28/11/2020
राजस्थान और कोराना का दूसरा दौर
कोरोना अपना रंग बदल चुका है
शुरुआती दौर में हमारे बचाव में
हमारे राज्य का क्लाइमेट एवं हमारा पारम्परिक खानपान मददगार रहा
जिसने सरकार वावाही का मौका किया
बाकी हकीकत यही है न सरकार कुछ कर पाई न हम सावधानी बरत पाए
गर्म मौसम मददगार हुआ
जो अब नहीं है
और ठंड भी बाकी राज्यो से बढ़कर है
*तो सर्दी में strainth of body कम होती है ऊपर से सर्दी जुकाम फिर तीसरा कोराना*
और उमर के तीसरे पड़ाव वालों की तो तुरंत हालत क्रिटिकल हो जाती है
इसलिए अपने खुद के सा परिवार के बुजुर्गों के लिए ये सावधानी वक्त हैै
जिन्हे नहीं भरोसा वो कॉरॉना हॉस्पिटल्स का दौरा करे एक बार
बेड खाली है पूछ ले
सिफारिश भी काम नहीं आ रही एडमिट करने के लिए राजस्थान में
*विनम्र गुजारिश है अब सावधानी बरते*
पहले की तरह हल्के ने न ले
निवेदक
अखेदान चारण