09/08/2025
Dr.Shashi Pal Sadana
8:32 PM (1 minute ago)
to big
डाॅ. शशिपाल सड़ाना ने चेन्नई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा कॉन्फ्रेंस में लिया भाग
ऑर्थो बायोलॉजिक थेरेपी पर हुई गहन चर्चा,
देश-विदेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया मार्गदर्शन
आगरा : वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. शशिपाल सड़ाना ने हाल ही में चेन्नई में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा सम्मेलन में भाग लिया, जो कि घुटनों, कमर, कूल्हों और अन्य जोड़ों में होने वाले असाध्य दर्दों के उपचार में प्रभावी आधुनिक ऑर्थो बायोलॉजिक थेरेपी पर केंद्रित था।
इस सम्मेलन में डाॅ. सड़ाना ने अमेरिका, दुबई और देश के अन्य हिस्सों से आए प्रख्यात चिकित्सकों के साथ विचार-विमर्श किया और उपचार की नवीनतम तकनीकों पर जानकारी साझा की। चर्चा में विशेष रूप से अमेरिका से आए डॉ. जोसेफ पुरीता, डॉ. असवारी बापट, दुबई की डॉ. शर्मिला तुलपुले, कानपुर मेडिकल कॉलेज के डॉ. बी.एस. राजपूत तथा पीजीआई चंडीगढ़ के डॉ. संदीप पटेल समेत कई अन्य विशेषज्ञ शामिल रहे।
सम्मेलन का उद्घाटन तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री थिरु मा. सुब्रमणियन ने किया। इस अवसर पर पीआरपी (प्लेटलेट रिच प्लाज्मा) के उपयोग से संबंधित एक जानकारीपूर्ण पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
डाॅ. सड़ाना ने बताया कि ऑर्थो बायोलॉजिक थेरेपी, विशेष रूप से पीआरपी तकनीक, जोड़ों के दर्द से पीड़ित मरीजों के लिए एक प्रभावी और बिना सर्जरी वाला उपचार विकल्प बनकर उभर रही है। यह तकनीक न केवल दर्द को कम करती है, बल्कि जोड़ों की कार्यक्षमता भी सुधारती है।