़ा काम नहीं है
******
आप सबका आशीर्वाद रहा तो मैं करके दिखाऊंगा
******
दिवा स्वप्न द्रष्टा एक पागल
6395063320
एवं
9456404916
वैद्य मोहन बृजेश आयुर्वेदाचार्य
************
***************
विश्व आयुर्वेद संस्थान
***************/*
मेरी परिकल्पना
**************
आयुर्वेद को वैज्ञानिक कसौटी पर दुनिया देखना चाहती है
*******
हम इधर-उधर की बातें तो करते हैं वैज्ञानिक रूप से कुछ नहीं दिखा पाते हैं।
******/*
इसको सही दिखाने के लिए ही मैंने विश्व आयुर्वेद संस्थान की कल्पना की है।
******
विश्व आयुर्वेद संस्थान नाम से एक ट्रस्ट रजिस्टर्ड किया जाएगा
********
इस ट्रस्ट का पूरा विवरण पत्रक बनाकर हम दानदाताओं को बाटेंगे
*******
हमारी बात में यदि कुछ दम होगा लोग विश्वास करेंगे तो ट्रस्ट को कुछ दान मिलेगा
*******
इस दान प्राप्त से हम एक वैज्ञानिकों की टीम लेकर लाइलाज रोगियों की तलाश करेंगे
*******
उनके घर पर जाकर पूरी वैज्ञानिक रिपोर्ट इकट्ठी करके उन्हें दवाई आदि नि:शुल्क रुप से देकर आएंगे पूरी व्यवस्थाऐं समझा देंगे
******
यह टीम बराबर जांच करती रहेगी

और
जब जो रोगी स्वस्थ हो जाएंगे
तो
दोनों रिपोर्ट दुनिया को दिखा देंगे
******
इससे आयुर्वेद की वैज्ञानिकता हम दुनिया के सामने रखने में सफल होंगे
**///*
इस आधार पर भी प्राप्त धन से आयुर्वेद के इंडोर हॉस्पिटल NABH स्तर के बनाकर खड़े किए जाएंगे
और
आप लोग इसमें जो
सुझाव देना चाहें
स्वतंत्र भाव से दे सकते हैं
सबका सम्मान करते हुए हम अपना सौभाग्य समझेंगे
निवेदक
वैद्य मोहन बृजेश आयुर्वेदाचार्य मोबाइल नंबर
6395 063320
एवं
94564 04916

09/06/2025

आज मैं 15 दिन के वृंदावन प्रवास की सोच कर निकल रहा हूं यहां मैं महान संत श्री विजय कौशल जी महाराज एवं परम साध्वी बहिन रितंभरा जी से भी मिलूंगा विश्व आयुर्वेद संस्थान कैसे मूर्त रूप लेगा इस पर गहन चिंतन मनन अध्ययन और स्थापना पर विचार किया जाएगा6395063320/9456404916वैद्य मोहन बृजेश आयुर्वेदाचार्य

Adresse

Democratic Republic Of The

Téléphone

+916395063320

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Danvantri aushadhaley publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter La Pratique

Envoyer un message à Danvantri aushadhaley:

Partager