03/06/2021
घर मे कम से कम 1 छोटा ऑक्सीजन का can जरूर रखे।
इमरजेंसी की हालात मे 5-6 घंटे का मदद करेगा।
कभी भी किसी को जरुरत पर सकती है।
देश में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा मंगलवार को 2 लाख के पार हो गया। इसी के साथ भारत दुनिया का चौथा देश हो गया है, जहां इस महामारी के चलते 2 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। अब तक 2 लाख 1 हजार 165 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है।
इस समय कोरोना मरीज़ों की मौत ज़्यादातर Oxygen की कमी से हो रही है। कोरोना संक्रमित मरीज़ में oxygen level 90 % के नीचे जाता है तब उनको तुरंत oxygen की ज़रूरत पड़ रही है, पर जबतक आप oxygen या Bed का इंतज़ाम कर रहे है उतनी देर में Oxygen level 90 से 30 पर आ जा रहा है ।
ऐसे में POC SERVICE INDIA की टीम आपको घर में ही For Safety Oxygen के Cans रखने की सलाह देती है । जिससे आपको Bed खोजने और Oxygen cylinder माँगने में अतिरिक्त 5-6 घंटे मिल जाए ।
Order यहां से कर सकते है 👇👇👇
🤘COD AVAILABLE 🤘
https://mydukaan.io/web295/products/oxygen-can-pack-of-6
Taking Precautions is always better.