Dr Bk Kashyap

Dr Bk Kashyap pshychosexologist doctor

श्रृंग्वेरपुर नरेश निषादराज गुह्य के मूल वंशज
डॉ०बी०के०कश्यप एवं कुलवधू श्रीमती रीता निषाद श्रृंग्वेरपुर, प्रयागराज

प्रभु श्रीराम के कृपा पात्र
श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निषादवंशियों के प्रतिनिधि के रूप में __/

माँ भारती के सच्चे सेवक  #प्रवीण_तोगड़िया जी- डॉ०बी.के.कश्यप“निषाद”  प्रयागराज, वरिष्ठ सामाजिक चिंतक एवं भगवान् श्रीराम ...
19/01/2026

माँ भारती के सच्चे सेवक #प्रवीण_तोगड़िया जी- डॉ०बी.के.कश्यप“निषाद”
प्रयागराज, वरिष्ठ सामाजिक चिंतक एवं भगवान् श्रीराम के बालसखा श्रृंग्वेरपुर महाराज #निषादराज गुह्य के मूल वंशज वर्तमान महाराज #डॉ०बी०के०कश्यप “निषाद” ने श्रृंग्वेरपुर राज्य की प्रजा के संग श्रीराम मन्दिर निर्माण आन्दोलन के ध्वज वाहक प्रखर वक्ता श्रद्धेय प्रवीण तोगड़िया जी का #श्रृंग्वेरपुर की पावन भूमि पर पारंपरागत संस्कृति के अनुरूप स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम में श्री शनिधाम पीठाधीश्वर एवं जय श्रीराम सेवा समिति के परमाध्यक्ष श्री संजय तिवारी सहित बड़ी संख्या में जनमानस एकत्र थी।


18/01/2026

स्नानार्थियों एवं तीर्थयात्रियों पर "पुष्प वर्षा" पुण्यदायी अनुष्ठान- डॉ०बी.के.कश्यप “निषाद”
कुंभ नगरी प्रयागराज,
त्रिवेणी संगम स्नान हेतु मौनी अमावस्या पर भारी संख्या में श्रृद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी ,संगम तट पर आयोजित प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ मेले के तृतीय महत्वपूर्ण सबसे बड़ा स्नान पर मौनी अमावस्या पर रविवार को जन सैलाब उमड़ पड़ा। संगम तट समेत अन्य बनाए गए घाटों पर श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाते रहे।
‌‌‌‌‌‌‌ भोर से ही निरंतर श्रद्धालुओं के ऊपर प्रभु श्रीराम के बाल सखा श्रृंग्वेरपुर महाराज निषादराज गुह्य के मूल वंशज श्रृंग्वेरपुर के वर्तमान महाराज डॉ०बी.के.कश्यप “निषाद” एवं नगर देवता भगवान् श्री वेणी माधव मन्दिर के पीठाधीश्वर एवं महामण्डलेश्वर डॉ० विभा त्रिपाठी ने स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करते हुए अभिनन्दन कर पुण्य प्राप्त किया।
निषादराज गुह्य वंशज ने बताया कि, स्नान दान व ध्यान की पावन भूमि पर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन व स्वागत करना भी पुण्यदायी सेवा ही है।

18/01/2026

माँ गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता हर भारतीयों का दायित्व- डॉ०बी.के.कश्यप “निषाद”
प्रयागराज, वरिष्ठ सामाजिक चिंतक एवं भगवान् श्रीराम के बाल सखा श्रृंग्वेरपुर महाराज निषादराज गुह्य के मूल वंशज डॉ०बी.के.कश्यप “निषाद” माघ मास के अतिमहत्वपूर्ण स्नान पर्व मौनी आमवस्या के अवसर पर संगम व गंगा तट के विभिन्न स्नान घाटों का निरीक्षण करते हुए स्थानीय व मेला प्रशासन को सुविधाओं को व्यवस्थित करने हेतु ज्ञापन सहित सुझाव दिया।
माँ गंगा की स्वच्छता व निर्मलीकरण हेतु श्रृद्धालुओं को जागरूक करते हुए गंगा व स्नान घाटों पर गंदगी न करने के लिए जागरूक किया उन्होंने बताया कि गंगा की स्वच्छता बनाएं रखने में हर भारतीय अपना दायित्व निभाएं।


पतंगों की तरह ऊँची उड़ान,और जीवन में नई रोशनी का स्वागत।मकर संक्रांति का यह पावन त्योहारआपके जीवन में स्वास्थ्य, ऊर्जा औ...
14/01/2026

पतंगों की तरह ऊँची उड़ान,
और जीवन में नई रोशनी का स्वागत।
मकर संक्रांति का यह पावन त्योहार
आपके जीवन में स्वास्थ्य, ऊर्जा और खुशियाँ लेकर आए।
संतुलित जीवन, अच्छा स्वास्थ्य -
यही है सच्ची उड़ान!
आप और आपके परिवार को मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ!
📞 8756999981
📍 Kashyap Clinic, Civil Lines, Prayagraj
[Makar Sankranti, festival wishes, healthy lifestyle, positivity, wellness, kite festival, Kashyap Clinic, happiness, energy, celebration]

वृंदावन से पधारे निषाद समुदाय के संत एवं प्रख्यात कथा वाचक “समाज एकता गोपाल नंद गिरी जी महाराज” के माघ मेला शिविर का शुभ...
13/01/2026

वृंदावन से पधारे निषाद समुदाय के संत एवं प्रख्यात कथा वाचक “समाज एकता गोपाल नंद गिरी जी महाराज” के माघ मेला शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप प्रभु श्रीराम बाल सखा निषादराज गुह्य के मूल वंशज डॉ०बी०के० कश्यप ‘निषाद’ ने महर्षि कश्यप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर फीता काट कर किया विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद नंदा भी उपस्थित थी।
अपने उद्बोधन में डॉ०कश्यप ने बताया कि सतयुग की भांति वर्तमान युग भी निषाद समुदाय के लिए उत्कर्ष काल है आज हमारा समाज चतुर्दिक विकास कर रहा यह समाज के लिए गौरव का विषय है।
पूज्य संतश्री गोपाल नंद गिरी ने कहा कि आज पूरे देश का निषाद समाज गौरवान्वित है कि निषादराज गुह्य के वंशज डॉ० कश्यप हर क्षेत्र में हर तरह से निषाद समुदाय की सहायता कर रहे हैं।
खुशबू नंदा ने पूज्य महाराज जी का आशीर्वाद लेते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया।


फसल की खुशबू, आग की गर्माहट और रिश्तों की मिठास -लोहड़ी का त्योहार सबके जीवन मेंनई उम्मीद, ऊर्जा और खुशियाँ लेकर आए।स्वस...
13/01/2026

फसल की खुशबू, आग की गर्माहट और रिश्तों की मिठास -
लोहड़ी का त्योहार सबके जीवन में
नई उम्मीद, ऊर्जा और खुशियाँ लेकर आए।
स्वस्थ रहें, सकारात्मक रहें और
परिवार के साथ मिलकर त्योहार मनाएँ।
आप सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
📞 8756999981
📍 Kashyap Clinic, Civil Lines, Prayagraj
[Lohri festival, celebration, happiness, health awareness, positivity, Kashyap Clinic, festival wishes, wellness, energy, family]

10/01/2026

भारतीय संस्कृति के उत्कर्ष में निषाद समाज की अनुकरणीय भूमिका-योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी का माघ मेला भ्रमण के क्रम में प्रभु श्रीराम के बाल सखा महाराज निषादराज गुह्य वंशज डॉ०बी.के.कश्यप “निषाद” ने भेंट कर निषाद परंपरा के अनुरूप स्वागत अभिनन्दन किया।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि भारतीय सभ्यता व सनातन संस्कृति के संरक्षण व व्यापकता में निषाद समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और जब एक बार फिर से सनातन धर्म के रक्षार्थ निषादराज गुह्य के वंशज स्वयं अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं तो निश्चित ही उसी गौरवशाली परंपरा व कालखंड की पुनर्स्थापना होगी जो प्रभु श्रीराम के कालखंड में हुई थी मैं निषादराज गुह्य के वंशज डॉ कश्यप जी को शुभकामनाएं व साधुवाद देता हूँ ।
उक्त विशेष अवसर पर जगद्गुरु श्री संतोष दास जी ‘सतुआ बाबा’, परमार्थ निकेतन, श्रृषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज ‘मुनि जी’ सहित पूज्य साधु सन्तों की महनीय उपस्थिति रहीं हैं।



मानव जीवन दर्शन तभी सार्थकता की ओर उन्मुख होता है जब आपकी सेवा पर सत्कार की श्रेणी में परिलक्षित होता है।    संपूर्ण भार...
09/01/2026

मानव जीवन दर्शन तभी सार्थकता की ओर उन्मुख होता है जब आपकी सेवा पर सत्कार की श्रेणी में परिलक्षित होता है।
संपूर्ण भारतवर्ष में रक्तदान के माध्यम से नव जीवन प्रदान करने हेतु सतत् तत्पर “पुलिस मित्र” संस्थान के द्वारा सामाजिक सेवा में उल्लेखनीय योगदान हेतु “नागरिक सेवा सम्मान” से अलंकृत किया गया।


Address

Allahabad
211001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Bk Kashyap posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Bk Kashyap:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category