HBM Hospital Agra

HBM Hospital Agra किफायती एवं रियायती अस्पताल

10/06/2025

लैप्रोस्कोपिक सर्जन अमित कुमार (गोल्ड मैडलिस्ट) एवं क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ जहांगीर खान अल्वी द्वारा HBM Hospital Agra में दूरबीन विधि से गॉलब्लैडर का सफल ऑपरेशन किया गया। टीम में मौजूद रहे ओटी टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू, फार्मासिस्ट मुबीन शाह,रहीस अल्वी,हारून एवं स्टाफ नर्स ज्योति कुमारी।

Successful operation of appendix by laparoscopy surgeon Dr Amit Kumar ( gold medalist) and Dr Jahangir Alvi ( critical c...
29/05/2025

Successful operation of appendix by laparoscopy surgeon Dr Amit Kumar ( gold medalist) and Dr Jahangir Alvi ( critical care specialist).

आज HBM Hospital Agra में तीन साल के बच्चे का गॉलब्लैडर का ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया।
24/05/2025

आज HBM Hospital Agra में तीन साल के बच्चे का गॉलब्लैडर का ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया।

गॉलब्लैडर, हर्निया, अपेंडिक्स, रसौली, सिजेरियन, बच्चेदानी आदि सभी ऑपरेशन बहुत ही किफायती दर पर।
10/05/2025

गॉलब्लैडर, हर्निया, अपेंडिक्स, रसौली, सिजेरियन, बच्चेदानी आदि सभी ऑपरेशन बहुत ही किफायती दर पर।

29/01/2025

जितनी दिल्ली में विधानसभा सीट हैं उससे ज़्यादा यूपी में 2012 में मुस्लिम विधायक जीते थे कई मंत्री बने थे उस सरकार में लेकिन यह सब मुजफ्फरनगर दंगे के वक़्त अपनी ही सरकार में बोल तक नही सके मुसलमानो पर हुए ज़ुल्म पर अपनी ही सरकार से सवाल नही कर पाये,

दिल्ली में मुसलमानों ने अपना लगभग 90% वोट एक तरफा आम आदमी पार्टी को देकर दो बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाई उसके बाद भी कोरोना के वक़्त और दिल्ली दंगे के वक़्त मुसलमानों के साथ केजरीवाल ने क्या किया यह सबको पता है,

यह सब जानने के बाद भी मुसलमान दिल्ली चुनाव में कह रहे हैं कि हम AIMIM को वोट नही देंगे जो कि सिर्फ दो सीट पर लड़ रही है क्योंकि इन्हें लगता है यह आम आदमी पार्टी या कांग्रेस को जीताकर अपना हक ले लेंगे , आज जो देश मे मुसलमानों के साथ हो रहा है उसमें इन मुसलमानों को सबसे ज़्यादा योगदान है जिन्होंने अपने घर के ताले की चाबी हमेशा गेरों के हाथों में देना पसंद किया है !

आज दिनांक 9 जनवरी 2025 को HBM Hospital Agra  द्वारा अल मदीना मदरसा बड़ा ग़ालिब पुरा आगरा में एक निशुल्क कैंप का आयोजन कि...
09/01/2025

आज दिनांक 9 जनवरी 2025 को HBM Hospital Agra द्वारा अल मदीना मदरसा बड़ा ग़ालिब पुरा आगरा में एक निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आगरा के जाने-माने क्रिटिकल विशेषज्ञ डॉक्टर जहांगीर अल्वी ने अपनी सेवाएं दी, कैंप में 83 मरीजों को परामर्श, 26 मरीजों की ब्लड शुगर जांच, 9 मरीजों का ECG जांच निशुल्क की गई। यह कैंप चौधरी एजाज़उद्दीन कुरैशी,हाजी शहज़ाद, मिसबाउद्दीन,तनवीर अहमद, विशाल रियाज के सहयोग से लगाया गया, पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रईस कुरैशी के नेतृत्व में कैंप में दबाओं का वितरण निशुल्क किया गया। इस दौरान DRx Mubeen Shah DRxअबूबकर अलवी, हारून उस्मानी,ज्योति मौर्या आदि ने अपनी सेवाएं दीं।

आज दिनांक 2 जनवरी 2025 को HBM Hospital Agra  द्वारा नजीर पार्क मलको गली ताजगंज आगरा में एक निशुल्क कैंप का आयोजन किया गय...
02/01/2025

आज दिनांक 2 जनवरी 2025 को HBM Hospital Agra द्वारा नजीर पार्क मलको गली ताजगंज आगरा में एक निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आगरा के जाने-माने क्रिटिकल विशेषज्ञ डॉक्टर जहांगीर अल्वी ने अपनी सेवाएं दी, कैंप में 70 मरीजों को परामर्श, 19 मरीजों की ब्लड शुगर जांच, 5 मरीजों का ECG जांच निशुल्क की गई। यह कैंप हाजी अफजाल अकबराबादी, विशाल रियाज, मुन्ना भाई के सहयोग से लगाया गया, पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रईस कुरैशी के नेतृत्व में कैंप में दबाओं का वितरण निशुल्क किया गया। इस दौरान DRx Mubeen Shah DRxअबूबकर अलवी, हारून उस्मानी,ज्योति मौर्या आदि ने अपनी सेवाएं दीं।

Left overie cyst sucsessful remove
27/12/2024

Left overie cyst sucsessful remove

आज HBM Hospital 🏥 द्वारा एक निःशुल्क मेडीकल कैंप पक्की सराय आगरा में हाजी नवाबुद्दीन कुरैशी,फरमान कुरैशी ,शहज़ाद कुरैशी ...
24/10/2024

आज HBM Hospital 🏥 द्वारा एक निःशुल्क मेडीकल कैंप पक्की सराय आगरा में हाजी नवाबुद्दीन कुरैशी,फरमान कुरैशी ,शहज़ाद कुरैशी के सहयोग से लगाया गया। जिसमें डॉ जहांगीर अलवी एवं डॉ इब्राहिम अलवी ने अपनी सेवाएं दीं। कैंप में दवाओं का वितरण पीस पार्टी आगरा द्वारा निःशुल्क किया गया।

DRxMubeen Shah
Manager
HBM Hospital Agra

HBM Hospital Agra द्वारा एक निःशुल्क मेडीकल कैंप 24 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को हाजी नवाबुद्दीन कुरैशी के निवास पक्की सर...
21/10/2024

HBM Hospital Agra द्वारा एक निःशुल्क मेडीकल कैंप 24 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को हाजी नवाबुद्दीन कुरैशी के निवास पक्की सराय आगरा पर लगाया जा रहा है, कैंप का आयोजन शहज़ाद कुरैशी एवं फरमान कुरैशी के सहयोग से लगाया जा रहा है। कैंप में मुख्य रूप से डॉ जहांगीर अलवी MBBS MD अपनी सेवाएं देंगे।

HBM Hospital 🏥 द्वारा 🆓 मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ जहांगीर अलवी द्वारा मरीजों को सही परामर्श दिया गया।
20/10/2024

HBM Hospital 🏥 द्वारा 🆓 मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ जहांगीर अलवी द्वारा मरीजों को सही परामर्श दिया गया।

Free medical camp
19/10/2024

Free medical camp

Address

Agra
282001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HBM Hospital Agra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category