11/11/2016
कुंडली में ग्रहो की युति का फल1 चंद्र+शुक्र-प्रेम-प्रसंगों में सफलता प्राप्त2 चंद्र+गुरु- अध्ययन कार्य, किसी नई विद्या को सीखने एवं धन और व्यापार उन्नति3 मंगल+बुध- शत्रुता की भावना4 मंगल+शुक्र- हर प्रकार के कलाकारों के लिए अच्छा5 मंगल+शनि- बहुत ज्यादा शत्रुता के भावना6 बुध+शुक्र- प्रेम से रहने वाला, संगीत का शौकीन7 कुण्डली में चन्द्र व शुक्र की युति होने पर जीवनसाथी बुद्धिमान होता है.8 अगर चन्द्र की युति सप्तम भाव में शनि, मंगल के साथ हो रही हो तो दाम्पत्य जीवन में परेशानियां आती है.9 चन्द्र सूर्य की युति होने पर व्यक्ति के अंदर अहम की भावना आ जाती है.10 चन्द्र एवं मंगल की युति होने पर व्यक्ति के स्वभाव में उग्रता आ जाती है.11 चन्द्र गुरू की युति का फलनवग्रहों में गुरू को मंत्री एवं गुरू का पद दिया गया है. मंत्री का कार्य होता है सलाह देना. सलाह वही दे सकता है जो ज्ञानी होगा. यानी इस युति से प्रभावित व्यक्ति ज्ञानी होता है और अधिक बोलने वाला भी होता है. ये सलाहकार, शिक्षक एवं ऐसे क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते हैं जिनमें बोलने की योग्यता के साथ ही साथ अच्छे ज्ञान की भी जरूरत होती है।12 चन्द्र शुक्र की युति का फलचन्द्रमा के साथ शुक्र की युति होने पर व्यक्ति सुन्दर एवं आकर्षक होता है. इनमें सुन्दर दिखने की चाहत भी अधिक होती है. वाणी में कोमलता एवं विचारों में कल्पनाशीलता भी इनमें पायी जाती है. इस युति से प्रभावित व्यक्ति कलाओं में रूचि लेता है।13 चन्द्र शनि की युति का फलजन्म कुण्डली में चन्द्रमा शनि के साथ युति सम्बन्ध बनाता है तो व्यक्ति न्यायप्रिय होता है। इसयुति से प्रभावित व्यक्ति मेहनती होता है तथा अपनी मेहनत एवं ईमानदारी से जीवन में आगे बढ़ता है. इनके स्वभाव में अस्थिरता पायी जाती है, छोटी-छोटी असफलताएं भी इनके मन में निराशा उत्पन्न करने लगती है.14 चन्द्र राहु की युति का फलकुण्डली में चन्द्र के साथ राहु की युति होने पर व्यक्ति रहस्यों एवं कल्पना की दुनियां खोया रहता है.इनमें किसी भी विषय को गहराई से जानने की उत्सुकता रहती है जिससे अपने विषय के अच्छे जानकार होते हैं.इनके स्वभाव में एक कमी यह होती है कि अफवाहों एवं कही सुनी बातों से जल्दी विचलित हो जाते हैं.15 चन्द्र केतु की युति का फलचन्द्र केतु की युति कुण्डली में होने पर व्यक्ति जोश में कार्य करने वाला होता है.जल्दबाजी में कार्य करने के कारण इन्हें अपने किये कार्य के कारण बाद में पछताना भी पड़ता है लेकिन, अपनी ग़लतियों से सीख लेना इनकी अच्छी आदत होती है.यदि आप मुझसे वास्तु विजिट करवाना चाहते हैं वास्तु य़ा कुंडली से सबंधित किसी भी समस्या का समाधान करवाना चाहते हैं तो इस नं. पर फ़ोन करके संपर्क कर सकते