Free Palmistry Free Me Hath Dikha ke Apni Problem Ka solution Payen

  • Home
  • India
  • Allahabad
  • Free Palmistry Free Me Hath Dikha ke Apni Problem Ka solution Payen

Free Palmistry Free Me Hath Dikha ke Apni Problem Ka solution Payen Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Free Palmistry Free Me Hath Dikha ke Apni Problem Ka solution Payen, Astrologist & Psychic, Allahabad.

मेष राशिसाल के पहले सूर्य ग्रहण पर मेष राशि के जातकों को काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यह सूर्य ग्रहण मेष राशि के ज...
02/04/2024

मेष राशि
साल के पहले सूर्य ग्रहण पर मेष राशि के जातकों को काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यह सूर्य ग्रहण मेष राशि के जात्कोप्न के जीवन में न सिर्फ स्वास्थ्य संबंधी समस्या पैदा कर सकता है बल्कि आर्थिक रूप से भी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कार्यक्षेत्र की बात करें तो नौकरी में कई चुनौतियां आने की संभावना है। गलती से भी कहीं निवेश न करें अन्यथा आपको नुकसान होने की सम्भावन है।
कन्या राशि
कन्यरा राशि के जातकों पर सूर्य ग्रहण का अशुभ प्रभाव देखने को मिल सकता है। कन्या राशि वालों को आर्थिक नुक्सान होने की संभावना है। यदि आप व्यवसाय कर रहे हैं तो उसमें भी हानि हो सकती है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि राशि वालों के जीवन में साल का पहला सूर्य ग्रहण बहुत सी परेशानियां लेकर आ सकता है। वृश्च्चिक राशि वालों के प्रेम और वैवाहिक जीवन में कई तरह की मुश्किलें और गलतफहमियां आ सकती हैं। इसके अलावा कार्यक्षेत्र में भी आपका काम प्रभावित हो सकता है। यदि आप नौकरी में बद्लाव करने का विचार कर रहे हैं तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें
धनु राशि
धनु राशि वालों को साल का पहला सूर्य ग्रहण धन हानि करा सकता है। इसीलिए संभव हो तो किसी को उधार न दें, बिना सोचे समझे कहीं भी निवेश न करें। पति-पत्नी के रिश्तों में तकरार विवाद का रूप ले सकती है। अपनी वाणी और क्रोध पर संयम रखें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों पर सूर्य ग्रहण का अशुभ प्रभाव पड़ने की संभावना है। कार्यस्थल पर सहयोगियों से विवाद हो सकता है। इसीलिए जितना हो वाणी पर संयम रखें। विचारों में मतभेद के कारण परिवार में भी गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है। आपका कोई बहुत करीबी आर्थिक मामले में आपको धोखा दे सकता है, सावधान रहे।

Surya Grahan 2024 Kab hai: नवरात्रि से पहले इस दिन लगने जा रहा है सूर्य ग्रहण, जानिए कहां दिखाई देगा ये ग्रहणकहां-कहां द...
02/04/2024

Surya Grahan 2024 Kab hai: नवरात्रि से पहले इस दिन लगने जा रहा है सूर्य ग्रहण, जानिए कहां दिखाई देगा ये ग्रहण

कहां-कहां दिखेगा साल का पहला ग्रहण?
साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स, अरूबा, बर्मुडा, करेबियन नीदरलैंड, कोलंबिया, कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, आइसलैंड, जमाइका, नॉर्वे, पनामा, निकारगुआ, रूस, पोर्तो रिको, सैंट मार्टिन, स्पेन, द बहामास, यूनाइटेड किंग्डम और वेनेजुएला समेत दुनिया के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा।

क्या भारत में नजर आएगा साल का पहला ग्रहण?
चंद्र ग्रहण की तरह ही साल के पहले सूर्य ग्रहण को भी भारत से नहीं देखा जा सकेगा।
भारत में सूतक काल मान्य होगा या नहीं?
सूर्य ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले इसका सूतक काल शुरू हो जाता है और ग्रहण लगने के बाद तक रहता है, लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा, इसलिए यहां पर इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा।

19/08/2022

जन्माष्टमी व्रत से मिलता है 20 करोड़ एकादशी का फल, नोट कर लें डेट, पूजा- विधि, शुभ मुहूर्त और नियम

कृष्ण जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाया जायेगा। 18 अगस्त को रात 12:14 मिनट में अष्टमी तिथि का प्रवेश होगा। जो 19 अगस्त को रात 1:06 मिनट तक रहेगा। इसी दिन रोहिणी नक्षत्र रात 4:58 मिनट में प्रवेश करेगा। इसीलिए देशभर में 19 अगस्त को ही कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जायेगा। इसी दिन व्रत रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि वैष्णव व गृहस्थ दोनों एक ही दिन जन्माष्टमी मनायेंगे। जन्माष्टमी का व्रत करने से 20 करोड़ एकादशी का फल मिलता है।
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं।
घर के मंदिर में साफ- सफाई करें।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
सभी देवी- देवताओं का जलाभिषेक करें।
इस दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप यानी लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है।
लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करें।
इस दिन लड्डू गोपाल को झूले में बैठाएं।
लड्डू गोपाल को झूला झूलाएं।
अपनी इच्छानुसार लड्डू गोपाल को भोग लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।
लड्डू गोपाल की सेवा पुत्र की तरह करें।
इस दिन रात्रि पूजा का महत्व होता है, क्योंकि भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात में हुआ था।
रात्रि में भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा- अर्चना करें।
लड्डू गोपाल को मिश्री, मेवा का भोग भी लगाएं।
लड्डू गोपाल की आरती करें।
इस दिन अधिक से अधिक लड्डू गोपाल का ध्यान रखें।
इस दिन लड्डू गोपाल की अधिक से अधिक सेवा करें।

*इन नियमों का करें पालन-*

इस पावन दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा के साथ ही गाय की भी पूजा करें। पूजा स्थल पर भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति के साथ गाय की मूर्ति भी रखें।
पूजा सुंदर और साफ आसन में बैठकर की जानी चाहिए।
भगवान श्री कृष्ण का गंगा जल से अभिषेक जरूर करें।
गाय के दूध से बने घी का इस्तेमाल करें।
*महत्व*

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का बहुत अधिक महत्व होता है।
इस दिन विधि- विधान भगवान श्री कृष्ण की पूजा- अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
इस दिन पूजा- अर्चना करने से निसंतान दंपतियों को भी संतान की प्राप्ति हो जाती है।

*रात्रि में हुआ था भगवान श्री कृष्ण का जन्म*

भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात्रि में हुआ था। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के बाल रूप की पूजा- अर्चना रात्रि में ही की जाती है।

*पूजा का शुभ मुहूर्त-* 19अगस्त को 12:03 AM से 12:47 AM

*कुल अवधि-*
44 मिनट

*व्रत पारण*

कई लोग रोहिणी नक्षत्र के समापन के बाद भी व्रत का पारण करते हैं। लेकिन इस साल रोहिणी नक्षत्र 20 अगस्त की रात्रि 1 बजकर 53 मिनट से लग रहा है, जिस वजह से इस साल जन्माष्टमी का पर्व रोहिणी नक्षत्र के बिना ही मनाया जाएगा। इस साल 19 अगस्त को व्रत पारण किया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगले दिन सूर्योदय पर पारण किया जा सकता है।

*व्रत पारण समय-*

19 अगस्त को सुबह 5 बजकर 52 मिनट के बाद व्रत का पारण कर सकते हैं।

🙏🏼🙏🏼 *आचार्य पंडित त्रिभुवन कुमार पाण्डेय प्रयागराज🌺🌺*

04/08/2022

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुनहरे पल व्यतीत करेंगे और बुद्धि विवेक से व्यवसाय की काफी सारी समस्याओं से निजात पा सकते हैं। अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए आपको घर के सदस्यों के साथ बैठकर चर्चा करनी होगी,जिसके बाद आपको एक नया आइडिया आएगा। जो लोग सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं, उन्हें बहुत सोच-विचार कर धन लगाना होगा,नहीं तो वह डूब सकता है। आपको किसी भी कठिन परिस्थिति में हिम्मत हारने से बचना होगा और उसका डटकर सामना करना होगा। किसी सरकारी योजना का भी लाभ आपको मिलता दिख रहा है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आप कार्यक्षेत्र में किसी नए परिवर्तन को कर सकते हैं,लेकिन आपको कामकाज में थोड़ी गंभीरता अवश्य बनाए रखनी होगी। यदि आपने किसी व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा किया,तो वह आपके लिए कोई बहुत बड़ा खतरा बन सकता है। आपको अपने मन में चल रही समस्याओं का जिक्र जीवनसाथी से करना होगा, क्योंकि वह आपकी इस समय मदद कर सकती हैं। सरकारी नौकरी का प्रयास कर रहे लोग किसी परीक्षा को दे सकते हैं,जिसमें उन्हें कठिन परिश्रम करना होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। व्यापार में आज नए-नए तरीके से धन कमाने की पूरी कोशिश करेंगे। आपके मन में पैसे को लेकर कई तरह के विचार आ सकते हैं। किसी नवीन व्यवसाय को करने की यदि योजना बना रहे थे तो वह भी सफल होगा। जीवनसाथी से आपको हर संभव मदद मिलती दिख रही है। आपको कीमती वस्तुओं को खरीदने से पहले अपनी जेब का ख्याल रखना होगा। अधिकारी आपको कुछ बड़ी जिम्मेदारियां सौंप सकते हैं,जिनको आपको सावधानीपूर्वक पूरा करना होगा, नहीं तो आपसे कुछ गलती करा सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम सम्पति के संकेत दे रहा है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में काफी हद तक सफल रहेंगे,क्योंकि आपका कुछ रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है,जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आपको अपनी प्रतिभा व योग्यता को साबित करने का अवसर मिलेगा। आपकी अपने किसी परिचित या मित्र से मुलाकात होगी। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई नया पदभार सौंपा जा सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा,इसलिए आपको धन का निवेश भी दिल खोल कर करना चाहिए,क्योंकि आपको आप उत्साह पूर्वक व्यवसाय की कुछ योजनाओं को पूरा करेंगे,जिनसे आप लाभ भी अवश्य कमाएंगे। आपके कुछ पुराने निवेशों से आपको अच्छा रिटर्न मिलने की पूरी संभावना है,जो लोग ऑनलाइन व्यवसाय करते हैं,उन्हे कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। जो युवा नौकरी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं,उन्हें कोई बेहतर विकल्प हाथ लगेगा। वैवाहिक जीवन में यदि कुछ परेशानियां चल रही थी,तो उनका आपको समाधान भी आसानी से ही मिलेगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आप अपनी पारिवारिक समस्याओं का समाधान खोजने में व्यतीत करेंगे और विद्यार्थियों को इधर उधर की बातों में ध्यान लगाने से अच्छा है कि अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। आपकी वाणी आपके लिए एक वरदान है,जिससे आप लोगों से प्यार से पेश आएंगे और अपने काफी काम आसानी से निकलवा पाएंगे। आप कुछ नए कपड़ों की खरीदारी भी कर सकते हैं,जिसे देखकर आपके परिवार का कोई सदस्य आपसे ईष्या करेगा। माताजी से आप किसी समस्या का समाधान खोजने के लिए बातचीत कर सकते हैं।

04/08/2022

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज के दिन आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी। व्यवसाय में पिछले कार्य को निपटाने के लिए भी समय उत्तम रहेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों को पूरा रखेंगे। आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदने की इच्छा पूरी होगी,लेकिन आपको कुछ नए लोगों से मिलाप करते समय ध्यान देना होगा कि वह आपको किसी धन की स्कीम में ना फंसा लें। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों के ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ पड़ सकता है। आप अपने किसी मित्र की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Ta**us Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको अपने कुछ पुराने निवेशकों से मन मुताबिक लाभ मिलेगा। आपको आर्थिक स्थिति की चिंता नहीं सताएगी। आप अपने साथी की बातों को समझेंगे और उनसे कुछ प्यार भरी बातें करेंगे,तभी उनका कोई पिछला लड़ाई झगड़ा सुलझ पाएगा। कार्यक्षेत्र में आपको किसी गलत कार्य के लिए दंड भी किया जा सकता है,इसलिए आपको सावधान रहना होगा। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण अत्यधिक मेहनत करनी होगी,तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज आपको अपने रुपए पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतना बेहतर रहेगा,तभी आप किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करेंगे। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोग अपनी मीठी वाणी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। मित्र भी आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे। परिवार में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक निजात मिलती दिख रही है। आपको संतान के भविष्य से संबंधित कुछ निवेश के लिए जीवनसाथी से बातचीत करनी होगी। परिवार के किसी सदस्य को विदेश से नौकरी का ऑफर आ सकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको व्यवसाय से संबंधित छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। साहित्यकारों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। व्यापार में आपको मन मुताबिक धन लाभ मिलेगा और परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो वह समाप्त होगी। जो युवा पुरानी नौकरी को छोड़कर किसी नई की तलाश कर रहे हैं,तो उन्हें भी कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आप अपनी माता जी की सेहत को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे,जिसके लिए आपको डॉक्टरी परामर्श लेना होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको अचानक किसी कार्य के पड़ने के कारण अपने व्यवसाय की कुछ योजनाओं में बदलाव करना पड़ेगा। मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। बढ़ते हुए खर्चे आपको थोड़ा परेशान कर सकते हैं,जिनपर आपको लगाम अवश्य लगानी होगी। भाई आपकी हर संभव मदद करेंगे,जिसके कारण आपके बीच आपसी प्रेम और गहरा होगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलने से किसी नई संपत्ति को खरीद सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। यदि आपको अपने साले व बहनोई को धन उधार देना पड़े,तो बहुत ही सोच विचार कर दे,क्योंकि वह आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा करा सकता है। आपको पिताजी की किसी बात का बुरा लग सकता है,लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कह पाएंगे। जो लोग नौकरी में कार्यरत है,उन्हें अपने कामों को ध्यान पूर्वक करना होगा,नहीं तो उनसे कोई बहुत बड़ी गलती हो सकती है। आपको यात्रा पर जाने से पहले अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करनी होगी,नहीं तो उनके चोरी होने का भय बना हुआ है।

04/08/2022
25/05/2022
17/04/2022

Address

Allahabad
211003

Telephone

+918840371666

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Free Palmistry Free Me Hath Dikha ke Apni Problem Ka solution Payen posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Free Palmistry Free Me Hath Dikha ke Apni Problem Ka solution Payen:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram