04/12/2025
आमतौर पर जन्म के बाद नवजात शिशुओं के स्तनों में हल्की सूजन या फुलाव देखा जा सकता है, जो सामान्य है और कुछ दिनों में अपने-आप ठीक हो जाता है। लेकिन यदि यह सूजन लंबे समय तक बनी रहे, बहुत अधिक बढ़ जाए या किसी प्रकार की असामान्यता दिखाई दे, तो तुरंत अनुभवी शिशु रोग विशेषज्ञ से जाँच कराना आवश्यक है। समय पर किया गया सही उपचार आपके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है।
उचित परामर्श एवं उपचार के लिए संपर्क करें –
डॉ. अंकित पवार, शिशु एवं बाल्य रोग विशेषज्ञ
श्री महावीर हॉस्पिटल: 6263080332, 9826437783