16/10/2024
अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित पारस यूरोलॉजी एंडमल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज दिनांक 16 अक्टूबर से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉरेणुका मुंडलिया की नियमित सेवाएं प्रारम्भ हो गई हैं। डॉ रेणुका ने MBBS एवं MD सवाईमान सिंह (SMS ) मेडिकल कॉलेज , जयपुर से किया है तथा इसके उपरांत कई जाने मानेअस्पतालों में अपनी सेवाएं दी हैं। डॉरेणुका को दूरबीन द्वारा (laparoscopic ) तथा Hysteroscopic सर्जरी मेंमहारत हासिल है तथा ये हाई रिस्क प्रेगनेंसी एवं इनफर्टिलिटी मैनेजमेंट में भीविशेषज्ञ हैं। शीघ्र ही पारस यूरोलॉजी एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सभी प्रकारकी डिलीवरी की सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अस्पताल के गायनेकोलॉजिस्ट विभाग की प्रमुखडॉ स्नेहतला मिश्रा ने अस्पताल के डायरेक्टर डॉ राजकुमार खासगीवाला और मेडिकलडायरेक्टर डॉ मीनल खासगीवाला के साथ मिलकर डॉ रेणुका का स्वागत किया और बताया किएक बहु प्रतीक्षित सुविधा अब अजमेर और आस पास के क्षेत्रों के निवासियों को पारसअस्पताल में प्राप्त होने जा रही है। एक स्टेट ऑफ़ द आर्ट डिलीवरी सेंटर शीघ्र हीअस्पताल में प्रारम्भ होगा जिसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। पारस यूरोलॉजी एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सभी चिकित्सासुविधाएं जैसे यूरोलॉजी , जनरल सर्जरी, दूरबीन एवं लेज़रद्वारा सर्जरी , नेफ्रोलॉजी , न्यूरो सर्जरी , ऑर्थोपेडिकसर्जरी , बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ , स्त्री रोग विशेषज्ञ , कैंसर रोगविशेषज्ञ , फिजियोथेरेपी , डायलिसिस , सोनोग्राफी तथा सभी प्रकार की जांचों की सुविधा उपलब्धहै। अस्पताल आयुष्मान , RGHS ,CGHS , CAPF , तथा सभी प्रमुख निजी हेल्थ इन्शुरन्स से कैशलेस चिकित्सा सुविधा देनेहेतु अनुबद्ध है।