20/03/2024
रूपान्तरण: वृक्षो के संग नवजीवन का सृजन
अखिल विश्व गायत्री परिवार , शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान मे उसी की एक इकाई गायत्री परिवार युथ गृप,अहमदाबाद के द्वारा 7 एप्रिल 2024 ,रविवार को 302 वा रविवारीय कार्यक्रम गुजरात यूनिवर्सिटी के सेनेट होल मे होने जा रहा है।
हमारा सौभाग्य है की इस कार्यक्रम मे हम सब के युवा आदर्श , आध्यात्मिक वैज्ञानिक एवं प्रेरक डो. चिन्मय पंड्या जी की विषेश उपस्थिति रहेगी।
इस कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए निचे दिए गए लिंक रजिस्ट्रेशन करे और करवाए।
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSc6fvPBHDPBDgO-9iVHCi-O1HaNrqlMHxJgprjmTG4ASdGusA/viewform