05/05/2025
शादी के मंडप से लेकर डांस फ्लोर तक हर फंक्शन में धमाल मचाया!
बहुत दिनों बाद रोज़ी दीदी और बड़ी भाभी से मिलकर पुरानी यादों की गलियों में खो गए।
हँसी-मज़ाक, मीठी बातें और नोक‑झोंक ने फिर से वो रिश्ता ताज़ा कर दिया।
शहनाई की मधुर धुनों के बीच नए रिश्तों का जश्न मना, पर दिल असल में बीते लम्हों में ही रहता रहा।
शादी की रौनक में पुरानी यादों ने हर पल को और भी खास बना दिया।
#शादीवाइब्स #पुरानीयादें