17/11/2024
*नारी कल्याण पाक*** शेयर जरूर करें
औरतों की हर प्रकार की समस्या के लिए रामबाण उपाय औरतों में सफेद पानी जाना बच्चा होने के बाद दूध ना उतरना
गर्भाशा कमजोर होना शरीर कमजोर होना शरीर सुख जाना
शरीर में किसी भी कारण से उष्णता बढने पर पसीना निकलता है या रक्त स्राव होता है यह उष्णता पित्त कुपित रहने से भी बढ़ सकती है जिसका कारण पित्त कुपित करने वाले आहार का अति सेवन करना होता है या बाहरि उष्णता का अति संयोग और प्रभाव होना होता है जैसे तेज आंच से दुध उफन कर बर्तन से बाहर आ जाता है वैसे ही पित के सतत और अति प्रभाव से रक्त पार पित का प्रभाव हो जाता है जिससे रक्त पित्त की स्थिति बन जाती है और नाक ,गुदा, या योनि मार्ग से रक्त स्राव होने लगता है स्त्रियों को रक्त प्रदर् रोग होने का एक कारण यह रक्त पित्त की स्थिति निर्मित होना होता है इस दोष को दूर करने वाले एक अति शीतल योग '' नारी कल्याण पाक का परिच्य प्रस्तुत है!
घटक द्रव्य - हरि दुब की जड, निल कमल, कमल की केशर, मजीट, एलुआ या नेत्रबला, मूरवा, लोध्र , नगर मोथा, रक्त चंदन, पदमकाशट, मुन्नका, मूलहटी, हरड , गमभरी कि छाल और सफेद चंदन गाय का घी बकरी का दुध , चावल का धोवन !
निर्माण विधि - सब दवाएं 15-15 ग्राम लेकर पानी के साथ खूब अच्छी तरह पीस कर महीन लुगदी ( कालक) बना लें! गाय का घी एक किलो, बकरी का दुध व चावल का धोवन 4-4 लीटर मिला कर यह लुगदी भी इसी में मिला दें और मंदी आंच पर पका यथा विधि घृत सीद्ध करें यनानी इतनी देर तक उबाले कि दुध व चावल का धोवन जल जाए शिर्फ घृत (घी) बचे! यह नारी कल्याण घृत है!
मात्रा और सेवन विधि - एक से 2 चम्मच सुबह ,व शाम को दूध से
यह सभी आयुर्वैदिक स्टोर पर बना बनाया भी मिल जाता है
लाभ - नोट - अगर आप ये दवाई बनाने में असमर्थ है तो आप हमसे बनी बनीयी भी मंगवा सकते हैं 7206283295
इस रोग से बहुत लोग पीड़ित है किरपा करके आप इस संदेश को हर व्हाट्सएप और टेलिग्राम में भेजे