10/06/2025
लैप्रोस्कोपिक सर्जन अमित कुमार (गोल्ड मैडलिस्ट) एवं क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ जहांगीर खान अल्वी द्वारा HBM Hospital Agra में दूरबीन विधि से गॉलब्लैडर का सफल ऑपरेशन किया गया। टीम में मौजूद रहे ओटी टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू, फार्मासिस्ट मुबीन शाह,रहीस अल्वी,हारून एवं स्टाफ नर्स ज्योति कुमारी।