
19/07/2025
"प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 18 जुलाई 2025
स्थान: अलवर
होपवेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स का सत्रहवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
होपवेल ग्रुप का सत्रहवां स्थापना दिवस आज संस्थान परिसर में अत्यंत उत्साह और सामाजिक सरोकार की भावना के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर प्लांटेशन ड्राइव एवं मेगा ब्लड डोनेशन कैंप जैसे जनहितैषी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न फलदार पौधों का रोपण किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना रहा।
वहीं ब्लड डोनेशन कैंप में होपवेल ग्रुप के छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शिविर में 72 यूनिट एकत्रित की गई।
इस रक्तदान शिविर के कोऑर्डिनेटर श्री सुरेश सिंह जी रहे, जो होपवेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के प्राचार्य भी हैं। उनके साथ उप-प्राचार्य श्री ताराचंद सैनी, योगेश जी, ललित जी तथा समस्त स्टाफ का आयोजन में विशेष सहयोग रहा।
इस पुनीत प्रयास में रोटरी चैरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम—डॉ. मधुकर जी, कुमुद गुप्ता एवं अन्य सदस्यों—ने अपनी उपस्थिति एवं सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।
रोटरी चैरिटेबल प्रान्यास संस्थान की ओर से श्री सुरेश गुप्ता, दीपकमल अरोड़ा, कुमार आहूजा, ललित कुमार, बी. डी. अग्रवाल, मुकुंद गुप्ता, एवं अशोक कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उनका अमूल्य सहयोग रहा।
ग्रुप के डायरेक्टर विकास गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर होपवेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के ट्रस्टीगण—श्री रमेशचंद्र अग्रवाल, श्रीमती सुमन अग्रवाल, मिथिलेश गुप्ता, विवेक गुप्ता, पूजा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, अमन अग्रवाल एवं ऋतिका अग्रवाल—की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को गौरवान्वित किया।