All India Hospital Agra

All India Hospital Agra All India Hospital and Paramedical Institute

मेरे प्रिय अनुज आनंद धाकरे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बिहारी जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे ।। राधे राधे
04/06/2025

मेरे प्रिय अनुज आनंद धाकरे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बिहारी जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे ।। राधे राधे

कल भाई चंद्रभान सिंह द्वारा संचालित केसरी डिफेंस एकेडमी में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल रहूंगा आप सभी अविभावकों और छात्...
01/06/2025

कल भाई चंद्रभान सिंह द्वारा संचालित केसरी डिफेंस एकेडमी में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल रहूंगा आप सभी अविभावकों और छात्रों से निवेदन है समय पर पहुंचकर सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाएं।। बिहारी जी के आशीर्वाद केसरी डिफेंस एकेडमी का भविष्य उज्जल हो और समाज और युवाओं के लिए मार्गदर्शन का आधार बने राधे राधे 🙏 🙏
डॉ आर पी सिंह
ऑल इंडिया हॉस्पिटल आगरा ।।

01/06/2025

एक और जिंदगी की जीत की कहानी रामवरन भाई की जिंदगी की लड़ाई जरूर पढ़िए और उसके मुंह से ही सुनिए।।

बुखार से परेशानी शुरू हुई बुखार कम नहीं हुआ लेकिन हॉस्पिटल 1 2 3 4 और पांचवां अपना हॉस्पिटल ,, लेकिन अपने हॉस्पिटल आते आते घर बालों की हालत तन से मन से धन से बिल्कुल खराब हो चुकी थी रामबरन भाई को तो याद ही नहीं कब और किस हालत में उनको लेकर आए
जब हॉस्पिटल आए तब उनका बुखार 103 से 104 पूरा शरीर बेजान सा दूसरा BP बहुत ही कम 60/28 वो भी स्टेबल नहीं कभी कभी और कम भी हो रहा था , रामबरन भाई बेहोश थे उनके घर वालों को एक ही बात पता थी कि दिमाग का बुखार चढ़ गया है उतर नहीं रहा है अब नहीं बचेगा कई हॉस्पिटल बदल लिए , अब जिस हॉस्पिटल में 8 दिन से भर्ती थे उन्होंने जयपुर के लिए ले जाओ कहकर हॉस्पिटल से निकाल दिया है । अब ये इस हालत में जयपुर कैसे पहुंच जाएगा न बोल रहा है न हिल ढुल रहा है एम्बुलेंस वाला कह रहा है ये जाने लायक नहीं है । हमारे रिश्तेदार यहां ले आए है यह कहते कहते उनके पिताजी रोते हुए जमीन पर लेट गए ।। मैंने उनको गले लगाकर धैर्य दिया भरोसा रखो आपका बेटा ठीक हो जाएगा डरो मत ।।
यह कहते हुए मैंने उसको भर्ती कर लिया , दूसरे दिन से बुखार नहीं आया , 5वे दिन रामबरन को होश आया , 15वे दिन उसको छुट्टी दे दी ।। आज वो और उनके भाई मां पिताजी खुशी से रो ही रहे थे जाते समय ।केवल उतने रुपयों में ठीक हो गये ,, जितने में आजकल आप पित्त की थैली का ऑपरेशन किसी हॉस्पिटल से करा कर आते है ।।
अगर आप परेशान है आप हमारे पास आए या तो आपकी परेशानी का समाधान करेंगे नहीं सही सलाह देकर आपको उस स्थान पर भेजेंगे जहां आपकी समस्या का समाधान हो जाए ।।
ALL India Hospital Agra
maruty city road
095994 58664

29/05/2025
ये सभी फोटो वास्तविक है लेकिन पहचान छिपाने के लिए पूरे फोटो नहीं डाले गए है ।।एक 18 वर्षीय भाई जो मेरे क्लीनिक पर अक्सर ...
25/05/2025

ये सभी फोटो वास्तविक है
लेकिन पहचान छिपाने के लिए पूरे फोटो नहीं डाले गए है ।।
एक 18 वर्षीय भाई जो मेरे क्लीनिक पर अक्सर आता जाता रहता था । मैने कई बार नोटिस किया कि वो हमेशा एक कैप लगाकर रखता है ।।
मैंने उसे टोक दिया कि ये कैप हमेशा क्यों लगाकर रखता है ।। उसने धीरे से कहा भैया दिक्कत है ,
क्या दिक्कत है मैने उसे तुरंत ही पूछा , उसने अपनी कैप उतारकर दिखाई उसके सर पर एक भी बाल काला नहीं था बस रोए थे ,
मैंने कहा तो क्या हुआ टेंशन मत ले एक एक बाल आ जाएगा ।।
भैया कही नहीं आते बहुत पैसा खर्चा कर लिया बहुत इलाज करा लिया अब पापा से कहता हूँ वो मना कर देते है कि अब बाल नहीं आयेगे वो भी परेशान हो चुके है ।।
मैंने बोला कि तू टेंशन मत ले मैं कह रहा हूँ सारे बाल आ जायेंगे पापा से मेरी बात करा देना पैसे की कोई दिक्कत नहीं जो देंगे ले लेगे ।।
आप उस भाई की मन की स्थति को देखो
सर छिपाकर रख रहा है कि बाल के बिना लोग क्या कहेंगे या उसे खुद ही मानसिक रूप से कितना परेशान होगा ।
दूसरा डॉक्टरों से परेशान महंगा इलाज और कोई फायदा नहीं है ,
तीसरे घर से परेशान कब तक घर वालों को बोले इस डॉक्टर को दिखा दो , उस डॉक्टर को दिखा दो ।।
उसने बात मानी और रिजल्ट आपके सामने है ।।
आज भाई बिना किसी कैप के घूम रहा है सारा बोझ उतार दिया बिहारी जी के आशीर्वाद से दवाओं के सहारे ।।
मुझे खुशी उसके बालों की तो है ही उससे ज्यादा इस बात की खुशी है कि उसका जीवन भर का मानसिक दर्द हीन भावना और जो मन ही मन में जो कुंठा थी खत्म हो गई ।

अगर आपका कोई अपना इस समस्या से जूझ रहा है, तो हमें भरोसा रखिए। राधे राधे, ऑल इंडिया हॉस्पिटल, आगरा, 09599458664।

27/04/2025

यदि आप या आपके परिवार का कोई सदस्य लंबे समय से पेट दर्द से जूझ रहा है, तो यह वीडियो आपके लिए एक नई आशा की किरण लेकर आया है।
यह एक प्रेरक कहानी है जो आपको साहस और उम्मीद देगी। एक युवक, जो बाह के पास के एक गाँव से है,वह पेट दर्द और पेट फूलने की समस्या से परेशान था , उसने कई अस्पतालों में इलाज कराया, जिसमें फतेहाबाद शमसाबाद और आगरा के दो बड़े हॉस्पिटल में कई दिनों तक भर्ती रहा लेकिन उसे आराम नहीं मिला। डॉक्टरों की सलाह पर उसका ऑपरेशन होना तय हुआ ऑपरेशन के पैसे भी जमा कर दिए ।। उसके एक रिश्तेदार उनकी रिपोर्ट को लेकर हमारे हॉस्पिटल आए , पूरी स्थिति समझाई सभी रिपोर्ट को देखने के बाद हमने उनके बेटे को बिना किसी ऑपरेशन के ठीक होने का आश्वाशन दिया , बहुत समझाने पर वो अपने बच्चे को हमारे हॉस्पिटल लाने को तैयार हुए ।। बिहारी जी की कृपा से और हमारे प्रयास से वह बिना ऑपरेशन के पूरी तरह से ठीक हो गया।
यह वीडियो आपको दिखाएगा कि कैसे सही सलाह और सही इलाज आपको स्वस्थ जीवन जीने में मदद कर सकता हैं।
यदि आप अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान हैं, तो एक बार ऑल इंडिया हॉस्पिटल आएं । जहाँ आपको या तो समस्या का समाधान मिलेगा या अपनी समस्या के समाधान का सही रास्ता ।।
राधे राधे 🙏 🙏
All India Hospital Agra
9599458664

अगर उम्र से पहले बाल झड़ गए है या कम होते जा रहे है या बाल कई जगह से उड़ गए है । या बालों की किसी भी तरह की समस्या का आप...
07/02/2024

अगर उम्र से पहले बाल झड़ गए है या कम होते जा रहे है या बाल कई जगह से उड़ गए है । या बालों की किसी भी तरह की समस्या का आप स्थाई समाधान चाहते है ।
बालों की समस्या से बच्चों से लेकर बड़ों तक महिलाएं और पुरुष दोनों ही समान रूप से पीड़ित है । कई बार बालों का न होना या एक उम्र से पहले बालों का झड़ जाना आपको को मानसिक रूप से तनाव देने का काम करता है । कई बार आप जाने अनजाने में अलग अलग दवाएं लेते हो ।जिनके कई बार आपको साइड इफेक्ट्स होते है । साथ ही उनका कोई रिजल्ट नही मिलता है आपको केवल निराशा हाथ लगती है । अगर यही समस्या आपके बच्चों के साथ होती है तब आपके बच्चों के लिए यह मानसिक तनाव की स्थिति बन जाती है All India Hospital पर अपने बालों की समस्या का कारण जानें और उसका उचित इलाज कराएं ।

प्रमाण आपके सामने है । पहचान छुपाने हेतु फेस को दर्शाया नही गया है । लेकिन वास्तविक इमेज सेंटर पर आपको दिखाई जा सकती है ।
सही जगह पर सही इलाज ही समस्या का निदान है ।
All India Hospital
Maruti City Road Agra
Agra Shamashabad Road Agra
8979490116

गर्व से कहो हम हिंदू है ।।  राममय दुनियां  ।।  जय श्री राम  धन्यवाद मोदी जी
21/01/2024

गर्व से कहो हम हिंदू है ।।
राममय दुनियां ।।
जय श्री राम
धन्यवाद मोदी जी

अयोध्या में श्रीराम लला के सुन्दर मुख का अतिपावन दर्शन पहली बार।
19/01/2024

अयोध्या में श्रीराम लला के सुन्दर मुख का अतिपावन दर्शन पहली बार।

अगर आप अपने बालों की समस्या से परेशान है तो आप आइए आपकी समस्या का समाधान गारंटी के साथ होगा ।समय पर आइए जल्दी राहत हो जा...
31/12/2023

अगर आप अपने बालों की समस्या से परेशान है तो आप आइए आपकी समस्या का समाधान गारंटी के साथ होगा ।
समय पर आइए जल्दी राहत हो जायेगी ।। देरी से आओगे तब आपको देरी से आराम मिलेगा ।।
देखिए ये भाई साहब कितने फायदा में है ।।

All India Hospital
Maruti City Road Near Kaharai mod Agra Shamsabad Road Agra
093513 33187

28/12/2023

पेशेंट की जुबानी सुनिए भरोसा रखिए ये सभी समस्याएं ठीक हो जाती है ।
बार बार छींक आना , जल्दी जल्दी जुकाम होना , नाक से पानी बहना ,बार बार नाक का बंद होना जिसे सामान्य बोलचाल में एलर्जी मानकर इलाज किया जाता है । इस समस्या से ग्रस्त ज्यादातर मरीजों को जब तक आराम मिलता है जब तक दवा खाते है । यह लगभग हर पेशेंट की मानसिकता हो गई है कि यह एलर्जी है इसका कोई इलाज नहीं है । यह धारणा कही तक सही इसलिए लगती है क्योंकि दवा खाई तब तक ही आराम मिला । दवा बंद करते ही एलर्जी फिर से हो गई ।
लेकिन हमने देखा है जितने भी लोग इस समस्या से परेशान है उनमें से ज्यादातर लोगों के नाक के अंदर nasal polyp या नाक के अंदर मांस का बढ़ना । यह सब कॉमन है । कई बार लोग polyp का या नाक में मांस का ऑपरेशन भी कराकर आ जाते है लेकिन कुछ समय के बाद उनको वही समस्या polyp का बनना या फिर से मांस का बन जाना ।
All India Hospital पर हमने अब तक बिना किसी ऑपरेशन के 500 से ज्यादा लोगों की एलर्जी का स्थाई समाधान किया है । बिना किसी ऑपरेशन के Nasal polyp का नाक के मांस का स्थाई समाधान किया है । जिसमें बच्चों से लेकर हर उम्र के लोग शामिल है ।
अपनी समस्या के स्थाई समाधान के लिए आप कॉल करें 093513 33187
All India Hospital
Maruti City Road Near kaharai mod पर संपर्क कर सकते है ।

अगर आंखों के ऊपर आपको इस तरह की समस्या से परेशान है तो आप परेशान न हो यह बहुत ही जल्दी इस समस्या का समाधान हो जाता है । ...
28/12/2023

अगर आंखों के ऊपर आपको इस तरह की समस्या से परेशान है तो आप परेशान न हो यह बहुत ही जल्दी इस समस्या का समाधान हो जाता है । आपको 2 या तीन बार आना होता है । बहुत कम खर्च में यह समस्या ठीक हो जाती है

Address

Maruti City Road Near Kaharai Mod( Agra )
Agra
282001

Telephone

+919351333187

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All India Hospital Agra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to All India Hospital Agra:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category