Mother Child hospital

Mother Child hospital hospital

13/07/2022
किडनी में स्टोन होना एक कॉमन बीमारी है। किडनी शरीर का एक अहम अंग है। इसका काम ब्लड को फिल्टर करना होता है। किडनी द्वारा ...
11/06/2022

किडनी में स्टोन होना एक कॉमन बीमारी है। किडनी शरीर का एक अहम अंग है। इसका काम ब्लड को फिल्टर करना होता है। किडनी द्वारा ब्लड फिल्टरेशन के दौरान सोडियम, कैल्शियम और अन्य दूसरे मिनरल्स बारीक कणों के रूप में यूरेटर के माध्यम से ब्लैडर तक पहुंचते हैं, जो पेशाब के जरिये शरीर से बाहर निकल जाते हैं।
जब ब्लड में इन तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है तो ये किडनी में जमा होकर पत्थर के टुकड़ों जैसा आकार ले लेते हैं, जिसके कारण ब्लैडर तक यूरिन पहुंचने के रास्ते में रुकावट आती है और किडनी स्टोन यानी गुर्दे की पथरी की समस्या पैदा हो जाती है। इस समस्या में खाने-पीने में काफी एहत‍ियात रखने की जरूरत होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं क‍ि क‍िडनी स्टोन के पेशेंट को क्या खाना चाह‍िए और क्या नहीं खाना चाहिए।
और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।
मदर चाइल्ड हॉस्पिटल जोगापुर सब्जी मंडी मऊआइमा प्रयागराज मो. न. - +91 82994 94164

Dr. Pratibha Mishra
M.B.B.S., M.S.(Surgery)

11/05/2020

खाली पेट पानी पीने के 10 फायदे।

1.विषैले तत्व करे बाहर -

भरपूर मात्रा में पानी पीने से, शरीर में मौजूद हानिकारक एवं विषैले तत्व पसीने व मूत्र द्वारा शरीर से बाहर निकल जाते हैं। जिससे विषाणुओं से बचाव होता है, बीमारियां नहीं होती। सुबह के वक्त खाली पेट पानी पीने से शरीर की बेहतर सफाई होती है।

2.पेट संबंधी समस्या-

सुबह उठकर खाली पेट पानी पीने से पेट की सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।इससे कब्ज में राहत मिलती है, आंतों में जमा मल निकलने में आसानी होती है, जिससे पेट पूरी तरह से साफ होता है, और भूख भी खुलती है।

3.तनाव से राहत-

सुबह खाली पेट एवं दिनभर पानी पीते रहने से तनाव नहीं होता, और मानसिक समस्याएं भी ठीक हो जाती हैं। जब आप सोकर उठते हैं, तो दिमाग शांत होता है। ऐसे समय पानी पीना दिमाग को ऑक्सीजन प्रदान कर, उसे तरोजाता बनाए रखता है, जिससे दिमाग सक्रिय रहता है।

4.वजन कम करे-

सुबह के वक्त एकदम ठंडा पानी पीने से आपका मेटाबॉलिज्म 24 प्रतिशत तक बढ़ता है, जिससे वजन आसानी से कम होता है, वहीं गरम पानी पीने से भी अतिरिक्त चर्बी कम होती है, और आपका वजन कम हो जाता है।

5.पेशाब संबंधी समस्याएं-

सुबह खाली पेट पिया जाने वाला पानी, रातभर शरीर में बने हानिकारक तत्वों को एक ही बार में पेशाब के जरिए निकालने का काम करता है, इसके साथ ही समय-समय पर भरपूर मात्र में पानी पीते रहने पर, पेशाब में जलन, यूरि‍न इंफेक्शन एवं अन्य समस्याएं समाप्त हो जाती है।

6.त्वचा बने स्वस्थ-

खाली पेट पानी पीने से कोशिकाओं को ऑक्सीजन मिलती है, और वे सक्रिय रहती हैं, जिससे त्वचा पर ताजगी बनी रहती है। इसके साथ ही पसीने द्वारा हानिकारक तत्व शरीर से बाहर निकलने पर, त्वचा अंदर से साफ होती है और उसमें नमी बनी रहती है, जिससे त्वचा स्वस्थ व चमकदार दिखाई देती है।

7.शरीर का तापमान-

खाली पेट पानी पीने से दिन की शुरूआत से ही आपके शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है, जिससे छोटी- छोटी बीमारियों से शरीर सुरक्षित रहता है।

8.रोग प्रतिरोधक क्षमता-

पानी शरीर में अवांछित तत्वों को रहने नहीं देता, और शरीर के सभी अंगों को स्वस्थ बनाए रखता है। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

9.नई कोशि‍का-

पानी रक्त में हानिकारक तत्वों को घुलने नहीं देता, और उसके शुद्धि‍करण में सहायक होता है, जिससे नई कोशि‍काओं और मांसपेशि‍यों के बनने की प्रक्रिया बढ़ जाती है ।

10. नमी बनाए रखे-

सुगमता से कार्य करने के लिए शरीर के अंगों में नमी को होना बेहद आवश्यक है, जिसे बनाए रखने का कार्य पानी करता है। इसलिए दिन की शुरूआत में ही खाली पेट पानी पीना बेहतर होता है, ताकि पूरा दिन शरीर के सभी अंग सुगमता से कार्य कर सकें ।

 #मरीज_के_मरने_पर_लोगो_के_तर्क-1.गलत इंजेक्शन लगने से मौत हुई है (मतलब सही इंजेक्शन उसके अटेंडेंट को पता था,अगर तेरे को ...
01/06/2018

#मरीज_के_मरने_पर_लोगो_के_तर्क-

1.गलत इंजेक्शन लगने से मौत हुई है (मतलब सही इंजेक्शन उसके अटेंडेंट को पता था,अगर तेरे को सही इंजेक्शन पता था तो मरीज को डॉ. के पास क्यो ले गया,तू ही इलाज कर देता...)

2.इंजेक्शन गलत नस में लगा है (किसी को आज तक समझ नही आया की ये लोग नस किसको कहते है,Nerve को??artery को??vein को?Tendon को??Muscle को??......)

3.डॉक्टर व नर्स की लापरवाही से मौत हुई है (सांप काटे हुए को पहले नीम हकीमो/झाड़ फूंक वालो के पास ले जाओ,जब मरने लगे तब हॉस्पिटल लेकर भागो,जब वो ही मरीज अस्पताल आकर मरे, तो डॉ. की लापरवाही)
-पूरी जिंदगी मरीज ने शराब पी ,अब लिवर खराब होकर मरा तो डॉ. की लापरवाही
-BP की दवाई नही खायेगा,उस से दिमाग की आर्टरी फट कर मरा तो dr की लापरवाही
-शुगर की दवाई नही खायेगा,उस से होने वाली कॉम्प्लिकेशन से मरा तो डॉ को दोष

#डॉक्टर_व_नर्स_भगवान_नही_है_लोग_इतनी_अपेक्षाएं_न_करे_की_वो_जादू_की_छड़ी_घुमाए_और_उसका_मरीज_सही_हो_जाये
#कुछ_जिम्मेदारी_मरीज_और_और_उनके_घर_वालो_की_भी_बनती_है

Address

Jogapur Mauaima Allahabad
Allahabad
212507

Telephone

+918858791060

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mother Child hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category