Kshetrapal hospital multi speciality & research centre

Kshetrapal hospital multi speciality & research centre Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kshetrapal hospital multi speciality & research centre, Hospital, Sector-C, Panchsheel, Ajmer district.

KSHETRAPAL HOSPITAL MULTISPECIALITY & RESEARCH CENTRE is a new Inclusion on health care map of the country in the holy city of Ajmer at the very prime and easily accessible location at PANCHSHEEL NAGAR.

क्षेत्रपाल हॉस्पिटल: एक ही ऑपरेशन मैं पित्ताशय और पित्त नली  की पथरी का सफल इलाजपंचशील नगर, अजमेर स्थित क्षेत्रपाल हॉस्प...
03/01/2026

क्षेत्रपाल हॉस्पिटल: एक ही ऑपरेशन मैं पित्ताशय और पित्त नली की पथरी का सफल इलाज

पंचशील नगर, अजमेर स्थित क्षेत्रपाल हॉस्पिटल की सर्जरी ओपीडी में 38 साल की एक महिला पेट दर्द और उल्टी की शिकायत लेकर आईं। उन्हें पहले से ही गॉल ब्लैडर में पथरी की समस्या थी। आगे जांच करने पर पता चला कि उनकी कॉमन बाइल डक्ट में पथरी फंसी हुई थी, जिससे उन्हें पीलिया हो गया था। आमतौर पर ऐसे मामलों में मरीज़ का पहले ईआरसीपी के ज़रिए सीबीडी से पथरी निकाली जाती है और फिर बाद में कोलेसिस्टेक्टोमी की जाती है। मरीज़ का इलाज डॉ. धर्मेन्द्र निर्वाण (जनरल सर्जन) और डॉ. अभिषेक यादव (गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट) ने मिलकर किया और एक ही एनेस्थीसिया सेशन में ईआरसीपी और कोलेसिस्टेक्टोमी करने का प्लान बनाया गया। इस मरीज़ का पहले ईआरसीपी के ज़रिए सीबीडी से पथरी निकाली गई और उसके तुरंत बाद उसी एनेस्थीसिया सेशन में लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टोमी की गई, जिससे मरीज़ को दोबारा ऑपरेशन और दोबारा एडमिट होने से राहत मिली। मरीज़ को स्वस्थ हालत में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

डॉ. अभिषेक यादव और डॉ. धर्मेन्द्र निर्वाण बताते हैं कि गॉल ब्लैडर की पथरी से होने वाले दर्द, उल्टी, पीलिया और बुखार से बाइल डक्ट में रुकावट, लिवर इन्फेक्शन, पैंक्रियाटाइटिस जैसी जानलेवा जटिलताएं हो सकती हैं। क्षेत्रपाल हॉस्पिटल अजमेर लिवर, गॉल ब्लैडर और पाचन तंत्र से जुड़ी सभी बीमारियों के लिए पूरी देखभाल प्रदान करता है। इस मामले में, सर्जरी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के बीच बेहतर तालमेल से मरीज़ को बेहतर नतीजा मिला।

मेडिकल अधीक्षक डॉ. मोनिका सचान व डॉ. प्रकाश चौधरी ने डॉ. अभिषेक यादव (गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट), डॉ. धर्मेन्द्र निर्वाण (जनरल सर्जन), ओ टी स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ को सराहनीय कार्यो के लिए धन्यवाद दिया

31/12/2025

25/12/2025

15/12/2025

क्या हर दौरा होना मतलब Epilepsy होता है? ❌
और क्या Epilepsy में हमेशा दौरे ही पड़ते हैं? 🤯

👉 सच्चाई जानना बहुत ज़रूरी है।
इस रील में आसान भाषा में समझिए:
🔹 दौरा क्या होता है?
🔹 Epilepsy क्या है?
🔹 दोनों में क्या फर्क है?
🔹 कब डॉक्टर से तुरंत मिलना चाहिए?

जानकारी सही होगी तो डर कम होगा 💙
वीडियो पूरा देखें और दूसरों तक ज़रूर पहुँचाएं।

#दौरा

क्षेत्रपाल हॉस्पिटल : 105 साल की महिला का कूल्हे का सफल ईलाज कर दर्द से दिलाई निजात पंचशील नगर, अजमेर स्थित क्षेत्रपाल ह...
15/12/2025

क्षेत्रपाल हॉस्पिटल : 105 साल की महिला का कूल्हे का सफल ईलाज कर दर्द से दिलाई निजात



पंचशील नगर, अजमेर स्थित क्षेत्रपाल हॉस्पिटल में 105 वर्षीय महिला के कुल्हें के फ्रेक्चर का इलाज कर पीड़ा से निजात दिलायी गई। क्षेत्रपाल हॉस्पिटल के अस्थि व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतीक दरगड़ ने बताया कि क्षेत्रपाल हॉस्पिटल की आपातकालीन इकाई में 105 वर्षीय महिला को गिरने के कारण गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। मरीज की जांच में कुल्हे की हड्डी में फ्रेक्चर पाया गया। मरीज की मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए सर्जरी की जटिलता व परिणाम के बारे में रोगी के रिश्तेदारों को पूर्ण रूप से अवगत कराया गया और मरीज का सफलता पूर्वक कुल्हे में रॉड़ डाली गई। ऑपरेशन पूर्ण रूप से सफल रहा। मरीज को बेड पर ही फिजियोथेरेपी दी गई और एक्सरसाइज शुरू की गई। ऑपरेशन के 15 दिन बाद मरीज अब चलने- फिरने में प्रयासरत है और उसे सफलता मिल रही है।

डॉ. प्रतीक दरगड ने बताया की 105 वर्ष की उम्र में कुल्हे में फ्रेक्चर होना और उसका परिणाम 100 प्रतिशत सफलता मिलना मुश्किल हैं, किन्तु मरीज की स्थिति का सही तरीके से मूल्यांकन किया जाये तो परिणाम सकारात्मक होते है इस केस में मरीज को पूर्व में किसी भी प्रकार की बीपी, शुगर इत्यादि की समस्या ना होने और मरीज की दिनचर्या को देखते हुए मरीज का ऑपरेशन सफलता पुर्वक हुआ और आज मरीज को डिस्चार्ज किया जा रहा हैं।

निदेशक डॉ. रमेश क्षेत्रपाल ने डॉ. प्रतीक दरगड (हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ), फिजियोथेरेपिस्ट व ओ.टी. टीम को बधाई दी।

क्षेत्रपाल हॉस्पिटलः दर्दनिवारक और एस्पिरिन जैसी दवाएं भी बन सकती है जानलेवा ब्लीडिंग का कारण68 साल के एक सज्जन उल्टी मे...
07/12/2025

क्षेत्रपाल हॉस्पिटलः दर्दनिवारक और एस्पिरिन जैसी दवाएं भी बन सकती है जानलेवा ब्लीडिंग का कारण

68 साल के एक सज्जन उल्टी में खून और काले मल की शिकायत लेकर पंचशील नगर, अजमेर स्थित क्षेत्रपाल अस्पताल की गैस्ट्रोएंटरोलॉजी ओपीडी में आए। ज्यादा खून बहने के कारण उनका ब्लड प्रेशर कम था और उन्हें चक्कर आ रहे थे। मरीज की जांच करने पर पता चला कि उन्हें कोरोनरी आर्टरी डिजीज है और उन्हें बाईपास सर्जरी की सलाह दी गई थी। वह एंटी-प्लेटलेट्स दवाएं ले रहे थे, जिससे उनके पेट में अल्सर और ब्लीडिंग का खतरा बढ़ गया था।

उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया और ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया गया। क्षेत्रपाल अस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉ. अभिषेक यादव ने मुंह के रास्ते इमरजेंसी एंडोस्कोपी की और ड्यूओडेनल अल्सर में एक ब्लीडिंग वाली नस पाई। उसी एंडोस्कोपी सेशन में ब्लीडिंग वाली नस को रोकने के लिए क्लिप लगाए गए।

क्लिपिंग के बाद मरीज को आईसीयू में ऑब्जर्वेशन में रखा गया और धीरे-धीरे मुंह से खाना दिया गया। अगले तीन दिनों में मरीज का काला मल आना बंद हो गया और उसका हीमोग्लोबिन भी स्थिर हो गया। मरीज को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया और उसकी दिल की बीमारी के लिए फिर से एंटीप्लेटलेट्स दवाएं शुरू कर दी गईं। उसे स्थिर हालत में डिस्चार्ज कर दिया गया।

डॉ. अभिषेक यादव बताते हैं कि दिल की बीमारी और जोड़ों की बीमारी वाले मरीज जो पेन किलर दवाएं या एस्पिरिन जैसी एंटीप्लेटलेट्स दवाएं ले रहे हैं, उन्हें पेट और ड्यूओडेनम में अल्सर होने का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे अल्सर से ब्लीडिंग जानलेवा हो सकती है, जिसके लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती होने और एंडोस्कोपी की जरूरत होती है।

अजमेर के क्षेत्रपाल अस्पताल में सभी तरह की पेट और लिवर से जुड़ी इमरजेंसी के लिए चैबीसों घंटे एडवांस्ड एंडोस्कोपी सेवाएं उपलब्ध हैं

मेडिकल अधीक्षक डॉ. मोनिका सचान व डॉ. प्रकाश चैधरी ने डॉ. अभिषेक यादव (गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट) व आईसीयू नर्सिग स्टॉफ को सराहनीय कार्य के लिये बधाई दी।

29/11/2025

अब कैंसर की जाँच आपके गाँव तक — वह भी बिल्कुल मुफ़्त!

क्षेत्रपाल हॉस्पिटल ने शुरू की है पहली बार Mobile Diagnostic Bus, जिसमें उपलब्ध हैं—
🩺 Mammography
🧪 Pap Smear Test
🩻 X-Ray
🧫 Tumor Marker Test
👨‍⚕️ Specialist Consultation

हमारी यह Mobile Bus अब दूर-दराज़ के गाँवों तक पहुँचेगी, ताकि हर व्यक्ति को मिले समय पर जाँच और सही इलाज का मौका।
कैंसर को हराना है, तो समय पर पहचान ज़रूरी है।

📍 अपने गाँव में कैंसर जांच शिविर की जानकारी के लिए हमें फ़ॉलो करें!
📲 इस वीडियो को शेयर करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक यह सुविधा पहुँच सके!
❤️समय पर जाँच है जीवन की गारंटी!!

27/11/2025

Hairfall हो रहा है? 😟
Reason समझना ही सही treatment का first step है!

इस short video में हमने explain किया है कि हेयरफॉल क्यों होता है
और कैसे PRP Therapy आपके hair roots को strong बनाकर natural hair regrowth को boost करती है। 🌱💉

PRP = आपके खुद के blood के growth factors
✔ ज़्यादा safe
✔ ज़्यादा natural
✔ Men & Women दोनों के लिए effective

अगर आप भी hair thinning, patchy hairfall या weak roots से struggle कर रहे हो,
तो early treatment ही सबसे best solution है।

📍 PRP Treatment available at Kshetrapal Hospital
📞 Book consultation now — DM or Call

✨ Healthy hair is just one step away!

🎗 क्षेत्रपाल कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर सेंटर एवं श्री उम्मेद अभय धर्मशाला ट्रस्ट द्वारामहिलाओं के लिए निशुल्क कैंसर स्क्रीनिं...
22/11/2025

🎗 क्षेत्रपाल कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर सेंटर एवं श्री उम्मेद अभय धर्मशाला ट्रस्ट द्वारा
महिलाओं के लिए निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर
📅 24 नवंबर से 06 दिसंबर तक

🩺 उपलब्ध जाँचें:
💗 मैमोग्राफी (स्तन कैंसर जांच) — 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए
💜 पैप स्मीयर (सर्वाइकल कैंसर जांच) — 21 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए

👉 स्तन में गाँठ, त्वचा में बदलाव, असामान्य ब्लीडिंग या दर्द जैसे लक्षणों को नज़रअंदाज न करें।
समय पर जांच जीवन बचाती है।

⏰ समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
📍 सेंटर–C, पंचशील नगर, अजमेर
📞 7300090800 | 7300082977

✨ आज ही पंजीकरण करवाएँ — कैंसर जांच आपके द्वार।

21/11/2025

🎗️ क्षेत्रपाल कॉम्प्रिहेन्सिव कैंसर सेंटर, अजमेर — एक नई उम्मीद, एक नया भरोसा।

अजमेर संभाग के 11 जिलों के लिए कैंसर उपचार की सबसे आधुनिक और संपूर्ण सुविधाएँ अब एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं।
इस वीडियो में देखें कि कैसे
Chemotherapy, Medical Oncology, Surgical Oncology और Radiation Oncology
जैसी सभी प्रमुख सेवाएँ
एक ही केंद्र पर प्रदान की जा रही हैं।

यहां का अत्याधुनिक PET-CT स्कैन
शरीर में मौजूद सबसे छोटे और शुरुआती कैंसर सेल को भी पहचानने में सक्षम है।

साथ ही Linear Accelerator (Multibend Technology)
कैंसर ट्यूमर को सटीकता से निशाना बनाकर नष्ट करने में मदद करता है।

क्षेत्रपाल सेंटर, अजमेर संभाग का एकमात्र Comprehensive Cancer Centre है
जहाँ 2 Medical Oncologists और 2 Radiation Oncologists की अनुभवी टीम
हर मरीज के लिए personalized treatment plan तैयार करती है —
संवेदनशीलता, सहानुभूति और समर्पण के साथ।

डॉ. रमेश क्षेत्रपाल का अजमेर के लोगों के प्रति प्रेम और दूरदर्शी सोच ने
उनके इस सपने को कि अजमेर और आस पास के कैंसर के मरीजों को बाहर ना जाना पड़े , साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अस्पताल और सभी मरीज उनके इस योगदान के प्रति हृदय से आभारी है और आने वाले समय में आने वाली पीढ़ियाँ भी आभारी रहेगा ।



📍 Kshetrapal Comprehensive Cancer Centre, Ajmer

Ajmer Division’s Only Comprehensive Cancer Centre

📞 For Appointments & Queries:
+91-7300090800

🌐 Visit Our Website:
www.kshetrapalhospital.com

📌 Location:
📍Kshetrapal Hospital & Multispecialiy Research Centre, C-170, C-Block, Panchsheel Nagar, Makarwali Road, Ajmer - 305001



🔵 चैनल को LIKE, SHARE और SUBSCRIBE करें

स्वास्थ्य, कैंसर अवेयरनेस और मेडिकल शिक्षा से जुड़े और भी महत्वपूर्ण वीडियो के लिए।



⚠️ DISCLAIMER (डिस्क्लेमर):

इस वीडियो में दी गई जानकारी केवल जागरूकता और शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है।
यह किसी भी तरह की पेशेवर मेडिकल सलाह का विकल्प नहीं है।
कैंसर या किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए
कृपया योग्य डॉक्टर या विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य करें।

Address

Sector-C, Panchsheel
Ajmer District
305001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kshetrapal hospital multi speciality & research centre posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Kshetrapal hospital multi speciality & research centre:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category

KSHETRAPAL HOSPITAL

KSHETRAPAL HOSPITAL MULTISPECIALITY & RESEARCH CENTRE is a new Inclusion on health care map of the country in the holy city of Ajmer at the very prime and easily accessible location at PANCHSHEEL NAGAR. The hospital has come up on 72000 Sq. feet of land area with more than 200000 sq feet of floor area housing 200 beds for providing ultra-latest super-speciality and speciality diagnostic and treatment facility.

To deliver the world-class medical care the hospital can today boast to have acquired latest and most modern types of equipment for diagnosis and treatment.


  • 200 beds for providing ultra-latest super-speciality.

  • 5 Modular Operation Theatres with laminar air flow, operating tables, roof mounted lights, operating Microscope and anaesthesia equipment.