29/10/2025
डॉ. पंकज महेंद्रू ने किया नामनेर स्थित तिब्बती बाजार का उद्घाटन
क्वालिटी और सस्ते कपड़ों से आमजन को मिलेगा लाभ, तिब्बती समुदाय को रोजगार के नए अवसर
आगरा : नामनेर स्थित तिब्बती बाजार का शुभारंभ पंकज स्कैनिंग एंड पैथोलॉजी सेंटर के डायरेक्टर, वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट एवं निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ. पंकज महेंद्रू के करकमलों द्वारा किया गया।
तिब्बती बाजार आगरा के नामनेर क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से लगाया जा रहा है। यह बाजार लगभग चार माह तक चलता है, जिसमें उच्च गुणवत्ता के ऊनी वस्त्र, जैकेट, स्वेटर और अन्य गर्म कपड़े उचित दामों पर आमजन के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं।
उद्घाटन अवसर पर डॉ. महेंद्रू ने कहा कि तिब्बती बाजार न केवल शहरवासियों को उचित दामों पर क्वालिटी कपड़े उपलब्ध कराता है, बल्कि तिब्बती समुदाय को रोजगार और आत्मनिर्भरता का महत्वपूर्ण मंच भी प्रदान करता है।
गौरतलब है कि डॉ. पंकज महेंद्रू पिछले कई वर्षों से इस तिब्बती बाजार का उद्घाटन करते आ रहे हैं और समाज में सौहार्द एवं सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।