13/06/2024                                                                            
                                    
                                                                            
                                            कल 11 जून से शुरू होगी दिल्ली - मनाली - लेह बस सेवा 
1026 किलोमीटर का सफर मात्र 1740 रुपए में
नए समय सारिणी अनुसार बस सेवा होगी शुरू  
दिल्ली मनाली लेह लद्दाख बस सेवा 11 जून से शुरू होने वाली है  और इस बार इसमें काफी बदलाव किए गए है अगर आप यात्रा करना चाहते है तो पुरानी बातों को भूल जाइए और ये नई जानकारी जानिए 
•दिल्ली से लेह लद्दाख के लिए अब यह बस नए रूट से जायेगी और नए समय पर जायेगी, दिल्ली से यह बस अम्बाला, चंडीगढ़, किरतपुर फोरलेन, सुंदरनगर, मण्डी, कुल्लू, मनाली, अटल टनल, केलांग, बारालाचा दर्रा, तंगलांगला दर्रा, लाचुंगदर्रा होते हुए लेह लद्दाख पहुंचेगी! 
•दिल्ली से अब यह बस दोपहर 12:15 बजे चलेगी, चंडीगढ़ 43 सेक्टर  से शाम 06:10 बजे, सुंदरनगर पहुंचेगी रात 10 बजे, मनाली पहुंचेगी रात 2 बजे और केलांग पहुंचेगी सुबह 5 बजे फिर बस एवं स्टाफ बदलने के बाद सुबह 5:30 बजे लेह के लिए प्रस्थान करेगी।
•बस अब केलांग में रात्रि ठहराव नहीं करेगी, दिल्ली से चलकर सीधे लेह लद्दाख के लिए चलेगी, बीच में रिफ्रेशमेंट इत्यादि, खाना खाने और प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने के लिए भी रुकेगी।
•1026 किलोमीटर का सफर मात्र 1740 रुपए में होगा, पर्यटकों को इस सेवा का बेसब्री से इंतजार है, और कुछ लोगों का मानना है की यह रूट एशिया का सबसे लम्बा बस रूट है लेकिन यह न ही एशिया का सबसे लम्बा रूट है न भारत का, भारत में इससे भी लम्बे बस रूट है लेकिन किसी राज्य परिवहन द्वारा चलाया जाने वाला रूट अब HRTC का सबसे लम्बा बस रूट अवाहदेवी हमीरपुर अयोध्या बन गया है। 
•2 केंद्र शासित प्रदेश और 3 राज्यों से होकर यह बस गुजरेगी तथा मनाली लेह मार्ग के बीच 4 दर्रा होकर गुजरेगी, यात्रा जो एक जिंदगी का अलग अहसास करवाएगी और बस बर्फीली वादियों से होकर जायेगी।