
29/09/2023
*Bl⭕⭕d Donation*
*भाइयों, आप सभी को जानकर बहुत प्रसन्नता होगी कि जिस दिन का आप सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है ...यानी हमारे रक्तदान शिविर का, वह 8 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक मानव सेवा संघ,नजदीक बस स्टैंड,करनाल में लगाया जाएगा |*
*यह शिविर ...*
*अग्रकुल सेवा संस्था, एच डी एफ सी बैंक लिमिटेड,मानव सेवा संघ,करनाल केमिस्ट एसोसिएशन एवम जिला रेडक्रोस सोसाइटी के सहयोग से लगाया जाएगा |*
*कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज,करनाल व PGI रोहतक की टीमें रक्त एकत्रित करेंगी*
*मेडिकल कॉलेज व सरकारी अस्पताल में दाखिल सभी मरीजों को वहां से फ्री में रक्त मिलता है| जानकारी के अनुसार वहां पर "थैलेसीमिया" से पीड़ित लगभग 80 बच्चे आते हैं जिंहें बिल्कुल फ्री में रक्त उपलब्ध कराया जाता है | आने वाले दिनों में इन बच्चों व अन्य मरीजों को रक्त की कमी ना हो, इसके लिए हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सभी मिलकर प्रयास करें |*
*हम सभी खुद भी रक्तदान करें तथा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इसके लिए प्रेरित करें❗ रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी भी नहीं आती❗इस से जहां हम किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाने में सहायता करते हैं, वही नियमित रक्तदाता को भी बहुत सी बड़ी-बड़ी निम्नलिखित बीमारियों :*
*हाई ब्लड प्रेशर,*
*दिल का दौरा,*
*अधरंग*
*चर्म रोग*
*आदि से भी छुटकारा मिलता है ❗*कोरोना वैक्सीन लगने के 14 दिनों बाद रक्तदान कर सकते है जी!*
*💁🏻♂ आप से निवेदन है कि आने वाली 8 अक्टूबर को सभी बढ़ चढ़ कर रक्त दान करें❗*
*💁🏻♂ज्यादा से ज्यादा रक्तदान के लिये आप सभी से निवेदन है कि आप इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा ग्रुपों तक पहुंचाने की कृपा करे! ❗*
*🙏🏽धन्यवाद*
*कपिल किशोर*
*शिविर संयोजक* *98124 40344*
*🛑रक्तदान महादान🛑*