23/07/2025
नर्सिंग का नया चेहरा - निर्भीक और सशक्त युवा नेतृत्व! 🔥
आज जंतर-मंतर की जमीन फिर गवाह बनी —
जहां Ashiqu Ali Deshwali Sir (Founder, Nursing Officers Association, AMU Aligarh) ने
👉 80:20 भर्ती नीति,
👉 Norcet की बढ़ती फीस,
👉 और ठेका प्रथा के खिलाफ
मजबूती से अपनी आवाज बुलंद की। 💥
यह सिर्फ विरोध नहीं था,
बल्कि नर्सिंग समुदाय की चुप्पी तोड़ने वाली हुंकार थी! 🎙️
🧠 आज का युवा नेतृत्व सिर्फ 'Support' की औपचारिकता में नहीं,
बल्कि धरातल पर उतरकर संघर्ष की मिसाल बना है।
हर नर्सिंग छात्र के लिए यह एक स्पष्ट संदेश है —
✊ "अन्याय के खिलाफ बोलना हमारा हक़ भी है और कर्तव्य भी!"
🚨 अब वक्त है चुप बैठने का नहीं,
बल्कि अपनी आवाज़ से व्यवस्था को जगाने का!
💬 आप भी बताइए —
क्या आप 80:20 और ठेका प्रथा के खिलाफ हैं?