18/09/2022
जिला अलीगढ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा आज दिनांक 18 सितम्बर 2022 को केतन कान्वेंट सीनियर सैकण्डरी स्कूल ,जिरोली मोड़ जी टी रोड पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन करायी गयी अलीगढ योगासन के सचिव आचार्य प्रेमजीत जी ने मंच संचालन किया और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।अलीगढ योगासन के अध्यक्ष मेघराज सिंह ने बताया कि जिले में योगासन की प्रतियोगीता प्रथम वार आयोजित की जा रही है।मुख्य अतिथि के रूप में आये केतन सिंह ठाकुर का माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही अतिथिति ने बताया कि योगासन से मस्तिष्क का विकास होता है हमारा शरीर स्वस्थ रहता है हमे योग निरंतर करना चाहिए हमे अपने जीवन मे योग के महत्व के समझना होगा ।प्रतियोगिता में आये मंडल प्रभारी देवेश पाल सिंह जी ने प्रतियोगिता को सही प्रकार से कराने के दायत्व को पूरा किया।
जिला उपाध्यक्ष रिंकू दीक्षित ने बताया कि सरकार को योगासन विषय को पूर्ण रूप से लागू करना चाहिये जिससे की हमारी विद्यर्थियों में नई ऊर्जा से परिपूर्ण होने पर अपना कार्य कर देश के लिए निरंतर कार्य करे ।
केतन कान्वेंट सीनियर सेकण्डरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ रोहित राजपूत जी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को योग निरंतर करते रहना चाहिए उनका जीवन सफलता की ओर बढ़ते है योग की क्रिया से हमे निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।
प्रतियोगीता में 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया समस्त स्कूल के छात्र छात्राएं आये।
प्रतियोगिता का परिणाम ये रहा।
सब जूनियर बालक :-ट्रेडिशनल
प्रथम अरुन आर्य
द्वितीय अभिषेक आर्य
तृतीय शिवम आर्य
सब जूनियर बालिका:-ट्रेडिशनल
1.शानवी जैन
2.रोशनी चौधरी
3.वर्षा चौधरी
सब जूनियर बालिका ऑर्टिस्ट
1.शानवी जैन
2.अभिषेक आर्य
जूनियर बालिका ट्रेडिशनल
1.एकता शर्मा
2.मुस्कान तिवारी
3.लावण्या सारस्वत
सब जूनियर बालक ट्रेडिशनल
1.हर्ष गौतम
2.आदित्य कुमार सारस्वत
3.रोहन सिंह
सीनियर बालिका ट्रेडिशनल
1.कविता सिंह
2.उर्वशी
3.तान्या शर्मा
निर्णायक भूमिका में आये
विकास कुमार शर्मा
लोकेंद्र मुदगल
प्रेमजीत आर्य
इस प्रतियोगिता में आशीष वशिष्ठ , तरुण कुमार गुप्ता,सचिन ठाकुर,टिंकू, रश्मि चौधरी,सुमन नंदा, गौरव राजपूत,त्रिवेन्द्र सिंह ,गुलाब सिंह चौहान,,बॉबी शर्मा,आमाद,मयंक,विजेंद्र वाल्यान ,सुनील कुमार शास्त्री ,लोकवेंद्र सिंह सारस्वत ,निखिल शर्मा,हिमांशु सिंह आदि उपस्थित रहे।