
20/09/2022
अलवर 20 सितम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीराम शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त स्टाफ समय पर चिकिस्सा संस्थान पर आये यह सुनिश्चित करें तथा जो अधिकारी कर्मचारी समय पर नहीं आ रहे है, उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली कि मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना में जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उनका रजिस्ट्रेशन करवाया जाना सुनिश्चित करें तथा इसकी 2 दिवस में पालना करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने चिकिस्सा संस्थानों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान देने एवं आमजन को विभाग की योजनाओं का पूरा लाभ मिले यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीराम शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकिस्सा अधिकारी प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान मौसमी बीमारी के प्रतिदिन बुखार के व्यक्तियों की ब्लड स्लाइड लेने के निर्देश दिए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों को मोटिवेशन करके इस योजना में पंजीकरण करवाने के कार्य को 2 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिये। एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम एवं माह के प्रत्येक मंगलवार को शक्ति दिवस के रूप में मनाये जाने की भी विस्तार से जानकारी ली एवं अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के पूरे प्रयास करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन के ड्यू लाभार्थियों को वैक्सीन करवाने हेतु डोर टू डोर विजिट में मोटिवेशन करने का कार्य करें एंव जिन लाभार्थियों के वेक्सीनेशन नहीं हुआ है उनको वेक्सीनेशन सेंटर पर भेजकर वेक्सीनेशन करवाने हेतु प्रेरित करने के निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंर्तगत योग्य दम्पतियों को फैमिली प्लानिंग की योजना की जानकारी दे तथा एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत 30 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिला पुरुष व्यक्तियों का स्क्रीन कार्य करने के निर्देश दिये। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सको के आपकी समस्याओं को लेकर चल रहे विवाद को भी बैठकर निपटाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि अच्छे माहौल में ही कार्य करना अच्छा रहता है। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से चिकित्सा संस्थानों के लिए भूमि आवंटन को लेकर भी विस्तार से चर्चा करते हुए समाधान करवाने के प्रयास किए गए। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेणी का निरीक्षण किया तथा ब्लॉक कार्यालय का बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए चिकित्सा सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के पूरे प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ीसवाईराम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ केसी मीणा को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले आमजन को चिकित्सा सुविधाओं का पूरा लाभ मिले इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। इस अवसर पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सत्यवीर सोनी एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एव चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित रहे।