27/05/2025
Low back pain - Part 4 - Slipped disc / Sciatica (Hindi)
कमर के दर्द
बिना ऑपरेशन किया जाता उपचार
- मणके के बीच की गद्दी खिसकना ( Slipped Disc )
- सायटिका की वज़ह से होते कमर एवं पैरों के दर्द ( sciatica )
- मणके का घिसारा (Facet joint pain)
1. कमर मै इन्जेक्शन देके
(Epidural Procedure)
2. लेसर प्रोसीजर्स से
(Radiofrequency procedure)
3. दूरबीन से की जाती सारवार
(Endoscopic Spine Procedure)
कमर और पैरो मै सायटिका के कारण होते दर्द का ईलाज सिर्फ बड़े ऑपेरशन से ही हो सकता है ऐसा माना जाता है |
किन्तु ऐसा नहीं है |
अहमदाबाद मैं " इम्पल्स पेइन क्लीनिक " के डॉ.प्रतिक ये सारवार ऐडवान्स टेक्नोलॉजी से बिना बेहोश किये सिर्फ चमड़ी को सुन्न करके करते है |
"एन्डोस्कोपी स्पाइन प्रोसीजर्स "
के नाम से प्रचलित ये टेक्नोलॉजी डॉ.प्रतिक जर्मनी से ट्रैनिंग लेकर अब अहमदाबाद मैं कर रहे है |
ये सारवार सिर्फ ( 1 से.मी. ) से ,भी छोटे से चमड़ी के कट लगाके, बिना टांका लिए हो जाती है |
होस्पीटल मैं सिर्फ एक दिन रुकना पड़ता है |
हड्डी या स्नायु की कोई चीरफाड़ नहीं होती एवं नसों का भी नुकसान होने की संभावना बहोत कम रहती है |
कई बार मरीज़ कमर के दर्द से परेशान तो होते हैं किन्तु सारी जांचे नोर्मल होती है । MRI मै भी कुछ नहीं दीखता ।
ऐसे मरीजो को भी पूरी तरह से जांच करके दर्द का निवारण Radiofrequency treatment से किया जाता है ।
डॉ.प्रतिक ऐम. शाह
( M.B.B.S. , M.D. , F.I.P.M. )
पेइन स्पेशियालिस्ट
Preceptorship In Pain Management
(USA)
Fellowship In Endoscopic Spine Procedures ( Germany & Romania )
इम्पल्स पेइन क्लिनिक
511, पांचवी मंजिल,
नोबल ट्रेड सेंटर,
बी. डी. राव हॉल के सामने,
भूयंगदेव चार रास्ते के पास,
मेमनगर, अहमदाबाद ।
अपॉइंटमेंट के लिए: 08141801111
Visit our website
www.impulsepain.com/endoscopic-discectomy/