26/02/2019
Astro Guides मैं आचार्य मौलिक जानी आपका स्वागत करता हुं। आज हम 12 राशि में राहु का मिथुन राशि में परिवर्तन कैसा फल देगा वो देखेंगे।
राहु 7/3/19 को सुबह कर्क राशि से निकल कर अपनी उच्च राशि मिथुन राशि मे परिवर्तन करेगा.
राहु एक छाया ग्रह है, ओर माया ग्रह भी कहा गया हैं।
राहु के परिवर्तन से राजनीति मैं, आर्थिक विकास, education मैं, लौ एंड ऑर्डर, हवामान मैं भी काफी परिवर्तन देखना पैड सकता हैं।
आइए बार राशि मैं राहु का फल कैसा रहेगा।
1) ARIES : मेष राशि
मेष राशि मैं राहु तीसरे स्थान मैं आएगा जो काफी शुभ माना गया है, ये भाव पराक्रम, भाई, बहनों का है, छोटी विदेश यात्रा और Visa का भी है। जो लोगो को विदेश जाना चाहते है वो लोगो अच्छा समय है , भाई बहन से भी लाभ मिलेगा,जिसकी शादी नही हुई है उनके प्रबल योग बनेंगे 18 महिने के लिए ये समय अच्छा रहेगा ।आपकी कुंडली मे कौन सी महादशा चल रही है वो भी देखें। अगर राहु ज्यादा नेगेटिव फल दे रहा है तो राहु कवच धारण करें, गणेश जी को दूर्वा अर्पन करे।
2) TA**US : वृषभ
वृषभ राशि मे राहु 2nd house मैं आएगा। जो अच्छा नही माना गया, ये भाव कुटुंब, आंख,वाणी, धन भाव है,दांत, पडोशी का भाव भी कहा गया है।
पैसा रुकेगा नहीं, कुटुंब मैं परेशानी आसकती है, बोल ने में ध्यान रखे, आंख की या दांतो की तकलीफ आसकती है।
उपाय : भैरव यंत्र औऱ लक्ष्मी कवच धारण करें
3) GEMINI : मिथुन
मिथुन राशि मे राहु लग्न में चंद्र के साथ आएगा। राहु का चंद्र के साथ बैठने से माइंड अपसेट रहेगा, साथ मे राहु की सातवीं दृष्टि शनि के ऊपर रहने से पेट की समस्या रहेगी, आपके लाइफ पार्टनर के साथ तालमेल अच्छा नही रहेगा, अगर आपका बिज़नेस पार्टनर शीप मैं हे तो ध्यान रखे, नवमी द्रष्टि भाग्य मैं आने से भाग्य मैं प्रगति रहेगी .कुल मिलाके ये समय मध्यम रहेगा।
4) Cancer: कर्क
कर्क राशि मे राहु 12th house मैं आएगा जो अच्छा नही माना गया है। ये स्थान खर्चे का है, जेल,अस्पताल, कॉर्ट का स्थान है, लोन यानी कर्जा स्थान भी कहा गया है।हेल्थ का ध्यान रखे ,नौकरी मैं बदलाव आ सकता हे, कोई भी प्रकार की लोन लेनी है, विदेश जाना हो तो प्रबल योग है, खर्चे ज्यादा रहेगा,कर्ज़ा भी हो सकता है, स्थान परिवर्तन के योग है। ये 18 महीने आपके लिए ध्यान रखें।
उपाय : प्राण प्रतिष्ठित राहु कवच गले मे धारण करें, गणेशजी को दूर्वा अर्पन करे।
5 ) Leo : सिंह
सिंह राशि मे राहु 11th house में आएगा जो खूब शुभ माना गया है। 11th house लाभ स्थान है, जो रुके हु काम थे वो सब काम मे लाभ होगा ,जीन लोगो की शादी नही हुई है उन लोगो के लिये अच्छा योग है शादी के। जीवन मे कुछ नया मुक़ाम पे अपने आपको पाओगे। शेयर मार्केट के लिए अच्छा समय रहेगा,आपका हेल्थ भी अच्छा रहेगा। सभी जगह से लाभ मिलेगा ।
उपाय : अगर आपकी महादशा ठीक नही चल रही है तो प्राण प्रतिष्ठित सूर्य कवच गले में धारण करे और राहु यंत्र की पूजा करे।
6) VIRGO : कन्या
कन्या राशि में राहु 10th house में आएगा जो एक प्रकार से राज योग कहा गया हैं, ये समय मे नया कोई बिज़नेस कर सकते है, पुरने बिज़नेस मैं भी वृध्दि होगी, आपके माता पिता की हेल्थ का ध्यान रखें, धन में वृध्दि होगी,सभी जगह से मान सन्मान मिलेगा।
उपाय : आपकी महादशा अच्छी नही चल रही होतो प्राण प्रतिष्ठित लक्ष्मी कवच धारण करे।
7) LIBRA : तुला
तुला राशि में राहु 9th house में आएगा ये मूल त्रिकोण कहा गया है जो आपका भाग्य खोल देगा, ये स्थान पिता,विदेश,भाग्य का कहा गया है। आपको कई प्रकार के लाभ होगा नौकरी में बदलाव प्रमोशन, नया बिज़नेस करना होतो प्रबल योग है, ये साल यात्रा होगी ।
उपाय : 6मुखी रुद्राक्ष धारण करें ।
8 ) SCORPIO : वृचिक
वृचिक राशि मे राहु 8th house में आएगा, जो अच्छा नही माना गया है, ये स्थान एक्सिडेंट का है, सर्ज़री तो आप अपनी हैल्थ का ध्यान रखे, खर्चे ज्यादा रहेगा, कुटुंब में नया कोई मेम्बर आ सकता है स्टडी में ध्यान रखे । ये समय आपके लिये इतना अच्छा नही हैं।
उपाय : कुत्ते को रोटी खिलाये, प्राण प्रतिष्ठित शिव यंत्र की पूजा करे, गणेशजी को दूर्वा अर्पन करे ।
9 ) SAGITIARUS : धन
धन राशि में राहु 7th house में आएगा जो अच्छा नही कहा गया, ये स्थान लाइफ पार्टनर, बिज़नेस पार्टनर, जनता का है। जिन पति पत्नि अपने संबंध ठीक रखे वरना डिवोर्स तक बात आसक्ति है, 12th house में गुरु भी है तो कोर्ट केस हो सकता है, मेर्रिज लाइफ में प्रोब्लेम हो सकती है। पेट की समस्या रहेगी, ज्यादातर महिलाएं में हेल्थ की समस्या रहेगी।
उपाय : प्राण प्रतिष्ठित भैरव यंत्र की पूजा करे, राहु कवच गले में धारण करें ।
10 ) CAPRICORN : मकर
मकर राशि में राहु 6th house में आएगा जो कि अच्छा माना गया है। ये स्थान रोग, शत्रु, नौकरी का है। बीमारी में काफी हद तक कमी आएगी, कोई मुकदमा चल रहा है तो आप के फेवर में रहेगा,नौकरी में प्रमोशन या बदलाव आ सकता है, विदेश योग प्रबल रहेगा, शादी के योग अच्छे रहेंगे ।
उपाय : शनि देव तेल अर्पित करे, कुत्ते को रोटी खिलाये ।
11 ) AQUARIUS : कुंभ
कुंभ राशि में राहु 5th house में आएगा जो त्रिकोण है, ये स्थान विद्या, संतान,लव-अफेयर का है । ये तीनो बातो का ध्यान रखे। यहाँ पे राहु आपको भ्रमित करेगा, लेकिन पाँचवी दृष्टि भाग्य स्थान को देखेगी जो अच्छा माना गया है, भाग्य बलवान होगा पैसा आएगा , दूसरे काफी सारे लाभ प्रदान करेगा राहु ।
उपाय : सरस्वती कवच गले मे धारण करें ।
12 ) PISCES : मीन
मीन राशि राहु 4th house में आएगा जो अच्छा नहीं माना गया, ये स्थान हृदय, सुख भाव, मकान वाहन , माता का कहा गया है आपकी हेल्थ का ध्यान रखें आपके माता पिता के हेल्थ का ध्यान रखे, स्थान परिवर्तन के योग है, बिज़नेस में बदलाव आ सकता है।
उपाय : प्राण प्रतिष्ठित राहु कवच गले मे धारण करें, कुत्ते को रोटी खिलाये, गणेशजी को दूर्वा अर्पन करे।
आप कुंडली विश्लेषण के लिये या कोई यंत्र , कवच प्राप्त करने के लिए संपर्क करे ।
अचार्य मौलिक जानी 09824790397