21/03/2017
सु जोक थेरेपी प्रशिक्षण वर्कशॉप (प्रमाणपत्र के साथ)
🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗
एक ऐसा कोर्स जिसे सिख कर आप स्पोंडीलैटिस, जोड़ों के दर्द, पेट की सम्बंधित बीमारियां, आदि बीमारियों का इलाज स्वयं अपने घर कर सकते है. यह एक ऐसा कोसे है जिसे सिख कर आप स्वयं का तथा अपने घर पर कर सकते है
🔯 गोदावरी हेल्थ केयर एंड हीलिंग सेण्टर, अकोला द्वारा आयोजित.
🔯सु जोक थेरेपी से लाभ...
सु जोक थेरेपी से आप स्वयं बिन्दुओं पर दबाव देकर अनेक रोग ठीक कर सकते है। कमर, घुटने, कंधे, कोहनी तथा सिरदर्द के अलावा अन्य कहीं किसी भी अंग पर दर्द होने की स्थिति में निश्चित बिन्दु ओं पर दबाव डालने से सहायता मिलती है।
मन की उध्दिग्रता, क्रोध, बैचेनी, निराशा तथा ईर्ष्याे आदि को दूर करने में यह पध्दcति बहुत लाभदायकक है। एक्यूप्रेशर की सहायता से स्नायुओं को उत्तेजित करने में मदद मिलती है। इसकी सहायता से लोग पोलीयो, लकवा जैसे रोगों में भी बहुत राहत अनुभव कर सकते हैं।
🔯इसे कौन सिख सकता है?
इसे सिखनेकी ईच्छा होनेवाला हर व्यक्ति सुजोक चिकित्सा सिख सकता है। जैसे कि छात्र, गृहिणी, अपने बच्चे के लिए गर्भवती महिला. विशेष रूप से व्यावसायिक चिकित्सक, प्राकृतिक चिकित्सक एक्यूप्रेशर चिकित्सक इस सीखने के द्वारा अपने रोगियों को लाभ प्रदान कर सकते हैं
🔯इसमे डिग्री या किसी विशेष उम्र का बंधन नही।
🔯इस कोर्स के साथ चिकित्सा की सभी सामग्री मुफ्त में दी जाएगी जैसे
1) मसाज के लिए जिम्मी
2) मसाज रिंग
3) चुम्बक चिकित्सा के चुम्बक
4) सीड थेरेपी के लिए अलग अलग बीज
Registration open
🔯दिनांक - 26 March on Sunday
🔯समय – सुबह 11 से दोपहर 4
🔯फीस – Rs 1000
🔯स्थान :- गोदावरी हेल्थ केयर एंड होलिस्टिक हीलिंग सेंटर , अकोला (महाराष्ट्र)
🙏🏻अधिक जानकारी और, रजिस्ट्रेशन के लिये कॉल या Whats app पर संपर्क करें 🙏🏻
🏥1) गोदावरी हेल्थ केयर सेंटर अकोला
(डॉ खोतवानी) -8830134345
7058524466
(Sjt अरोरा ) - 9325603882