02/01/2026
जिनके घर में बहुत सारे लोगों का आना जाना लगा रहता है, जिनका अभी तक नाम नहीं हो पाया है, जो बहुत टैलेंटेड हैं, फिर भी गुमनामी की जिंदगी बिता रहे हैं, उनके लिए यह उपाय है, धन तेरस, दिवाली या फिर किसी भी शुभ दिन अपने घर में शो पीस लेकर आते हो, इसका काम दिखावे का ही होता है, परंतु दिखावे में बहुत ताकत है, जिसे देखकर लोग निहारते रह जाएं, उसका अपना ही वजूद होता है, अपना ही ओरा होता है, आपके घर में शुक्र ऐसी ही चीजों का कारक है, अगर शुक्र के साथ सूर्य हो कुंडली में तो घर के पूर्व दिशा में फटिक के शिवलिंग स्थापित करो, प्रतिदिन इसे नमस्कार करके ही घर से निकला शुक्र के साथ चंद्रमा है तो एक ऐसी सीनरी जिसमें इलेक्ट्रिक चंद्रमा और तारे बिजली से चमकते हो, उत्तर दिशा में स्थापित करो, शुक्र के साथ मंगल है तो एक ऐसी फोटो लेकर आओ जिसमें हिंसक जानवर और उसके शिकार की आपस में प्रीति हो, जैसे शेर और हिरण को एक साथ प्रेम से रहते हुए दर्शाया गया हो, शुक्र के साथ बुध हो तो दो स्त्री या फिर दो पुरुष वाली कोई भी मूर्ति दक्षिण पूर्व में स्थापित करो, शुक्र के साथ यदि बृहस्पति है तो एक ऐसी कलाकृति जिसमें साधु के हाथों में सोने का कमंडल हो, वो ईशान कोण में स्थापित करो, शुक्र साधु के रूप में है और बृहस्पति स्वर्ण के रूप में एक साथ देवताओं की दिशा में कमाल करेंगे शुक्र के साथ शनि हो तो कोई टेक्निकल कलाकृति जैसे चरखा या फिर तबला उत्तर दिशा में स्थापित करो शुक्र के साथ यदि राहु हो तो नृत्य करते किसी देवता की कलाकृति जैसे नटराज इसे दक्षिण दिशा में स्थापित करो शुक्र के साथ यदि केतु हो तो नारद जी की मूर्ति उत्तर दिशा में स्थापित करो ध्यान ही खींचना है और यकीन मानो यह कलाकृतियां आपके जीवन में नई ऊर्जा को और यशमान समृद्धि को लेकर आएगी