Ayurveda Monk

Ayurveda Monk . in started to help patients who can't reach me.. Med

    के इस 54 वर्षीय   / सोरियासिस के मरीज ने 30 नवंबर 2024 को मुझसे ऑनलाइन कंसल्ट किया!मरीज जब तक एलोपैथी दवा लगातार लेत...
26/07/2025

के इस 54 वर्षीय / सोरियासिस के मरीज ने 30 नवंबर 2024 को मुझसे ऑनलाइन कंसल्ट किया!

मरीज जब तक एलोपैथी दवा लगातार लेता रहता था तब तक तो हालत ठीक रहते थे लेकिन दवा छोड़ते ही हालत पहले से २-३ गुना अधिक खराब होकर वापस आते थे!
इस मरीज को १३ साल से सोरियसिस है- इसने १२ साल तक एलोपैथी इलाज और १ साल तक विभिन्न आयुर्वेद एवं होम्योपैथी इलाज किया परंतु इसे कोई सिग्नीफिकेंट लाभ नहीं हुआ!

हमने सबसे पहले इस मरीज का 11 दिन का लुधियाना में ही इसके घर पर किया - इस डिटॉक्स से इसे ओवरऑल 10-20% का इम्प्रूवमेंट हुआ!
उसके बाद मरीज की ओरल दवाएं शुरू की गईं- 4 महीने की दवाओं के बाद मरीज को 17 अप्रैल 2025 को लगभग 90% आराम मिल चुका था! (VIDEOS कमेंट सेक्शन में देखीये!)
मरीज का इलाज अभी भी जारी है!

इस मरीज का इलाज करना बहुत ही कठिन रहा क्योंकि इस मरीज का सोरियासिस किसी एक तरह की आयुर्वेद दवाओं के कॉम्बिनेशन को केवल 1-2 महीने ही रेस्पोंड करता था और हर 2-3 महीने बाद इनकी दवा बदलनी पड़ती थी!

सोरियासिस एक / ऑटोइम्यून बीमारी है जिसका सबसे सुरक्षित इलाज आयुर्वेद में ही उपलब्ध है!
के इलाज के लिए एलोपैथी में मुख्यतः दवाएं ( , , आदि) प्रयोग किया जाता है जिनका लंबे समय के लिए प्रयोग खतरनाक और जानलेवा होता है - अच्छे एवं अनुभवी एलोपैथी डॉक्टर्स भी इन दवाओं के प्रयोग से बचने की सलाह देते हैं - आयुर्वेद चिकित्सा 70-80% मरीजों को इन दवाओं से पूरे जीवन बचने में सहायता करती है!

🙏🏻

वर्षा ☔️ ऋतु में की जाने वाली सबसे बड़ी भूल है शहद ना खाना!शहद (क्षौद्र) वर्षा ऋतु का सबसे बेहतर इम्युनिटी बूस्टर होता ह...
17/07/2025

वर्षा ☔️ ऋतु में की जाने वाली सबसे बड़ी भूल है शहद ना खाना!
शहद (क्षौद्र) वर्षा ऋतु का सबसे बेहतर इम्युनिटी बूस्टर होता है!

के अनुसार यह आपको वर्षा ऋतु में होने वाले अधिकांश रोगों से सुरक्षित रख कर आपको स्वस्थ बनाए रखता है!
👇🏻
“पान-भोजन-संस्कारान् प्रायः क्षौद्रान्वितान् भजेत्!”
(चरक संहिता)

नोट:
📌 बाज़ार का कोई भी शहद बिल्कुल भी प्रयोग ना करें - बेहतर होगा की आप अपने आस पास के मधुमक्खी पालकों से “कच्चा शहद” प्राप्त करें!

📌 पूरे वर्षा ऋतु में प्रत्येक भोजन से तुरंत पहले १/४ चम्मच (बच्चे) से १/२ चम्मच (बड़े एवं बुजुर्ग) शहद खायें - इससे अधिक मात्रा खतरनाक हो सकती है!

📌 अधिकांश मित्र शहद का प्रयोग नहीं करते हैं, वह शहद की जगह “1 साल पुराना गुड़” उपयोग कर सकते हैं!

अधिक जानकारी के लिए
👇🏻
www.linktr.ee/AyurvedaMonk

🙏🏻🙏🏻

2009 में 1 साल तक मेरा 1 भी स्वर्णप्राशन किसी ने बुक नहीं किया था, क्योंकि मेरा एक डोज़ स्वर्णप्राशन ₹ 100/ का था जबकि ब...
13/07/2025

2009 में 1 साल तक मेरा 1 भी स्वर्णप्राशन किसी ने बुक नहीं किया था, क्योंकि मेरा एक डोज़ स्वर्णप्राशन ₹ 100/ का था जबकि बाज़ार में “नक़ली स्वर्णप्राशन” ₹ 10-20 में एक डोज़ उपलब्ध था!

मैंने स्वर्णप्राशन के तथ्यों के बारे में लोगों को लगातार शिक्षित किया और सोचने पर मजबूर किया कि “1 डोज स्वर्णप्राशन में उपलब्ध 5-10 mg स्वर्ण भस्म” ₹ 10-20 में कैसे मिल सकता है??

इसी लगातार जागरूकता का परिणाम है कि
31 मार्च 2025 तक भारत सहित पूरी दुनिया में हम “80 हज़ार बच्चों का स्वर्णप्राशन” कर चुके हैं!

स्वर्णप्राशन हमारा “NO PROFIT, NO LOSS” initiative है और हम इससे कोई फ़ायदा नहीं कमाते हैं!

स्वर्णप्राशन Plan-D (₹ 650/ प्रति महीने) की सफलता के बाद हमने स्वर्णप्राशन Plan-C (₹ 2500/ प्रति महीने) और फिर Plan-B (₹ 4500/ प्रति महीने) लांच किया और सभी सफल होते गए!

फिर अंततः मैंने “स्वर्णप्राशन Plan-A” लांच किया जिसकी कीमत ₹ 8000/ प्रति महीने से शुरू होती है!
मेरे उपरोक्त प्लान्स का बच्चों पर प्रभाव देखते हुए लोगों ने Plan-A को भी हाथों हाँथ ख़रीदना शुरू कर दिया और यह भी काफ़ी सफल रहा (स्क्रीनशॉट देखिए)!

इस सफ़लता के लिए मैं आप सभी लोगों को धन्यवाद दूंगा क्योंकि ज़ब हमें कोई नहीं जानता था तब आप लोगों ने ही हमारे स्वर्णप्राशन के बारे में लोगों को बताया था!

80 हज़ार बच्चों के अभिभावकों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब एवं स्वर्णप्राशन संबंधित अन्य जानकारी (हिन्दी English दोनों में) इस लिंक में दी गई है!
आपके कोई और सवाल हों तो कमेंट कीजिये और हम उसका जवाब भी इस लिंक में शामिल करेंगे!
👇🏻
https://linktr.ee/swarnaprashan10mg

धन्यवाद!
😊🙏🏻🙏🏻

  के 13 साल के इस   से पीड़ित लड़के की माँ आज “ऑनलाइन कंसल्टेशन” के दौरान भावुक हो गईं!डॉ० साहब, अब मेरा बच्चा मम्मी और ...
25/06/2025

के 13 साल के इस से पीड़ित लड़के की माँ आज “ऑनलाइन कंसल्टेशन” के दौरान भावुक हो गईं!

डॉ० साहब, अब मेरा बच्चा मम्मी और पापा शब्द में “अंतर समझ पा रहा है”, अब वह समझ पा रहा है कि उसकी मम्मी मैं हूँ और उसके पापा मेरे पति हैं!
पिछले 7-8 सालों से वह “गु नाईट” से आगे नहीं बोल पाया लेकिन अब वह “गुड नाईट” पूरा बोलने लगा है!

इस बच्चे में यह परिणाम मात्र 2 महीने की चिकित्सा से मिला है!
पिछले लगभग 10 सालों से चल रहे इस बच्चे की आदि से बच्चे को थोड़ा लाभ तो था लेकिन इस प्रकार के परिणाम केवल से ही मिल पाते हैं और हमनें असंख्य ऑटिज़्म बच्चों में ऐसे रिजल्ट्स दिए हैं!

मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि अगर आप किसी इस प्रकार के को जानते हैं तो किसी क्वालिफाइड डॉ से बच्चे की आयुर्वेद चिकित्सा करवाने की सलाह जरूर दें, आपकी यह एक सलाह उनका जीवन बदल सकता है!
यह बीमारी पूरी तरह से ठीक तो नहीं हो सकती लेकिन इसमें सबसे बेहतर सुधार आयुर्वेद चिकित्सा से ही संभव है ऐसा मैं अपने 15 वर्षों के चिकित्सकीय अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ!

🙏🏻🙏🏻


PC - Google

21/06/2025

बस रोज़ 10 मिनट ,
बड़ा फ़ायदा होगा!

की शुभकामनाएँ!

17/06/2025

कहइ रीछपति सुनु हनुमाना। का चुप साधि रहेहु बलवाना॥
पवन तनय बल पवन समाना। बुधि बिबेक बिग्यान निधाना॥
🙏🏻🙏🏻

“आयुर्वेद  देर से या धीरे काम करता है”अगर आप भी ऐसी गलतफहमी के शिकार हैं तो यह पोस्ट आपका   के प्रति नजरिया बदलने के लिए...
16/06/2025

“आयुर्वेद देर से या धीरे काम करता है”
अगर आप भी ऐसी गलतफहमी के शिकार हैं तो यह पोस्ट आपका के प्रति नजरिया बदलने के लिए काफ़ी है!
👇🏻
इस 33 वर्षीय विवाहित महिला को
पिछले 7 साल से लगातार प्रत्येक महावारी में 10 दिनों तक रक्तस्राव होता था!
माहवारी 22 दिनों के अंतराल पर आती थी!

इसी महिला को पिछले 7 सालों से लगातार पूरे महीने 24x7 व्हाइट डिसचार्ज होता रहता था!

पिछले 7 सालों से लगातार इलाज करवाने के बाद भी इसे कोई आराम मिलने के बजाय इसकी समस्याएँ बढ़ती गई!
👇🏻
👇🏻
मात्र २ महीने के इलाज से

📌 इस महिला कि माहवारी में रक्तस्राव के दिनों की संख्या 10 दिन से घटकर 4 दिन रह गए [Pic.(1) और (2) देखिए]!
📌 माहवारी २५ दिन के अंतराल पर आने लगी!
📌 व्हाइट डिस्चार्ज (और उसके कारण होने वाले कमर दर्द) में 25% का सुधार हुआ !

नोट:
एलोपैथी और आयुर्वेद का महत्व हमारे जीवन में चीनी और नमक की तरह है, आवश्यकतानुसार दोनों का प्रयोग कर के अपने जीवन को सुखी बनाएँ!
😊🙏🏻

10/06/2025

अगर आप रोज़ सुबह खाली पेट कर रहे हैं तो आपको ‘डॉ० को नमस्कार’ करने की जरूरत बहुत ही कम या नहीं पड़ेगी!
😀

इस   दवा के दोनों पिक्चर्स को देखिए:एक महीने पहले 300 टेबलेट की MRP = ₹ 59891/इस महीने इसी दवा के 300 टेबलेट की MRP = ₹ ...
08/06/2025

इस दवा के दोनों पिक्चर्स को देखिए:

एक महीने पहले 300 टेबलेट की MRP = ₹ 59891/
इस महीने इसी दवा के 300 टेबलेट की MRP = ₹ 72589/

अब एक आयुर्वेद डॉ के तौर पर मेरी समस्या ये है कि मैं उन मरीजों को जिनके इलाज में यह दवा पहले से उपयोग हो रही है उन्हें कैसे एक्सप्लेन करूँ कि उनके इलाज का खर्चा क्यों बढ़ने जा रहा है??

सोने / की लगातार बढ़ रही कीमतें शुद्ध दवाओं को लगातार महंगा बनाती जा रही हैं!

😒

केवल “स्वास्थ्य संबंधित सही ज्ञान” ही आपको बीमारियों के डर से मुक्ति दे सकता है!8 जून 2025, रविवार को मिलिए डॉ रणजीत शर्...
06/06/2025

केवल “स्वास्थ्य संबंधित सही ज्ञान” ही आपको बीमारियों के डर से मुक्ति दे सकता है!

8 जून 2025, रविवार
को मिलिए डॉ रणजीत शर्मा से उनकी “दिल्ली क्लीनिक” में और अपने स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान पाइये!

दिल्ली क्लिनिक का पता, अपॉइंटमेंट बुकिंग एवं अन्य जानकारियों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
👇🏻
https://linktr.ee/AyurvedaMonk

🙏🏻

सुनो एक राय है, इश्क से बेहतर चाय है!फ़ुर्सत के पल, आसमान में घुमड़ते बादल, ठंडी हवाएं, एकांत और मेरी MD 1st year में खर...
29/05/2025

सुनो एक राय है, इश्क से बेहतर चाय है!

फ़ुर्सत के पल,
आसमान में घुमड़ते बादल, ठंडी हवाएं,
एकांत और मेरी MD 1st year में खरीदी हुई Pulsar,
बाटी-चोखे का चटपटा स्वाद और उसके बाद निःशब्द कर देने वाली #चाय !

सुख इसे ही तो कहते हैं!

😍

अहमदाबाद के एक श्रीमान 3 जरुरतमंद बच्चों के लिए ३-३ डोज (टोटल 9 डोज़ेस) “नवरात्रि स्वर्णप्राशन” स्पान्सर करना चाहते हैं!...
24/03/2025

अहमदाबाद के एक श्रीमान 3 जरुरतमंद बच्चों के लिए ३-३ डोज (टोटल 9 डोज़ेस) “नवरात्रि स्वर्णप्राशन” स्पान्सर करना चाहते हैं! (स्क्रीनशॉट कमेंट में देखिए)

अगर आप किन्हीं ऐसे ३ जरूरतमंद बच्चों को जानते हैं तो मुझे 8707260294 मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप/ टेलीग्राम करें - हम आपको टोटल 9 डोज़ेस स्वर्णप्राशन आपके दिए हुए पते पर बिल्कुल निःशुल्क कोरियर कर देंगे!

आपकी और बच्चों की जानकारी बिल्कुल गुप्त रखी जाएगी!

निवेदन:
स्वर्णप्राशन के एक डोज़ की क़ीमत ₹ 650/ है अतः यह आपकी ज़िम्मेदारी होगी की नवरात्रि स्वर्णप्राशन का एक भी डोज़ व्यर्थ ना होने पाए!
धन्यवाद!

https://linktr.ee/swarnaprashan10mg

Maithili Thakur Saurabh Srivastava DrSarvesh Dubey Niraj Kumar Gupta
🙏🏼

Address

DWARKA SUPER SPECIALITY & WELLNESS CENTRE, 57A/1A, Lowther Road, George Town, NEAR Kriti Scanning Centre (Beside Usha Hospital), Prayagraj
Allahabad

Opening Hours

Monday 12pm - 2pm
Tuesday 12pm - 2pm
Wednesday 12pm - 5pm
Thursday 12pm - 2pm
Friday 12pm - 2pm
Sunday 12pm - 2pm

Telephone

+918707260294

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayurveda Monk posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Ayurveda Monk:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram