01/06/2025
एक और जिंदगी की जीत की कहानी रामवरन भाई की जिंदगी की लड़ाई जरूर पढ़िए और उसके मुंह से ही सुनिए।।
बुखार से परेशानी शुरू हुई बुखार कम नहीं हुआ लेकिन हॉस्पिटल 1 2 3 4 और पांचवां अपना हॉस्पिटल ,, लेकिन अपने हॉस्पिटल आते आते घर बालों की हालत तन से मन से धन से बिल्कुल खराब हो चुकी थी रामबरन भाई को तो याद ही नहीं कब और किस हालत में उनको लेकर आए
जब हॉस्पिटल आए तब उनका बुखार 103 से 104 पूरा शरीर बेजान सा दूसरा BP बहुत ही कम 60/28 वो भी स्टेबल नहीं कभी कभी और कम भी हो रहा था , रामबरन भाई बेहोश थे उनके घर वालों को एक ही बात पता थी कि दिमाग का बुखार चढ़ गया है उतर नहीं रहा है अब नहीं बचेगा कई हॉस्पिटल बदल लिए , अब जिस हॉस्पिटल में 8 दिन से भर्ती थे उन्होंने जयपुर के लिए ले जाओ कहकर हॉस्पिटल से निकाल दिया है । अब ये इस हालत में जयपुर कैसे पहुंच जाएगा न बोल रहा है न हिल ढुल रहा है एम्बुलेंस वाला कह रहा है ये जाने लायक नहीं है । हमारे रिश्तेदार यहां ले आए है यह कहते कहते उनके पिताजी रोते हुए जमीन पर लेट गए ।। मैंने उनको गले लगाकर धैर्य दिया भरोसा रखो आपका बेटा ठीक हो जाएगा डरो मत ।।
यह कहते हुए मैंने उसको भर्ती कर लिया , दूसरे दिन से बुखार नहीं आया , 5वे दिन रामबरन को होश आया , 15वे दिन उसको छुट्टी दे दी ।। आज वो और उनके भाई मां पिताजी खुशी से रो ही रहे थे जाते समय ।केवल उतने रुपयों में ठीक हो गये ,, जितने में आजकल आप पित्त की थैली का ऑपरेशन किसी हॉस्पिटल से करा कर आते है ।।
अगर आप परेशान है आप हमारे पास आए या तो आपकी परेशानी का समाधान करेंगे नहीं सही सलाह देकर आपको उस स्थान पर भेजेंगे जहां आपकी समस्या का समाधान हो जाए ।।
ALL India Hospital Agra
maruty city road
095994 58664