
06/09/2023
आघात (Stroke)
दिमाग के एक भाग को जब खून अथवा ऑक्सीजन की पूर्ति नहीं हो पाती है , तो वह काम करना बंद कर देता है। ऐसी दशा में, शरीर का वह हिस्सा जो दिमाग के क्षतिग्रस्त हिस्से द्वारा कंट्रोल होता था, वह कमज़ोर पड़ जाता है। इस स्थिति को हम साधारण भाषा में आघात अथवा लकवा कहते हैं।
दिमाग का एक बड़ा हिस्सा आंख एवं नज़र को नियंत्रित करता है। एक शोध के अनुसार, आघात के लगभग 92% मरीजों में नज़र, किसी न किसी प्रकार से प्रभावित होती है।
एक आंख को बंद करके देखना, गर्दन को एक तरफ घुमा कर देखना, ये सभी दृष्टि दोष के परोक्ष लक्षण हैं।
कई बार, बिना किसी लक्षण या समस्या के भी दृष्टि दोष मौज़ूद हो सकता है।
आंखों की कुछ सामान्य जांच से दृष्टि दोष का आंकलन किया जा सकता है, और उसके सुधार की दिशा में बढ़ा जा सकता है।
स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें।