17/11/2023
अलवर ग्रामीण के मेरे समस्त परिवार जनों और सम्मानित मतदाताओं, भाजपा से मेरा जुड़ाव वर्ष 2008 से लेकर वर्ष 2023 तक रहा | मैंने 2008 में पार्टी के टिकिट पर चुनाव लड़ा और हारने के उपरान्त भी पार्टी के प्रति अपनी सारी जिम्मेदारीयो का पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा से निर्वहन किया | 2013 एवं 2018 में भी टिकिट के लिये मेरी अनदेखी की गयी, परंतु मैंने कभी भी अपना मन मैला नहीं किया और सदैव पार्टी हित के लिये कार्य किया, आज जिस प्रकार से भाजपा ने टिकिट वितरण कर एक ऐसे विवादित चहरे को चुना , जिसका हमेशा पार्टी विरोधी गतिविधियों में नाम आता रहा है, उससे एक कर्मठ और ईमानदार कार्यकर्ता का मनोबल टूटना स्वाभाविक है, इसलिए आज मैं बिना किसी दबाव के अपनी स्वेच्छा से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान की कांग्रेस सरकार का पूर्ण समर्थन करता हूँ | मेरा आप सब से विनम्र अनुरोध है कि अपने विवेक से प्रगति, खुशहाली और सद्भावना को चुनें , बढ़ चढ़ कर मतदान करे और अलवर ग्रामीण से कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाएं | आप सब के प्रेम, सम्मान और अपनत्व का मै सदैव आभारी रहूंगा | धन्यवाद 🙏🙏