
25/06/2025
जसप्रीत बुमराह 83 रन देकर 5 विकेट और पूरी गेंदबाजी टीम 356 रन देकर 5 विकेट। भारतीय टीम के साथ बोर्डर गवास्कर ट्रॉफी 2024-25 वाली कहानी इंग्लैंड में भी जारी है। बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह के इंजर्ड होने पर भी नहीं जागी, इंजर्ड की वजह से बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे थे।