31/05/2024
शिवजी - विसंगतिओं में संगती
देवाधि देव , महादेव का जो मूल स्वरुप है, वो इतना अद्भुत है की जिसने बनाया वह उसी के हो गए, और जहा बनाया वही के हो गए।
उनके अंदर जितनी भी विसंगतिया है उनके बिच वो संगती बिठाने का काम करते है, जैसे की
उनका खुद का वाहन कौन है ? नंदी (बैल),
और मातेश्वरी जगत जननी जगदम्बा माता पारवती मैया का वाहन कौन है ? शेर
अब नंदी (बैल) और शेर एक दूसरे के परस्पर विरोधी।
शिवजी के छोटे पुत्र गणपतिजी का वाहन कौन है ? चूहा
और उनके बड़े पुत्र कार्तिकेय जी का वाहन कौन है ? मोर
अब चूहा और मोर एक दूसरे के परस्पर विरोधी।
कार्तिकेय जाने जाते है उनकी तेज़ गति के लिए और वही गणपति अपना काम बैठे बैठे करते है, वहां भी विरोधाभास् है ,
अब शिवजी के गले का जो श्रृंगार है, जिसमे भुजंग (सांप) है वह उनके दोनो बेटे गणपति और कार्तिकेय के वाहन चूहे और मोर के परस्पर विरोधी।
तो शिवजी ने अपने ही घर में इतनी विसंगति के बीच में भी संगती बनाये रख्खी है,
तो यहाँ कहने का तात्पर्य यह है की , जहा पर तमाम विसंगतियों के बीच में जो संगती स्थापित कर दे , वह शिव है।
तभी भगवान् शिव को देवो के देव महादेव से जाना जाता है।
Now also trying to convert it in english.
Shivji - Consistency in Discrepancies
Devadhi Dev, the original form of Mahadev, is so amazing that whoever created it became his own, and wherever he created it became his own.
Whatever discrepancies there are within them, he works to create harmony among them.
What is his own vehicle? Nandi (bull),
And who is the vehicle of Mateshwari Jagat mother Jagadamba Mata Parvati Maiya? Lion
Now Nandi (bull) and lion are against each other.
Who is the vehicle of Lord Shiva's younger son Ganpatiji? Mice
And who is the vehicle of his elder son Kartikeya ji? Peacock
Now the rat and the peacock are opposed to each other.
Karthikeya is known for his fast pace and Ganapati does his work while sitting, there is a contradiction there too,
Now the adornment of Lord Shiva's neck, which has Bhujang (snake) in it, is the opposite of the rat and peacock, the vehicles of his two sons Ganapati and Kartikeya.
So Lord Shiva has maintained consistency even in the midst of so much discordance in his own house,
So what is meant to be said here is that the one who establishes consistency amidst all the discrepancies is Shiva.
That is why Lord Shiva is known as Mahadev, the God of Gods.