09/05/2025
*एक बार फिर हम आपसे देशभक्ति की अपील करते हैं l कृपया इस संदेश को यथासंभव व्यापक रूप से साझा करें। आइए हम एक साथ रहें, पहले से कहीं अधिक मजबूत हों और जहां भी अपने फौजी भाई को रक्त की जरूरत हो तो रक्तदान करने को तत्पर रहे , उनके परिवार को कोई भी परेशानी हो तो आप उनकी निस्वार्थ भाव से मदद करें, ये मुल्क अपना है किसी ने नाच गाने से हमें आजादी नहीं दी है इसके लिए हमने कितने ही बहादुर वीरों ने बलिदान दिया है , अगर आज अपने वतन को आप जैसे वीरों की जरूरत है, जवान तो अपना काम कर ही रहे हैं हमें भी कुछ जिम्मेदारी निभानी चाहिए जैसे रक्तदानी भाई अपनी देशभक्ति वक्त पर रक्त देकर करेंगे, डॉ अपनी देशभक्ति दिखाते हुए निस्वार्थ जवानों को सेवा देंगे, शिक्षक जगत पूरे आवाम के बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाएंगे और नवजवानों को गली गली नुक्कड़ नाटक के जरिए देश के प्रति ओज भरेंगे आप पर तो पूरा मुल्क आधारित ही है इसलिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी आप निभाए, व्यापारी और बिजनेसमैन देश को डोनेशन दे सरकार के हाथ मजबूत करें, मेरे विचार से अब अपने वतन को हर चीज की आवश्यकता है तो आप जो भी डोनेशन सरकार को करना चाहिए, अपने मुल्क से ज्यादा कीमती तो अपने यहां कुछ भी नहीं है, हिंदुस्तान की आवाम के प्रत्येक नगारिक का कर्तव्य है कि वो जिस तरह से भी मुल्क की सहायता कर सकते हैं तो करें जरूर, अब इंटरनेट पर युद्ध की जरूरत नहीं है अब धरातल पर खड़े हो कर देशहित में में समर्पित होने की जरूरत है, अप पूरा वतन ये याद रखे कि बॉर्डर पर किसी का कोई मजहब नहीं पूछेगा न धर्म पूछेगा न जात बिरादरी पूछेगा इसलिए आप हिन्दवासी से अनुरोध है कि आप इन अवगुणों को भूलकर सभी एक साथ एक मिशन एक आवाज बनकर टूट पड़ो उस आतंकिस्तान पर, एक हिन्दवासी होने का समय आ गया है आप सभी एक होकर एक मिशन बनाकर लड़ाई लड़ो, नहीं तो विभीषण की तरह कलंकित कहलाए जाओगे, मेरा यहां समझाने का अर्थ है कि देश को जैसी भी जरूरत है आप वतन के साथ मददगार बने रहो, सरकार के साथ हाथ से हाथ मिलाकर उनको मजबूत करे 🙏, आप जैसी भी मदद कर सकते हैं तो जरूर मदद करें
*सत्य और स्वालम्बन पर आधारित हमारी हज़ारो वर्षों की संस्कृति में हमारे पूर्वजों ने भी असंख्य युद्ध्य जीते है !*
*करोना काल में हम सब एक थे और यही एकता के कारण हम सबसे तीव्र विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था बन सके है याद रखें*
*स्वच्छ आवाम- सिंदूरी आवाम- सुरक्षित आवाम *
*भारत माता की जय वन्दे मातरम*
*drx उम्मेद सिंह
Drx रवींदर कुमार
मानवता एक मिशन
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
*आपका रक्तमित्र
उम्मेद सिंह