krishan_kumar_dawer

krishan_kumar_dawer Ayurveda medicine owner

01/12/2024

#सन्तानहीनता गृहस्थजीवन का अभिशाप !
फरुखाबाद जनपद में एक उपनगर है राजेपुर
वहाॅं के श्री रमेश तिवारी
१८ सालों से संतानहीनता
से पीड़ित थे । कोई उपाय बाकी नहीं रखा । डाक्टरों वैद्यों मांत्रिको-तांत्रिको ज्योतिषियों में लाखों रुपये चले गये ।
फिर किसी ने मेरे विषय में बताया ।वस्तुत: मैं प्रचार नहीं करता विना प्रचार के ही अति व्यस्तता
रहती है ।
वन्ध्या या वन्ध्य होना पूर्व कृत दुष्कृत्यों का परिणाम
है ।
आज एक मामला आया इसलिये लिख रहा हूॅ़ं ।
तिवारी जी की पत्नी के ६ महीने में गर्भस्थिति बनी
विना आपरेशन स्वस्थ सुन्दर कन्या का जन्म हुआ ।फिर पुत्र भी ।
आज लखनऊ का केस आया । १५ साल शादी को हुये । ऐसे बहुत मामले आते हैं ।
कार्य शुरू किया है ।
३ महीने में गर्भस्थिति बनेगी ।

072062 83295

21/11/2024

आज ओर कल अपने बच्चों को स्वर्ण प्राशन जरुर दे 0 से 16 साल तक

जिनको भी सोरायसिस की प्रॉब्लम है चार ग्राम कुटकी और चार ग्राम चिरायता सांयकाल किसी काच के ग्लास में भिगोएं और दूसरे दिन ...
17/11/2024

जिनको भी सोरायसिस की प्रॉब्लम है
चार ग्राम कुटकी
और चार ग्राम चिरायता

सांयकाल किसी काच के ग्लास में भिगोएं

और दूसरे दिन सुबह खाली पेट इस पानी को छान कर पी लें,

और उसी सामग्री में फिर से पानी डाल कर अगले दिन पिएं,

यह सामग्री तीन दिन काम आयेगी, उसके बाद फिर से चार चार ग्राम लेनी है। एक माह लें,

परहेज थोड़ा कठिन है, खटाई, नमक, गुड़,तेल, तली भुनी चीजें।

एक माह लें और फिर बंद कर दें, लेकिन परहेज जितने दिन दवा ली है उससे दोगुना दिन रखना है।

अगर एक माह में भी असर न हो तो ,एक माह का गैप दे कर दुबारा लें। लगातार एक माह से ज्यादा नहीं लेनी है, गैप जरूरी है।

सोराइसिस बहुत कठिन रोग है इससे लाभ होगा, इससे और भी अनेक लाभ है।
Ranbir Singh Bhati ji

किसी समस्या के लिए ओर s*x से जुड़ी समस्याओं के लिए संपर्क करे

072062 83295

*नारी कल्याण पाक***  शेयर जरूर करेंऔरतों की हर प्रकार की समस्या के लिए रामबाण उपाय औरतों में सफेद पानी जाना बच्चा होने क...
17/11/2024

*नारी कल्याण पाक*** शेयर जरूर करें
औरतों की हर प्रकार की समस्या के लिए रामबाण उपाय औरतों में सफेद पानी जाना बच्चा होने के बाद दूध ना उतरना
गर्भाशा कमजोर होना शरीर कमजोर होना शरीर सुख जाना

शरीर में किसी भी कारण से उष्णता बढने पर पसीना निकलता है या रक्त स्राव होता है यह उष्णता पित्त कुपित रहने से भी बढ़ सकती है जिसका कारण पित्त कुपित करने वाले आहार का अति सेवन करना होता है या बाहरि उष्णता का अति संयोग और प्रभाव होना होता है जैसे तेज आंच से दुध उफन कर बर्तन से बाहर आ जाता है वैसे ही पित के सतत और अति प्रभाव से रक्त पार पित का प्रभाव हो जाता है जिससे रक्त पित्त की स्थिति बन जाती है और नाक ,गुदा, या योनि मार्ग से रक्त स्राव होने लगता है स्त्रियों को रक्त प्रदर् रोग होने का एक कारण यह रक्त पित्त की स्थिति निर्मित होना होता है इस दोष को दूर करने वाले एक अति शीतल योग '' नारी कल्याण पाक का परिच्य प्रस्तुत है!

घटक द्रव्य - हरि दुब की जड, निल कमल, कमल की केशर, मजीट, एलुआ या नेत्रबला, मूरवा, लोध्र , नगर मोथा, रक्त चंदन, पदमकाशट, मुन्नका, मूलहटी, हरड , गमभरी कि छाल और सफेद चंदन गाय का घी बकरी का दुध , चावल का धोवन !

निर्माण विधि - सब दवाएं 15-15 ग्राम लेकर पानी के साथ खूब अच्छी तरह पीस कर महीन लुगदी ( कालक) बना लें! गाय का घी एक किलो, बकरी का दुध व चावल का धोवन 4-4 लीटर मिला कर यह लुगदी भी इसी में मिला दें और मंदी आंच पर पका यथा विधि घृत सीद्ध करें यनानी इतनी देर तक उबाले कि दुध व चावल का धोवन जल जाए शिर्फ घृत (घी) बचे! यह नारी कल्याण घृत है!

मात्रा और सेवन विधि - एक से 2 चम्मच सुबह ,व शाम को दूध से
यह सभी आयुर्वैदिक स्टोर पर बना बनाया भी मिल जाता है

लाभ - नोट - अगर आप ये दवाई बनाने में असमर्थ है तो आप हमसे बनी बनीयी भी मंगवा सकते हैं 7206283295

इस रोग से बहुत लोग पीड़ित है किरपा करके आप इस संदेश को हर व्हाट्सएप और टेलिग्राम में भेजे

  ka istemal aaj hi Karenहर उम्र में बेहतरीन असरदारचाहे आप शुगर का मरीज हैं चाहे बहुत ज्यादा बड़ी उम्र है नई शादी होने व...
17/11/2024

ka istemal aaj hi Karen
हर उम्र में बेहतरीन असरदार
चाहे आप शुगर का मरीज हैं चाहे बहुत ज्यादा बड़ी उम्र है नई शादी होने वाली है हर किसी के लिए बेहतरीन रिजल्ट 7206283295

16/11/2024

जिनको भी मिर्गी हो
सारस्वतारिष्ट और अश्वगंधारिष्ट 4-4 चम्मच
नाक में देशी गाय के घी की 2-2 बुँदे डाले
अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे

एक विवाहित स्त्री जो आपको आकर्षक और सुंदर लगती हैं 😊याद रखिए कि उसकी सुंदरता भले ही जन्मजात हो लेकिन उस सौंदर्य को बरकरा...
16/11/2024

एक विवाहित स्त्री जो आपको आकर्षक और सुंदर लगती हैं 😊

याद रखिए कि उसकी सुंदरता भले ही जन्मजात हो लेकिन उस सौंदर्य को बरकरार रखने में एक पुरूष का प्रेम और समर्पण होता है...

पुरूष जो खुद भूल जाते है कई बार शेव करवाना हेयर कट...

याद रखते हैं त्यौहारों पर स्त्री के लिए की उसे कुछ चाहिए तो नहीं नई साड़ी, चूड़ियां, श्रृंगार...

वो एडजस्ट कर लेते हैं अपने लिए पर सदैव ये चाहते हैं कि उनकी पत्नी जब घर परिवार के साथ खड़ी हो तो लोगों को उनकी किस्मत पर रश्क हो...

गौर से देखिएगा कभी उन स्त्रियों का चेहरा जिनके विवाह सफल नहीं हुए या पति जल्दी चले गए ..

आपको एहमियत समझ में आ जाएगी एक स्त्री के जीवन में पुरूष के क्या मायने हैं 😊

शारीरिक रूप से स्त्री एक नहीं हजारों पुरुषों की प्रेमिका हो सकती हैं लेकिन..

उसे सर का ताज गृह लक्ष्मी अपना मान ये हर कोई नहीं बना सकता है उसे मानसिक रूप से हर पुरूष नही संभाल सकता है...

भले वो परिवार की धुरी है पर उसे भी एक समतल स्थान चाहिए स्वछंद होकर घूमने के लिए 😊

याद रखिए जब आप कहते है कि एक विवाहिता की उम्र देख कर नहीं लगता कि वो शादीशुदा है या बच्चों की मां है तो उसमें सबसे बड़ा योगदान उस पुरूष का होता है जो किसी की घर की राजकुमारी को अपने घर की रानी बनाकर रखता है...

पिता के बाद पति ही होते हैं जो पत्नियों के लिए हमेशा अमीर होते है ❤️

किसी भी प्रकार के दर्द में लाभदायकअयुर्वेदिक योगचद्रप्रभा वटीयोगराज गूगल वटीसिंहनाद गूगल वटीलाभ :गठिया, यूरिक एसिड, कोले...
16/11/2024

किसी भी प्रकार के दर्द में लाभदायक
अयुर्वेदिक योग

चद्रप्रभा वटी
योगराज गूगल वटी
सिंहनाद गूगल वटी

लाभ :गठिया, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल, घुटनों
के दर्द, शरीर दर्द, पुराने जोड़ो के दर्द में लाभदायक।

सुबह शाम खाने से 30 मिनट बाद ताजे पानी से सेवन कर 200 ग्राम दूध ले।
यूरिक एसिड में दूध न ले।

अपनी सभी स्वास्थ्य समस्या के लिए हमसे कंसर्ट करें

सेक्सुअल प्रॉब्लम जिसका हल आपको कभी ना मिल पाया हो हमसे संपर्क करें

7206283295

15/11/2024
14/11/2024

आजकल कफ की प्रॉब्लम बहुत ज्यादा है
छाती में बहुत ज्यादा कफ रहता है गले में कफ भरा रहता है

पंसारी के पास जाओ

और 100 ग्राम अपामार्ग
जिसे चिरचिटा भी कहते हैं

पंजाबी में इसको पुटकंडा कहते हैं उसके बीज लेकर के तवे पर जला लो और

एकदम राख कर लो एक चुटकी रख शहद में सुबह और एक शाम को चटना चालू करो

बहुत ही शानदार रिजल्ट मिलेगा

14/11/2024

आंतों में खुशकी है
20से 25 दिन लगातार दूध के अंदर
आधा-आधा चम्मच बादाम रोगन
डालकर पिलाओ
बहुत ही शानदार परिणाम मिलेंगे

  ka istemal aaj hi Karenहर उम्र में बेहतरीन असरदारचाहे आप शुगर का मरीज हैं चाहे बहुत ज्यादा बड़ी उम्र है नई शादी होने व...
13/11/2024

ka istemal aaj hi Karen
हर उम्र में बेहतरीन असरदार
चाहे आप शुगर का मरीज हैं चाहे बहुत ज्यादा बड़ी उम्र है नई शादी होने वाली है हर किसी के लिए बेहतरीन रिजल्ट 072062 83295

Address

Ambala

Opening Hours

Monday 11am - 5pm
Tuesday 11am - 5pm
Wednesday 11am - 5pm
Thursday 11am - 5pm
Friday 11am - 5pm
Saturday 11am - 5pm
Sunday 11am - 5pm

Telephone

+917206283295

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when krishan_kumar_dawer posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share